Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Entertainment Top News 30 Aug: पुष्पा 2 से अल्लू अर्जुन का लुक आउट, गदर 2 को लेकर रामदास आठवले ने की ये मांग

    Entertainment Top News 30 August 2023 गदर 2 का थिएटर्स में बोलबाल देखने को मिल रहा है। अब केंद्रीय मंत्री रामदास आठवले ने भी फिल्म को सपोर्ट किया है। गदर 2 के डायरेक्टर अनिल शर्मा ने ट्वीट शेयर कर फिल्म को यूनियन मिनिस्टर से मिले सपोर्ट की बात शेयर की है। इसके अलावा बुधवार को पुष्पा 2 से अल्लू अर्जुन का फर्स्ट का लुक जारी कर दिया गया है।

    By Vaishali ChandraEdited By: Vaishali ChandraUpdated: Wed, 30 Aug 2023 12:49 PM (IST)
    Hero Image
    Pushpa 2 Actor Sunny Deol Image From Twitter

    नई दिल्ली, जेएनएन। Entertainment Top News 30 August: गदर 2 की चर्चा के बीत अब फिल्म को यूनियन मिनिस्टर रामदास आठवले का सपोर्ट मिला है। उन्होंने फिल्म नेशनल अवॉर्ड देने और टैक्स फ्री करने की मांग की है। वहीं, पुष्पा 2 से अल्लू अर्जुन का फर्स्ट का लुक जारी कर दिया गया है। यहां पढ़ें मनोरंजन से जुड़ी आज की बड़ी खबरें...

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुष्पा 2 से सामने आया अल्लू अर्जुन का लुक

    अल्लू अर्जुन की पुष्पा 2 का दर्शक बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। हाल ही में एक्टर के बर्थडे पर फिल्म का टीजर जारी किया गया था। वहीं, अब 30 अगस्त को पुष्पा द रुल से अल्लू अर्जुन का फर्स्ट लुक जारी कर दिया गया है। सुकुमार के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म के साल 2024 में रिलीज होने की उम्मीद है। फिलहाल शूटिंग का काम जोरों-शोरों से चल रहा है। यहां पढ़ें पूरी खबर...

    गदर 2 को टैक्स फ्री करने की रामदास आठवले ने की मांग

    सनी देओल की फिल्म गदर 2 को थिएटर्स में खूब प्यार मिल रहा है। नॉर्थ इंडिया में तो फिल्म का बोलबाल देखने को मिल रहा है। इस बीच अब केंद्रीय मंत्री रामदास आठवले ने भी फिल्म को सपोर्ट किया है। गदर 2 के डायरेक्टर अनिल शर्मा ने ट्वीट शेयर कर फिल्म को यूनियन मिनिस्टर से मिले सपोर्ट की बात शेयर की है। उन्होंने बताया कि रामदास आठवले ने गदर 2 को सभी राज्यों में टैक्स फ्री करने की मांग की है। साथ ही गदर को नेशनल अवॉर्ड मिलने की इच्छा जाहिर की है। यहां पढ़ें पूरी खबर...

    'ड्रीम गर्ल 2' हुई 50 करोड़ क्लब में शामिल

    आयुष्मान खुराना की फिल्म ड्रीम गर्ल 2 वर्क डेज में भी अपना बिजनेस बरकरार रख रही है। फिल्म ने रिलीज के 5 दिनों में 50 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है। ड्रीम गर्ल 2 अपने एंटरटेनमेंट के डोज के साथ दर्शकों को थिएटर्स तक खींचकर ला रही है। फिल्म में आयुष्मान की करम और पूजा के किरदारों में एक्टिंग लोगों को पसंद आ रही है, जो फिल्म के बढ़ते बिजनेस में साफ दिख रहा है। अब फिल्म 50 करोड़ क्लब में शामिल हो गई है। यहां पढ़ें पूरी खबर...

    गदर 2 बड़ी 500 करोड़ के करीब

    तारा सिंह और सकीना के खुमार से लोग अभी निकलने को तैयार नहीं है। फिल्म के बिजनेस में भले गिरावट आई हो, लेकिन गदर 2 ने अभी घुटने नहीं टेके हैं। फिल्म फुल स्पीड में 500 करोड़ क्लब की ओर दौड़ लगा रही है। मंगलवार के कलेक्शन के साथ फिल्म ने 500 करोड़ की र एक और कदम बढ़ाया है। यहां पढ़ें पूरी खबर...

    शाह रुख संग झगड़े पर सनी देओल ने तोड़ी चुप्पी

    गदर 2 सनी देओल के लकी साबित हो रही है। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर तो छप्परफाड़ कमाई कर ही है। इस सनी देओल के अपने भी उनसे बीती बातें भुलाकर करीब आ रहे हैं। हाल ही में एक्टर बहनें एशा देओल और आहना देओल के साथ हंसते-खेलते नजर आए थे। वहीं, अब उनकी शाह रुख खान के साथ भी अनबन खत्म हो गई है। यहां पढ़ें पूरी खबर...