Entertainment Top 5 News 18 Dec: 'सैम बहादुर' वर्ल्डवाइड 100 करोड़ क्लब में शामिल, रिलीज हुआ 'सालार' का ट्रेलर 2
Entertainment Top 5 News 18 December 2023 संदीप रेड्डी वांगा के निर्देशन में बनी फिल्म एनिमल रणबीर कपूर के करियर में मील का पत्थर साबित हुई। इस फिल्म की शुरुआत इंडियन बॉक्स ऑफिस के साथ-साथ वर्ल्डवाइड भी जोरदार हुई थी। एक्शन से भरपूर इस मूवी ने गदर 2 और पीके जैसी फिल्मों को पछाड़ते हुए कुछ दिनों पहले ही वर्ल्डवाइड 800 करोड़ के क्लब में एंट्री ली थी।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Entertainment Top 5 News 18 December: कछुए की चाल ही सही, लेकिन सैम बहादुर लगातार आगे बढ़ती रही है। जिसका अब फिल्म को फायदा भी मिला है। सैम बहादुर ने दुनियाभर में 100 करोड़ क्लब में एंट्री कर ली है। इसके अलावा 18 दिसंबर को रिलीज के चार दिन पहले सालार का नया ट्रेलर जारी किया गया है। यहां पढ़ें मनोरंजन जगत से जुड़ी आज की बड़ी खबरें...
'सैम बहादुर' 100 करोड़ क्लब में शामिल
विक्की कौशल की फिल्म सैम बहादुर रिलीज के दिन से बॉक्स ऑफिस पर आगे बढ़ने के लिए संघर्ष कर रही है। हालांकि, बिजनेस की रफ्तार में रुकावट नहीं आई। कछुए की चाल ही सही, लेकिन सैम बहादुर आगे बढ़ती रही। जिसका अब फिल्म को फायदा भी मिला है। सैम बहादुर ने दुनियाभर में 100 करोड़ क्लब में एंट्री कर ली है। फिल्म ये माइल स्टोन रिलीज के 17 दिनों में हासिल कर पाई। यहां पढ़ें पूरी खबर...
सालार की रिलीज से चार दिन पहले नया ट्रेलर जारी
'आदिपुरुष' के बाद 'सालार' के साथ प्रभास एक बार फिर से अपने दर्शकों के बीच लौट रहे हैं। उनकी फिल्म 'सालार' को लेकर सिर्फ इंडिया में ही नहीं, बल्कि विदेशों में भी काफी क्रेज है। 22 दिसंबर को 'डंकी' के साथ टक्कर लेने वाली इस मूवी की एडवांस बुकिंग टिकट धड़ाधड़ बिक रही हैं और पहले दिन के शोज लगभग बुक हो चुके हैं। मूवी में प्रभास के साथ मलयालम अभिनेता पृथ्वीराज सुकुमारन भी मुख्य भूमिका में दिखाई देंगे, तो वहीं रिबेल स्टार के अपोजिट श्रुति हासन मुख्य भूमिका में नजर आएंगी। यहां पढ़ें पूरी खबर...
फ्लेम्स के चौथे सीजन का ट्रेलर हुआ जारी
ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो (Amazon Prime Video) ने सोमवार को टीनएज रोमांस ड्रामा शो फ्लेम्स के चौथे सीजन का ट्रेलर जारी कर दिया है। फ्लेम्स वेब सीरीज की कहानी स्कूल और कोचिंग वाले प्यार पर आधारित है। द वायरल फीवर (The Viral Fever) निर्मित इस वेब सीरीज के तीन सीजंस को दर्शकों ने काफी पसंद किया था। फ्लेम्स के पिछले सीजन में टीनएज रोमांस के साथ दोस्ती और इमोशन से भरपूर कहानी नजर आई थी। यहां पढ़ें पूरी खबर...
गली-नुक्कड़ में क्रिकेट खेलने वालों की किस्मत चमकाएंगे बिग बी
हिंदी सिनेमा के 'शहंशाह' अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने दशकों तक अपने अभिनय के जरिए करोड़ों दिलों पर राज किया। अब 81 साल के अमिताभ ने स्पोर्ट्स की दुनिया में कदम रखने का फैसला किया है। अमिताभ बच्चन गली-नुक्कड़ पर क्रिकेट खेलने वालों को स्टेडियम में खेलने और अपने टैलेंट को दिखाने में मदद करेंगे। वह इंडियन स्ट्रीट प्रीमियर लीग (Indian Street Premier League) में मुंबई टीम के मालिक बन गए हैं। हाल ही में, बिग बी ने सोशल मीडिया पर एलान किया है। यहां पढ़ें पूरी खबर...
एनिमल ने 900 करोड़ की तरफ तेजी से बढ़ाए कदम
संदीप रेड्डी वांगा के निर्देशन में बनी फिल्म 'एनिमल' रणबीर कपूर के करियर में मील का पत्थर साबित हुई। इस फिल्म की शुरुआत इंडियन बॉक्स ऑफिस के साथ-साथ वर्ल्डवाइड भी जोरदार हुई थी। रणबीर कपूर-बॉबी देओल और रश्मिका मंदाना स्टारर Animal Movie ने रिलीज के बाद दुनियाभर में कमाई के मामले में बड़ी-बड़ी फिल्मों को पीछे छोड़ दिया है। एक्शन से भरपूर इस मूवी ने 'गदर 2' और 'पीके' जैसी फिल्मों को पछाड़ते हुए कुछ दिनों पहले ही वर्ल्डवाइड 800 करोड़ के क्लब में एंट्री ली थी। यहां पढ़ें पूरी खबर...
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।