Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Entertainment Top News 29th January: पुष्पा 2 की उल्टी गिनती शुरू, मुनव्वर ने नाजिला संग रिश्ते पर तोड़ी चुप्पी

    Updated: Mon, 29 Jan 2024 12:59 PM (IST)

    Entertainment Top News 29th January बॉलीवुड के गलियारों में कोई हलचल न हो ऐसा भला कैसे हो सकता है। 29 जनवरी के दिन की शुरुआत भी कुछ ऐसी ही हुई। Munawar Faruqui ने बिग बॉस 17 से निकलते ही आयशा खान को आड़े हाथों लिया और नाजिला संग अपने रिश्ते पर बोले इसके अलावा पुष्पा 2 की रिलीज को लेकर मेकर्स ने नया अपडेट दिया। टॉप 5 न्यूज-

    Hero Image
    29 जनवरी की मनोरंजन की पांच बड़ी खबरें/ फोटो- Instagram

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Entertainment Top News 29th January: हर जगह इस वक्त बस बिग बॉस ही छाया हुआ है। सलमान खान का शो बिग बॉस सीजन 17 खत्म हो चुका है। इस सीजन की ट्रॉफी स्टैंड अप कॉमेडियन मुनव्वर फारुकी ने अपने नाम की है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बिग बॉस के घर से बाहर निकलने के बाद मुनव्वर फारुकी ने आयशा खान द्वारा उठाए गए सवालों पर खुलकर बात की, इसके साथ उन्होंने नाजिला संग अपने रिश्ते पर भी बात की। इसके अलावा अल्लू अर्जुन की पुष्पा-2 का फैंस को बड़ी ही बेसब्री से इंतजार है।

    हाल ही में मेकर्स ने बताया कि आज से इस फिल्म की रिलीज को बस अब कितने दिन बचे हुए हैं। मनोरंजन की दुनिया में सुबह से और क्या कुछ बड़ी हलचल रही, यहां पर पढ़ें टॉप 5 न्यूज।

    मुनव्वर ने बाहर निकलते ही नाजिला पर की बात 

    'बिग बॉस 17' के ग्रैंड फिनाले की ट्रॉफी मुनव्वर फारुकी ने अपने नाम कर ली है। इस बीच सोशल मीडिया पर मुनव्वर का वीडियो सामने आया है, जिसमें उन्होंने आयशा के साथ रिलेशन रखने को लेकर अपनी बात रखी है। कॉमेडियन ने कहा कि वह अक्सर ऐसे इंसान रहे हैं, जो चीजों को लेट गो करता है, इसके अलावा उन्होंने नाजिला संग अपने रिश्ते पर भी बात की है। यहां पर पढ़ें पूरी खबर...

    पुष्पा 2 की रिलीज को बस बचे हैं इतने दिन

    अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना की फिल्म 'पुष्पा-2' को लेकर फैंस एक लंबे समय से इंतजार कर रहे हैं। इस फिल्म का टीजर बीते साल अल्लू अर्जुन के जन्मदिन पर रिलीज किया गया था। अब हाल ही में मेकर्स ने फिल्म से जुड़ी एक बड़ी और अहम अपडेट शेयर करते हुए बताया है कि मूवी की रिलीज को बस अब से कितने दिन बचे हुए हैं। यहां पर पढ़ें पूरी खबर...

    फाइटर के आगे जमकर टिकी हुई है 'हनु मैन'

    ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फाइटर की दस्तक से कई बड़ी फिल्मों का बिजनेस बॉक्स ऑफिस पर डगमगा गया। हालांकि इस बीच भी तेलुगु फिल्म हनु मैन बॉक्स ऑफिस पर हार मानने के लिए बिल्कुल भी तैयार नहीं है। हनु मैन ने सिर्फ रीजनल भाषा में ही नहीं बल्कि रिलीज के 17वें दिन घरेलू बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई की। यहां पर पढ़ें पूरी खबर....

    हादसे का शिकार होते-होते बचे कार्तिक आर्यन

    बॉलीवुड अभिनेता कार्तिक आर्यन अपने फैंस से बेहद प्यार करते हैं और अक्सर उनके साथ तस्वीरें क्लिक करवाते नजर आ ही जाते हैं। फिर चाहे फैंस उनके घर के बाहर उनका इंतजार कर रहे हो।एक्टर कभी अपने फैंस का दिल ही तोड़ते हैं। इस बार भी कुछ ऐसा ही हुआ, लेकिन फैंस से एक मुलाकात के चक्कर में कार्तिक आर्यन बड़े हादसे का शिकार हो सकते थे। यहां पर पढ़ें पूरी खबर...

    अंकिता लोखंडे अपने बर्ताव के लिए हुईं ट्रोल

    बिग बॉस 17' का ग्रैंड फिनाले काफी शानदार और धमाकेदार रहा। विनर की घोषणा के बाद जब अंकिता शो से बाहर आईं, तो उनके चेहरे पर स्माइल नहीं दिखी। वहीं, मीडिया और फैंस की भीड़ से वह घिरी रहीं। अंकिता शो से बाहर आकर सीधा अपनी कार में चली गईं। यहां पर पढ़ें पूरी खबर...