Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Entertainment Top News 23 June: 'आदिपुरुष' पर भड़के 'महाभारत' के 'युधिष्ठिर', GHKPM फेम तन्वी ठक्कर बनीं मां

    Entertainment Top News 23 June 2023 ओम राउत की फिल्म आदिपुरुष पर गुस्से निकालने वालों की संख्या बढ़ती जा रही है। अब इस लिस्ट में महाभारत के युधिष्ठिर यानी गजेंद्र चौहान का नाम जुड़ गया है। इसके अलावा टीवी शो गुम है किसी के प्यार में फेम तन्वी ठक्कर ने मां बनने की खबर शेयर की है। यहां पढ़ें मनोरंजन जगत से जुड़ी आज की बड़ी खबरें...

    By Vaishali ChandraEdited By: Vaishali ChandraUpdated: Fri, 23 Jun 2023 11:52 AM (IST)
    Hero Image
    Entertainment Top News 23 June 2023, Twitter

    नई दिल्ली, जेएनएन। Entertainment Top News 23 June: आदिपुरुष प्रोड्यूसर्स के लिए सिरदर्द बनी हुई है। फिल्म की ट्रोलिंग के साथ- साथ बॉक्स ऑफिस पर बिजनेस का भी बुरा हाल है। वहीं, टीवी शो गुम है किसी के प्यार में फेम तन्वी ठक्कर के मां बनने की खुशखबरी सामने आई है। यहां पढ़ें मनोरंजन जगत से जुड़ी आज की बड़ी खबरें...

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गुम है किसी के प्यार में फेम तन्वी ठक्कर बनीं मां

    स्टार प्लस के सुपरहिट शो गुम है किसी के प्यार में फेम तन्वी ठक्कर के घर नन्ही खुशी आई है। एक्ट्रेस और उनके पति आदित्य कपाड़िया पैरेंट्स बने हैं। दोनों का ये पहला बच्चा है। कपल ने इस गुड न्यूज को फैंस के साथ सोशल मीडिया पर शेयर की है। तन्वी ठक्कर और आदित्य कपाड़िया बेबी के आने से सातवें आसमान पर हैं। एक्ट्रेस ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर बच्चे संग फोटो शेयर की है, जो वायरल हो रही है। कपल ने सोशल मीडिया के जरिए एक बेटे के माता-पिता बनने की जानकारी दी है। यहां पढ़ें पूरी खबर...

    आदिपुरुष मेकर्स पर भड़के महाभारत के युधिष्ठिर गजेंद्र चौहान

    आदिपुरुष के रिलीज को एक हफ्ता हो चुका है लेकिन फिर भी फिल्म को लेकर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। किसी को संवाद पर आपत्ति है तो किसी को खराब वीएफएक्स पर। हालांकि काफी हंगामे के बाद आदिपुरुष के कुछ डायलॉग को बदल दिया गया है। फिर भी कुछ लोग ऐसे हैं जो अभी भी संतुष्ट नहीं हैं, इस लिस्ट में ताजा नाम एड हुआ है भारतीय फिल्म और टेलीविजन संस्थान (एफटीआईआई) के पूर्व अध्यक्ष और अभिनेता गजेंद्र चौहान का। बीआर चोपड़ा के टीवी शो महाभारत में युधिष्ठिर की प्रतिष्ठित भूमिका निभाने वाले गजेंद्र चौहान ने आदिपुरुष को लेकर सख्त रिएक्शन दिया है। यहां पढ़ें पूरी खबर...

    आदिपुरुष की असफलता का ZHZB ने उठाया फायदा

    सारा अली खान और विक्की कौशल की जरा हटके जरा बचके रिलीज के 21 दिनों बाद भी कमाई करती जा रही है। फिल्म पहले ही अपनी लागत निकाल चुकी है और अब प्रॉफिट बढ़ाती जा रही है। वहीं, बॉक्स ऑफिस पर आदिपुरुष की असफलता का भी जरा हटके जरा बचके पूरा फायदा उठा रही है। लक्ष्मण उतेकर के डायरेक्शन में बनी जरा हटके जरा बचके ने रिलीज के 10 दिनों में ही 50 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया था। जिसके बाद मेकर्स ने फिल्म की टीम के लिए सक्सेस पार्टी भी रखी थी। यहां पढ़ें पूरी खबर...

    हफ्ते भर में मुंह के बल गिरी आदिपुरुष

    प्रभास, कृति सेनन और सैफ अली खान स्टारर आदिपुरुष को रिलीज हुए एक हफ्ते हो चुके है। इसके साथ ही फिल्म के सात दिनों का कलेक्शन भी आ गया है, जो निराशाजनक है। आदिपुरुष ने रिलीज के साथ दुनियाभर के बॉक्स ऑफिस पर ग्रैंड ओपनिंग ली थी। फिल्म ने पहले वीकेंड में ही वर्ल्डवाइड 300 करोड़ का ग्रॉस कलेक्शन कर लिया, लेकिन इसके बाद से आदिपुरुष की हालत खस्ता है। भारत में तो फिल्म का बिजनेस लगातार बिगड़ता जा रहा है। यहां पढ़ें पूरी खबर...

    बिग बॉस ओटीटी में अपने रवैये को लेकर ट्रोल हुईं पूजा भट्ट

    बिग बॉस के इतिहास में 24 घंटों के अंदर ही शो से एलिमिनेट होने के बाद पुनीत सुपरस्टार सुर्खियों में छाए हुए हैं। तो वहीं अब पुनीत के जाने के बाद घर में पूजा भट्ट सबसे ज्यादा इरिटेटिंग सदस्य बन गई है। शो देख रहे लोग भी उनके एटीट्यूड से हैरान है कि वो कैसे बाकी घरवालों को रूल करने में लगी हुईं हैं। गुरुवार रात के एपिसोड में, पूजा ने शांतिदूत की भूमिका निभाई जब मनीषा रानी और जद हदीद के बीच थोड़ी गलतफहमी पैदा हो गई। हालांकि, उसने पलक पुरसवानी और जिया शंकर की खिंचाई करके अपनी नई दोस्त मनीषा की साइड लेने का फैसला किया। यहां पढ़ें पूरी खबर...