Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Ent Top News: जेएनयू का इस दिन होगा टीजर आउट, बिग बॉस पर भड़के करण पटेल, मनोरंजन की 5 बड़ी खबरें

    Entertainment Top News 18th March बॉलीवुड के गलियारों में हलचल न हो ऐसा तो हो ही नहीं सकता। उर्वशी रौतेला और रवि किशन की फिल्म जहांगीर नेशनल यूनिवर्सिटी के पोस्टर्स के बाद अब मेकर्स ने हाल ही में इसके टीजर रिलीज डेट की घोषणा कर दी है इसके अलावा करण पटेल का बिग बॉस के मेकर्स पर गुस्सा फूटा है। यहां पर पढ़ें टॉप 5 न्यूज-

    By Tanya Arora Edited By: Tanya Arora Updated: Mon, 18 Mar 2024 07:40 PM (IST)
    Hero Image
    18th मार्च की मनोरंजन की पांच बड़ी खबरें / फोटो- Instagram

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Entertainment Top News 18th March: मनोरंजन की दुनिया में सुबह से कोई न कोई हलचल मची रहती है। 18 मार्च 2024 का दिन भी कुछ ऐसा ही रहा। उर्वशी रौतेला और रवि किशन की पॉलिटिकल ड्रामा फिल्म 'जहांगीर नेशनल यूनिवर्सिटी' के दो धमाकेदार पोस्टर्स के बाद अब फिल्म की टीजर रिलीज डेट भी आउट हो चुकी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसके अलावा ये हैं मोहब्बतें एक्टर करण पटेल का बिग बॉस के मेकर्स पर गुस्सा फूटा है, उन्होंने लगातार इन्फ्लुएंसर्स के शो का हिस्सा बनने पर अपनी नाराजगी व्यक्त की ही। मनोरंजन की दुनिया में सुबह से और क्या कुछ हलचल रही, पढ़ें मनोरंजन की पांच बड़ी खबरें-

    JNU के टीजर रिलीज डेट हुई आउट

    बॉलीवुड में गंभीर मुद्दों को दिखाती कई फिल्में बन चुकी हैं। 'जेएनयू' का फर्स्ट पोस्टर कुछ दिन पहले ही रिलीज किया गया। इस पोस्टर में भारत के नक्शे को हाथ से दबोचे दिखाया गया है। इससे साफ है कि फिल्म राजनीतिक मुद्दों की उधड़बुन में फंसे तानेबाने को दिखाती है। पोस्टर के बाद अब फिल्म की टीजर रिलीज डेट आउट हो चुकी है। यहां पर पढ़ें पूरी खबर...

    बिग बॉस पर फूटा करण पटेल का गुस्सा

    टीवी का पॉपुलर रियलिटी शो बिग बॉस 17 कुछ महीनों पहले ही खत्म हुआ है, अब कुछ ही महीनों में इस शो का नया सीजन शुरू हो जाएगा। कुछ रिपोर्ट्स के अनुसार, 'ये हैं मोहब्बतें' में नजर आ चुके छोटे पर्दे के एक्टर करण पटेल को भी बिग बॉस 18 का ऑफर दिया गया है, लेकिन उन्होंने इसे शो को रिजेक्ट कर दिया है। अब हाल ही में करण ने एक इंटरव्यू में इस शो को लेकर अपना गुस्सा भी जाहिर किया है। यहां पर पढ़ें पूरी खबर...

    रणदीप हुड्डा की हालत देख चिंतित हुए फैंस

    बॉलीवुड एक्टर रणदीप हुड्डा इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म 'स्वातंत्र्य वीर सावरकर' को लेकर सुर्खियां बटोर रहे हैं। रणदीप इस फिल्म में वीर सावरकर का रोल प्ले कर रहे हैं।यह फिल्म आने वाले शुक्रवार को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही हैं। ऐसे में एक्टर अपनी फिल्म का प्रमोशन करते नजर आ रहे हैं। यहां पर पढ़ें पूरी खबर...

    एल्विश यादव को लेकर बदले अंजलि अरोड़ा के सुर

    बीते दिनों अंजलि अरोड़ा Youtuber मैक्सटर्न और एल्विश यादव के झगड़े में कूद पड़ी थीं। अब हाल ही में एल्विश यादव के जेल जाते ही अंजलि अरोड़ा अपने सुर बदलती हुई दिखाई दीं। इस विवादित मामले के बीच में ही अंजलि अरोड़ा ने ऐसा ट्वीट किया है, जिसे एल्विश यादव से यूजर्स जोड़ रहे हैं। यहां पर पढ़ें पूरी खबर...

    ऊ अंटावा' फेम मंगली की कार का हुआ एक्सीडेंट

    अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना की फिल्म पुष्पा में 'ऊ अंटावा' गाना जा चुकी सिंगर मंगली को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही हैं। कहा जा रहा है कि सिंगर एक सड़क हादसे का शिकार हुई हैं। ये हादसा 15 मार्च को हैदराबाद-बेंगलुरु हाईवे पर स्थित शमशाबाद लिमिट्स के तोंदूपल्ली में हुआ था। यहां पर पढ़ें पूरी खबर...