Entertainment Top News 12 Sep: 'द वैक्सीन वॉर' का ट्रेलर हुआ रिलीज, G20 समिट पर दीपिका पादुकोण ने किया रिएक्ट
Entertainment Top News 12 September 2023 शाह रुख खान की फिल्म जवान बॉक्स ऑफिस पर धुआंधार कलेक्शन करती हुई आगे बढ़ रही है। हर दिन जबरदस्त कमाई के जरिए डायरेक्टर एटली की ये फिल्म नए-नए रिकॉर्ड बना रही है। अब फिल्म के लिए छठा दिन बेहद खास और अहम होने वाला है। बुधवार को जवान देशभर में बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के 300 करोड़ के जादुई आंकड़े को पार कर लेगी।
नई दिल्ली, जेएनएन। Entertainment Top News 12 September: 'द वैक्सीन वॉर' पिछले काफी समय से चर्चा में बनी हुई है। स्वतंत्रता दिवस के मौके पर फिल्म का टीजर जारी किया गया था। वहीं, अब आज 12 सितंबर को 'द वैक्सीन वॉर' का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है। इसके अलावा जवान सबसे तेज 300 करोड़ कमाने वाली हिंदी फिल्म बन गई है। यहां पढ़ें मनोरंजन जगत से जुड़ी आज की बड़ी खबरें...
'द वैक्सीन वॉर' का ट्रेलर हुआ रिलीज
फिल्ममेकर विवेक रंजन अग्निहोत्री गंभीर मुद्दों पर फिल्म बनाकर हर बार चर्चा बटोरते हैं। पिछली बार उन्होंने 'द कश्मीर फाइल्स' के जरिए कश्मीरी पंडितों के दर्द को बयां करने की कोशिश की था। वहीं, अब वो भारत की पहली बायो साइंस मूवी 'द वैक्सीन वॉर' लेकर आए हैं। महामारी और वैक्सीन बनाने की कहानी के इर्द-गिर्द घूमती 'द वैक्सीन वॉर' पिछले काफी समय से चर्चा में बनी हुई है। स्वतंत्रता दिवस के मौके पर फिल्म का टीजर जारी किया गया था। वहीं, अब आज 12 सितंबर को 'द वैक्सीन वॉर' का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है। यहां पढ़ें पूरी खबर...
‘गो गोवा गोन’ के प्रोड्यूसर मुकेश उदेशी का निधन
फिल्म ‘गो गोवा गोन’ (Go Goa Gone) और ‘एक विलेन’ (Ek Villain) के प्रोड्यूसर मुकेश उदेशी (Mukesh Udeshi) अब हमारे बीच नहीं रहे। प्रोड्यूसर के निधन की खबर से इंडस्ट्री में शोक की लहर है। मुकेश उदेशी अध्यक्ष के साथ-साथ जाने-माने फिल्म निर्माता भी थे। उनके पास फिल्म निर्माण और विदेशों में फिल्म शूटिंग का 37 सालों का शानदार अनुभव रहा है। मुकेश ने बॉलीवुड की कई फिल्मों को भी प्रोड्यूस किया है, जिनमें गो गोवा गोन, द विलेन और कलकत्ता मेल शामिल है। यहां पढ़ें पूरी खबर...
'द ग्रेट इंडियन फैमिली' का ट्रेलर जारी
बॉलीवुड इंडस्ट्री के टैलेंटेड एक्टर विक्की कौशल (Vicky Kaushal) 'जरा हटके जरा बचके' के बाद एक बार लोगों को हंसाने के लिए तैयार हैं। हंसी और ठहाकों के डोज से भरपूर उनकी फिल्म 'द ग्रेट इंडियन फैमिली' कुछ ही दिनों में सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है। फिल्म के इंतजार में बैठे लोगों को इस एंटरटेनमेंट की एक झलक दिखाते हुए मेकर्स ने ट्रेलर रिलीज कर दिया है। यहां पढ़ें पूरी खबर...
जी20 समिट की सफलता पर दीपिका पादुकोण का रिएक्शन
दिल्ली में आयोजित दो दिवसीय जी20 शिखर सम्मेलन (G20 Summit 2023) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में सफल साबित हुआ। 9 और 10 सितंबर को हुए इस सम्मेलन में जी20 में शामिल सभी देशों के शीर्ष नेता भारत आए थे और दुनिया से जुड़ी गंभीर मुद्दों पर चर्चा की गई। पहली बार भारत ने जी20 समिट की मेजबानी की थी। इस समिट के सफल होने पर बॉलीवुड के कई सेलिब्रिटीज ने खुशी जाहिर की और पीएम नरेंद्र मोदी की तारीफ की। अब अभिनेत्री दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) ने भी इसको लेकर एक पोस्ट शेयर किया है। यहां पढ़ें पूरी खबर...
बॉक्स ऑफिस पर 'जवान' का धुआंधार कलेक्शन
शाह रुख खान की फिल्म 'जवान' बॉक्स ऑफिस पर धुआंधार कलेक्शन करती हुई आगे बढ़ रही है। हर दिन जबरदस्त कमाई के जरिए डायरेक्टर एटली की ये फिल्म नए-नए रिकॉर्ड बना रही है। इस बीच 'जवान' के लिए रिलीज का छठा दिन बेहद खास और अहम होने वाला है। बुधवार को 'जवान' बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के 300 करोड़ के जादुई आंकड़े को पार कर लेगी और इसके साथ ही शाह रुख और नयनतारा स्टारर ये मूवी 'गदर 2 और बाहुबली 2' जैसी कई बड़ी फिल्मों को सबसे तेज 300 करोड़ कमाने के मामले में मात दे देगी। यहां पढ़ें पूरी खबर...
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।