Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Entertainment Top News 15 Sep: यशराज और नेटफ्लिक्स के बीच मल्टी प्रोजेक्ट्स डील, सुल्तान ऑफ दिल्ली का टीजर आउट

    By Vaishali ChandraEdited By: Vaishali Chandra
    Updated: Fri, 15 Sep 2023 06:27 PM (IST)

    Entertainment Top News 15 September यशराज और नेटफ्लिक्स ने अपनी साझेदारी की घोषणा की है। जल्द ही वह नए एरा की ब्लॉकबस्टर सीरीज के साथ दर्शकों के बीच होंगे। यशराज की फिल्में दर्शकों का मनोरंजन कर रही हैं तो वहीं ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स वेब सीरीज और नए कंटेंट से दर्शकों को आकर्षित कर रहा है। यहां पढ़ें मनोरंजन जगत से जुड़ी आज की बड़ी खबरें...

    Hero Image
    Entertainment Top News 15 September, X Image

    नई दिल्ली, जेएनएन। Entertainment Top News 15 September: ओटीटी के बढ़ते दौर में बड़े -बड़े सुपरस्टार्स भी डिजिटल मीडियम का रुख करने से बिल्कुल भी नहीं कतरा रहे हैं। सलमान खान जहां मूवी के साथ आए, तो वहीं शाहिद कपूर और सैफ जैसे सितारों ने वेब सीरीज में अपने किरदार से फैंस का दिल जीता। ऐसे में यशराज और नेटफ्लिक्स के बीच कई फिल्मों और सीरीज की डील हुई है। इसके अलावा ताहिर राज भसीन और मौनी रॉय स्टारर वेब सीरीज 'सुल्तान ऑफ दिल्ली' का टीजर रिलीज कर दिया गया है। यहां पढ़ें मनोरंजन जगत से जुड़ी आज की बड़ी खबरें...

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यशराज और नेटफ्लिक्स के बीच मल्टीपल प्रोजेक्ट्स का करार

    आज के समय में ओटीटी प्लेटफॉर्म मनोरंजन का एक बड़ा साधन है। सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली फिल्में कुछ दिनों बाद ओटीटी प्लेटफॉर्म पर आ जाती हैं, यही वजह है कि बड़े से बड़े सुपरस्टार्स भी डिजिटल मीडियम का रुख करने से बिल्कुल भी नहीं कतरा रहे हैं। सलमान खान जहां मूवी के साथ आए, तो वहीं शाहिद कपूर और सैफ जैसे सितारों ने वेब सीरीज में अपने किरदार से फैंस का दिल जीता। अब ओटीटी प्लेटफॉर्म पर मनोरंजन दोगुना बढ़ने वाला है, क्योंकि यशराज और नेटफ्लिक्स के बीच कई फिल्मों और सीरीज के लिए करार किया गया है। जिसकी आधिकारिक तौर पर मेकर्स ने खुद घोषणा की है। यहां पढ़ें पूरी खबर...

    'द ग्रेट इंडियन फैमिली' का नया गाना 'साहिबा' रिलीज

    अभिनेता विक्की कौशल और मानुषी छिल्लर स्टारर कॉमेडी-ड्रामा फिल्म 'द ग्रेट इंडियन फैमिली' का दूसरा नया गाना रिलीज हो गया है। इस गाने में विक्की और मानुषी की केमिस्ट्री की एक झलक दिखाई गई है। बता दें कि इससे पहले फिल्म का ट्रेलर और पहला गाना 'कन्हैया ट्विटर पे आजा' रिलीज किया जा चुका है। 'द ग्रेट इंडियन फैमिली' फिल्म यश राज फिल्म्स के बैनर तले बनी है। पहले गाने के जरिए विक्की कौशल (Vicky Kaushal) के किरदार को रिवील किया गया था और अब इसमें दोनों की केमिस्ट्री दिखाई गई है। यहां पढ़ें पूरी खबर...

    जारी हुआ 'सुल्तान ऑफ दिल्ली' का टीजर

    'वंस अपॉन ए टाइम इन मुंबई', 'द डर्टी पिक्चर', 'बादशाहो', 'टैक्सी नंबर 9211' जैसी फिल्मों का निर्देशन कर चुके मिलन लूथरिया (Milan Luthria) अब ओटीटी पर भी कदम रख चुके हैं। उनकी आगामी सीरीज 'सुल्तान ऑफ दिल्ली' (Sultan Of Delhi) का ऑफिशियल टीजर रिलीज हो गया है। मिलन लूथरिया के निर्देशन में बनी मल्टीस्टारर सीरीज 'सुल्तान ऑफ दिल्ली' की कहानी 60 के दशक को ध्यान में रखते हुए गढ़ी गई है, जिसमें एक्शन, ग्लैमर और फुल ऑन ड्रामा देखने को मिलेगा। 15 सितंबर 2023 को रिलीज हुए टीजर ने यकीनन फैंस की एक्साइटमेंट बढ़ा दी है। यहां पढ़ें पूरी खबर...

    नहीं थम रहा 'जवान' का तूफान

    फिल्म 'जवान' की बॉक्स ऑफिस पर आंधी जा रही है। पहले सप्ताह कमाई के मामले में धमाकेदार कारोबार करने वाली शाह रुख खान की इस मूवी ने दूसरे वीक में भी शानदार तरीके से एंट्री ली है। बीते 7 दिनों में रिकॉर्डतोड़ कलेक्शन करने वाली डायरेक्टर एटली की इस फिल्म पकड़ दिन पर दिन मजबूत होती जा रही है। इस बीच शाह रुख खान की 'जवान' के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के 8वें दिन के आंकड़े सामने आ गए हैं, जो ये बताने के लिए काफी है कि फिलहाल इस मूवी का तूफान थमने वाला नहीं हैं। यहां पढ़ें पूरी खबर...

    गदर 2 का वर्ल्डवाइड कलेक्शन

    सनी देओल की फिल्म 'गदर-2' ने बॉक्स ऑफिस पर एक लंबे समय तक राज किया। 22 साल बाद तारा-सकीना बनकर लौटे अमीषा पटेल और सनी देओल की मूवी को ऑडियंस का जबरदस्त प्यार मिला। 'गदर 2' सनी देओल के करियर के लिए सबसे शानदार और यादगार फिल्म रही। 11 अगस्त को थिएटर में दस्तक देने वाली ये फिल्म 35 दिनों तक टिकी रही और फैंस को एंटरटेन करती रही। लेकिन अब दर्शकों का अपने प्यारे 'तारा सिंह' को अलविदा कहने का समय आ गया है। 35 दिनों के बाद वर्ल्डवाइड पर 'गदर 2' का टोटल कितना कलेक्शन हुआ, यहां पर जाने पूरे आंकड़े-