Entertainment Top News 8th February: यामी गौतम जल्द बनने वाली हैं मां, लव स्टोरियां का रिलीज हुआ ट्रेलर
Entertainment Top News 8th February बॉलीवुड के गलियारों से हाल ही में एक बड़ी खुशखबरी सामने आई है। यामी गौतम शादी के तीन साल बाद अपने पहले बच्चे का स्वागत करने के लिए बिल्कुल तैयार हैं। हाल ही में एक्ट्रेस ने अपनी प्रेग्नेंसी की खबर को कंफर्म किया है। इसके अलावा करण जौहर के प्रोडक्शन में बनी वेब सीरीज लव स्टोरियां का ट्रेलर रिलीज हुआ यहां पर पढ़ें टॉप न्यूज।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Entertainment Top News 8th February: यामी गौतम अपने फैंस के लिए डबल खुशियां लेकर आई हैं। उनकी फिल्म आर्टिकल 370 का जहां हाल ही में ट्रेलर लॉन्च हुआ, तो वहीं इस खास मौके पर उन्होंने अपने फैंस को एक ऐसी खुशखबरी सुनाई, जिसके बाद एक्ट्रेस को लगातार बधाई मिल रही हैं।
हाल ही में यामी गौतम ने अपनी फिल्म के ट्रेलर लॉन्च के मौके पर अपनी प्रेग्नेंसी की खबर को कन्फर्म किया है। इसके अलावा करण जौहर एक और वेब सीरीज के साथ ओटीटी प्लेटफॉर्म पर लौट रहे हैं।
हाल ही में उनकी वेब सीरीज 'लव स्टोरियां' का ट्रेलर रिलीज किया गया है, जिसमें छह अलग-अलग प्यार की कहानी देखने को मिलेगी। मनोरंजन की दुनिया में सुबह से और क्या कुछ खास रहा है, यहां पर पढ़ें एंटरटेनमेंट की पांच बड़ी खबरें।
यामी गौतम इस महीने देंगी पहले बेबी को जन्म
अपनी फिल्म के साथ-साथ यामी गौतम ने अपनी निजी जिंदगी से जुड़ी एक बड़ी खुशी फैंस के साथ बांटी है। आदित्य घर जल्द ही बच्चे की किलकारियां गूंजने वाली है। हाल ही में यामी गौतम ने आर्टिकल 370 के ट्रेलर लॉन्च पर अपनी प्रेग्नेंसी की न्यूज को कन्फर्म किया है। यहां पर पढ़ें पूरी खबर...
लव स्टोरियां का ट्रेलर हुआ रिलीज
अमेजन प्राइम वीडियो वेलेंटाइन डे के मौके पर एक बेहद दिलचस्प सीरीज लेकर आ रहा है, जिसका शीर्षक है लव स्टोरियां। छह एपिसोड्स की इस सीरीज की खासियत यह है कि इसमें रियल लाइफ की प्रेम कहानियां दिखाई जाएंगी। फिल्मों में तो अक्सर देखते हैं कि नायक, नायिका को पाने के लिए कितनी कोशिश करता है। यहां पर पढ़ें पूरी खबर...
रामायण की शूटिंग से पहले रणबीर के आगे बड़ी चुनौती
रणबीर कपूर बीते समय से फिल्म रामायण को लेकर लगातार सुर्खियां बटोर रहे हैं। एनिमल की अपार सफलता के बाद रणबीर इस फिल्म में भगवान राम का किरदार अदा करते हुए नजर आएंगे। खबर है कि महाकाव्य पर आधारित डायरेक्टर नितेश तिवारी की इस फिल्म के लिए बतौर कलाकार रणबीर कपूर को काफी चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है। यहां पर पढ़ें पूरी खबर...
विक्की कौशल शूटिंग के दौरान हुए घायल
बॉलीवुड अभिनेता विक्की कौशल को हाल ही में इंजरी हुई है। रिपोर्ट्स के मुताबिक विक्की कौशल फिल्म के सेट पर एक्शन सीक्वेंस की शूटिंग करते हुए घायल हो गए। लव एंड वॉर एक्टर के सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो ने फैंस की चिंता बढ़ा दी। वीडियो देखकर फैंस भी उनके जल्द से जल्द ठीक होने की कामना कर रहे हैं। यहां पर पढ़ें पूरी खबर...
आर्टिकल 370 का धमाकेदार ट्रेलर रिलीज
धरती का स्वर्ग कहे जाने वाले कश्मीर से धारा 370 को हटाने जाने की कहानी को फिल्म आर्टिकल 370 में दर्शाया जाएगा। इस मूवी में यामी गौतम लीड रोल में मौजूद हैं। इस बीच आर्टिकल 370 का लेटेस्ट ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है, जिसमें सेक्शन 370 से घाटी को आतंकवाद से आजादी और यामी गौतम के शानदार एक्शन की झलक देखने को मिल रही है। यहां पर पढ़ें पूरी खबर...
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।