Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Entertainment Top News 26 Aug: जवान के नए गाने का टीजर हुआ रिलीज, ड्रीम गर्ल 2 बनी आयुष्मान की सबसे बड़ी ओपनर

    By Vaishali ChandraEdited By: Vaishali Chandra
    Updated: Sat, 26 Aug 2023 06:52 PM (IST)

    Entertainment Top News 26 August 2023 एक्टर प्रभास की अगली फिल्म सालार का हाल ही में टीजर रिलीज किया गया। अब फैंस सालार के ट्रेलर का इंतजार कर रहे हैं। इस बीच अमेरिका में फिल्म की एडवांस बुकिंग स्टार्ट कर दी गई है और जवान को तगड़ी टक्कर दे रही है। यहां पढ़ें मनोरंजन से जुड़ी आज की बड़ी खबरें...

    Hero Image
    Entertainment Top News 26 August 2023, Instagram Images

    नई दिल्ली, जेएनएन। Entertainment Top News 26 August: शाह रुख खान की जवान का जबरदस्त प्रमोशन चल रहा है। इस बीच फिल्म का ट्रेलर रिलीज सबसे ज्यादा चर्चा में हैं। इस पर शनिवार को शाह रुख खान ने अपडेट दी और नए गाने का टीजर भी रिलीज किया। वहीं, आयुष्मान खुराना की फिल्म ड्रीम गर्ल 2 उनकी सबसे ज्यादा ओपनिंग करने वाली फिल्म बन गई है। यहां पढ़ें मनोरंजन से जुड़ी आज की बड़ी खबरें...

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जवान के नए गाने का टीजर हुआ जारी

    शाह रुख खान की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'जवान' बस कुछ ही दिनों में सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है। फैंस को मूवी के ट्रेलर का बेसब्री से इंतजार है, जो कुछ ही दिनों में रिलीज हो सकता है। इस बीच मेकर्स ने फिल्म के नए गाने का टीजर रिलीज किया है, जिसने 'जवान' देखने की फैंस की एक्साइटमेंट को दोगुना कर दिया है। यहां पढ़ें पूरी खबर...

    सालार की एडवांस बुकिंग पहुंची 3 करोड़ के पार

    साउथ सुपरस्टार प्रभास की अगली फिल्म सालार रिलीज की तैयारी कर रही है। फिल्म का हाल ही में टीजर रिलीज किया गया। अब फैंस सालार के ट्रेलर की राह देख रहे हैं। इस बीच विदेश में फिल्म की एडवांस बुकिंग शुरू कर दी गई है। सालार को रिलीज होने में अभी एक महीने का वक्त है। फिर भी मेकर्स ने दर्शकों के बीच एक्साइटमेंट को देखते हुए एडवांस बुकिंग के लिए अमेरिका में टिकट खिड़की खोल दी। अब उनका ये फैसला सही साबित हो रहा है, क्योंकि चंद दिनों में ही सालार ने लगभग 3 करोड़ रुपये के करीब टिकट बेच ली है। यहां पढ़ें पूरी खबर...

    'ड्रीम गर्ल 2' बनी आयुष्मान की सबसे बड़ी ओपनिंग फिल्म

    आयुष्मान खुराना हिंदी सिनेमा के वो कलाकार हैं, जो उन सामाजिक मुद्दों पर फिल्में करने के लिए जाने जाते हैं, जिन पर लोग ज्यादा बातें करना नहीं चाहते हैं, फिर चाहें वो 'शुभ मंगल सावधान सीरीज, विक्की डोनर, बधाई हो और बाला' जैसी फिल्में क्यों न हो। शुक्रवार को इनकी लेटेस्ट मूवी ‘ड्रीम गर्ल 2’ सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। रिलीज के पहले दिन आयुष्मान खुराना की इस फिल्म को जबरदस्त ओपनिंग मिली है। ऐसे में इस लेख में जानते हैं कि एक्टर की वो कौन सी फिल्में हैं, जिन्होंने पहले दिन शानदार कलेक्शन किया है। यहां पढ़ें पूरी खबर...

    सलमान खान ने बॉलीवुड में पूरे किए 35 साल

    सलमान खान बॉलीवुड के अल्टीमेट स्टार हैं। उन्होंने अपने करियर में कई बेहतरीन फिल्में दीं। इनमें से कुछ ने तो बॉक्स ऑफिस पर भूचाल ला दिया, लेकिन एक्टर को सबसे ज्यादा प्यार और पहचान प्रेम बनकर मिली। अब 26 अगस्त को एक्टर ने हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में 35 सालों का सफर पूरा कर लिया है। सलमान खान ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत ऐड के साथ की थी। फिर उन्होंने 1988 में आई फिल्म 'बीवी हो तो ऐसी' के साथ फिल्मी पारी शुरू की, लेकिन बॉलीवुड में पहचान उन्हें 1989 में आई 'मैंने प्यार किया' ने दिलाई। इस फिल्म में भी उन्होंने प्रेम का किरदार निभाया था। यहां पढ़ें पूरी खबर...

    'गदर 2' ने रजनीकांत की 'जेलर' को दी मात

    22 साल बाद तारा सिंह बनकर स्क्रीन पर लौटे सनी देओल की फिल्म 'गदर 2' ने बॉक्स ऑफिस का गर्दा उड़ाकर रख दिया। उनकी और अमीषा पटेल स्टारर फिल्म को लोगों ने इतना प्यार दिया, जिसे देखकर सनी देओल की आंखों से भी आंसू छलक गए। इंडिया में जहां 'गदर 2' ने अब तक 425 करोड़ की टोटल कमाई की, तो वहीं वर्ल्डवाइड ये मूवी रजनीकांत की 'जेलर' को चीरते हुए बड़ी ही रफ्तार के साथ आगे बढ़ रही है। यहां पढ़ें पूरी खबर...