Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Entertainment Top News 13th October: ऑस्कर में जाएगी 'मिशन रानीगंज', Aspirants 2 की रिलीज डेट का एलान

    By Tanya AroraEdited By: Tanya Arora
    Updated: Fri, 13 Oct 2023 06:32 PM (IST)

    Entertainment Top News 13th October मनोरंजन जगत में सुबह से ही हलचल मची रहती है। अक्षय कुमार की फिल्म मिशन रानीगंज के मेकर्स ने एक बड़ा कदम उठाया है। उन्होंने इंडिपेंडेंटली ऑस्कर अवॉर्ड्स के लिए मूवी को सब्मिट करने का फैसला किया है। इसके अलावा पहले सफल सीजन के बाद अब मेकर्स ने Aspirants 2 की रिलीज डेट की भी घोषणा कर दी है। पढ़ें टॉप 5 न्यूज।

    Hero Image
    मनोरंजन की 5 बड़ी खबरें / फोटो-इंस्टाग्राम

    नई दिल्ली, जेएनएन। Entertainment Top News 13th October: अक्षय कुमार की फिल्म 'मिशन रानीगंज' को फैंस से काफी पॉजिटिव रिव्यू मिले। हालांकि, ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर क्रिकेट वर्ल्ड कप के क्रेज के कारण काफी स्लो बिजनेस कर रही है। मिशन रानीगंज की कहानी असल जिंदगी से प्रेरित है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रिपोर्ट्स की मानें तो इस फिल्म के मेकर्स खिलाड़ी कुमार की मूवी को ऑस्कर अवॉर्ड्स में लेकर जा रहे हैं।इसके अलावा यूपीएसएसी एग्जाम की अनोखी कहानी वाली एस्पिरेंट्स 2 की रिलीज डेट सामने आ चुकी है। सुबह से मनोरंजन जगत में और क्या कुछ खास रहा, यहां पर पढ़ें टॉप ट्रेंडिंग 5 न्यूज।

    ऑस्कर के लिए जाएगी अक्षय की 'मिशन रानीगंज'

    अक्षय कुमार की फिल्म 'मिशन रानीगंज' ने 6 अक्टूबर को सिनेमाघरों में दस्तक दी थी। सत्य घटना से प्रेरित इस फिल्म को समीक्षकों की खूब वाहवाही मिली। अब हाल ही में 'मिशन रानीगंज' को लेकर एक अपडेट सामने आई है। 'मिशन रानीगंज' के मेकर्स अक्षय कुमार की फिल्म को दुनिया के सबसे प्रतिष्ठित अवॉर्ड ऑस्कर में लेकर जा रहे हैं। यहां पर पढ़ें पूरी खबर...


    एस्पिरेंट्स 2 की रिलीज डेट की हुई घोषणा

    यूपीएससी एग्जाम की अनोखी कहानी दर्शाती वेब सीरीज 'एस्पिरेंट्स' को भला कौन भूल सकता है। दो साल पहले रिलीज हुई टीवीएफ की इस शानदार वेब सीरीज को दर्शकों की ओर से खूब प्यार मिला। सीरीज की कहानी और किरदार आज भी फैंस की पहली पसंद बने हुए हैं। बीते दिनों में मेकर्स की ओर से 'एस्पिरेंट्स 2' का एलान किया गया है। यहां पर पढ़ें पूरी खबर....

    दीपिका पादुकोण के मॉडलिंग डेज का वीडियो वायरल

    बीते कुछ समय से सुर्खियों में रहीं दीपिका पादुकोण अब हाल ही में अपने एक पुराने वीडियो को लेकर चर्चा में आ गयी हैं। ये वीडियो उनके मॉडलिंग डेज का है, जिसमें वह अपने पिता की प्रकाश पादुकोण की शर्त के बारे में बताती हुई दिखाई दे रही हैं। यहां पर पढ़ें पूरी खबर....

    67 साल की उम्र में इस एक्ट्रेस का हुआ निधन

    सिनेमा जगत से इस समय एक बेहद बुरी खबर सामने आ रही है। छोटे पर्दे से लेकर बड़े पर्दे तक अपनी अदाकारी का जलवा बिखरने वाली दिग्गज एक्ट्रेस भैरवी वैद्य का निधन हो गया है। 67 साल की उम्र में भैरवी वैद्य ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया है। यहां पर पढ़ें पूरी खबर....

    मेट्रो में घूमते दिखे ऋतिक रोशन

    फैंस ऋतिक रोशन की आने वाली फिल्म 'फाइटर' का बड़ी ही बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इस बीच ऋतिक की कुछ लेटेस्ट तस्वीरें सोशल मीडिया पर सामने आई हैं, जिनमें वह मुंबई मेट्रो में सफर करते हुए नजर आ रहे हैं। यहां पर पढ़ें पूरी खबर....