Year Ender 2023: इन फिल्मों के सीक्वल ने इस साल जमकर काटा गदर, लिस्ट में शामिल ये मूवीज?
Bollywood Sequels In 2023 साल 2023 बॉलीवुड की कई सफल फिल्मों के लिए शुमार है। दूसरी तरफ इस साल की फिल्में ऐसी रहीं जिनके सीक्वल ने बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार कमाई की। ऐसे में इस लेख में हम आपको उन मूवीज के नाम बताने जा रहे हैं जिनके सीक्वल ने 2023 में फैंस को जमकर एंटरटेन किया और सफलता हासिल की।
By Ashish RajendraEdited By: Ashish RajendraUpdated: Fri, 22 Dec 2023 06:44 PM (IST)
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Bollywood Movies Sequels in 2023: इस साल हिंदी सिनेमा की कई बड़ी फिल्में सिनेमाघरों में रिलीज हुईं और धमाकेदार कारोबार किया। इन मूवीज में कुछ फिल्में ऐसी रहीं, जिनके सीक्वल ने अपार सफलता हासिल करते हुए बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्डतोड़ कमाई की।
ऐसे में में 2023 खत्म होने के कगार पर है और इससे पहले हम इस साल की सीक्वल फिल्मों के नाम पर चर्चा करेंगे, जिन्होंने बडे़ पर्दे पर दर्शकों का जमकर मनोरंजन किया।
गदर 2 (Gadar 2)
इस साल में सीक्वल फिल्म की शुरुआत हिंदी सिनेमा के दिग्गज कलाकार सनी देओल की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'गदर 2' से हुई। डायरेक्टर अनिल शर्मा के निर्देशन में बनी इस फिल्म को ऑडियंस की तरफ जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला। आलम ये रहा है कि 22 साल बाद सनी देओल ने एक बार फिर से बॉक्स ऑफिस पर गदर मचा दिया और गदर 2 मेगा ब्लॉकबस्टर साबित हुई।बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के अनुसार सनी देओल और अमीषा पटेल की इस मूवी का लाइफटाइम बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 525 करोड़ रहा। इतना ही नहीं ये फिल्म सनी देओल के फिल्मी करियर की सबसे अधिक कमाई करने वाली एकमात्र फिल्म बनी।
ओह माय गॉड (Oh My God 2)
साल 2012 में अक्षय कुमार और परेश रावल की पॉपुलर फिल्म 'ओह माय गॉड' आई थी, जिसने दर्शकों का दिल जीता। 11 साल बाद इस मूवी का पार्ट 2 यानी 'ओह माय गॉड 2' सिनेमाघरों में रिलीज हुआ। इस बार अक्षय के साथ एक्टर पंकज त्रिपाठी नजर आए।
सोशल ड्रामा फिल्म के आधार पर ओएमजी 2 ने फैंस को खास मैसेज पहुंचाते बंपर सक्सेस हासिल की और 'गदर 2' के बाद अक्षय कुमार की ये फिल्म सीक्वल के हिसाब से सफल रही है। कमाई के मामले में इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर नेट 150 करोड़ का कलेक्शन किया।