Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Entertainment Top News 1 June: 100 करोड़ के क्लब में पहुंची Fast X, फहमान ने बताया सुम्बुल से क्यों टूटी दोस्ती

    Entertainment Top News 1 June मनोरंजन जगत में सुबह से ही हलचल मची हुई है। फास्ट एंड फ्यूरियस-10 जहां कुछ ही दिनों में इंडिया में 100 करोड़ के क्लब में शामिल हुई तो वहीं फहमान खान ने एक लंबे समय बाद सुम्बुल से दोस्ती टूटने पर अपनी चुप्पी तोड़ी।

    By Tanya AroraEdited By: Tanya AroraUpdated: Thu, 01 Jun 2023 12:25 PM (IST)
    Hero Image
    Entertainment Top News 1st June Fast X Earn 100 Crore in India Fahmaan Khan Blame Sumbul Touqeer Father/Instagram

    नई दिल्ली, जेएनएन। Entertainment Top News 1 June: मनोरंजन जगत में सुबह से ही हलचल शुरू हो जाती है। बॉक्स ऑफिस पर विन डीजल की फिल्म 'Fast X' ने इंडिया में फाइनली 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस फिल्म को इंडिया में ये कमाई करने में महज 20 दिन लगे हैं। इसके अलावा एक लंबे समय से ये खबर आ रही थी कि इमली एक्टर्स सुम्बुल तौकीर खान और फहमान खान की दोस्ती में सब कुछ सही नहीं है, जिस पर अब एक्टर ने अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की है। मनोरंजन जगत में सुबह से और क्या कुछ खास रहा, यहां पर पढ़ें पूरी रिपोर्ट।

    100 करोड़ क्लब में शामिल हुई 'Fast X'

    विन डीजल की फिल्म 'फास्ट एंड फ्यूरियस-10' को वर्ल्डवाइड तो पसंद किया जा ही रहा है, लेकिन इंडिया में भी उनकी मूवी सीरीज की अपनी ही एक अलग फैन फॉलोइंग है। दुनियाभर में 4 हजार करोड़ कमाने के बाद अब इंडिया में इस फिल्म ने 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है। यहां पर पढ़ें पूरी खबर...


    पापा तौकीर की वजह से टूटी सुम्बुल-फहमान की दोस्ती?

    सुम्बुल तौकीर खान और फहमान खान की दोस्ती काफी पॉपुलर है। फहमान तो सुम्बुल के लिए बिग बॉस 16 तक में चले गए थे। लेकिन अब इनके बीच पहले जैसा सब कुछ नहीं रहा है। फहमान खान ने सुम्बुल के साथ दोस्ती टूटने की वजह बताई और कहा कि वो उम्मीद कर रहे हैं कि सब कुछ जल्दी ही ठीक हो जाए। यहां पर पढ़ें पूरी खबर...


    ये जवानी है दीवानी की टीम का सेलिब्रेशन

    अयान मुखर्जी की सुपरहिट फिल्म ये जवानी है दीवानी ने 31 मई को रिलीज के 10 साल पूरे कर लिए। इस खास मौके पर फिल्म की टीम एक बार फिर साथ आई। अब इस रियूनियन की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। यहां पर पढ़ें पूरी खबर...


    उर्वशी का नया आशियाना है इतना महंगा

    उर्वशी रौतेला फिल्मों से ज्यादा अपनी लग्जरी लाइफ को लेकर चर्चा में रहती हैं। 276 करोड़ के नेकलेस के बाद अब हाल ही में एक्ट्रेस ने मुंबई में इतना महंगा घर खरीदा है, जिसकी कीमत सुनकर आपके साथ-साथ एक्टर्स भी पूरी तरह से हैरान रह जाएंगे। यहां पर पढ़ें पूरी खबर...


    पवित्र रिश्ता ने पूरे किये 14 साल

    1 जून को पवित्र रिश्ता ने 14 साल पूर कर लिए है। इस खास मौके पर एक्ट्रेस ने शो से एक वीडियो शेयर किया है। शो में मानव और अर्चना की जोड़ी में दोनों फैंस के दिलों में उतर गए और आज तक राज तक कर रहे हैं। यहां पर पढ़ें पूरी खबर...