Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Entertainment Top 5 News 15 Jan: क्रिटिक्स च्वाइस अवॉर्ड्स की घोषणा, मकर संक्रांति पर प्रभास की नई फिल्म का एलान

    Entertainment Top 5 News 15 January 2024 अमेरिका के सैंटा मोनिका में 14 जनवरी (भारतीय समय के अनुसार 15 जनवरी) को क्रिटिक्स च्वाइस अवॉर्ड्स (29th Critics Choice Awards) का आयोजन किया गया। स्टैंड अप कॉमेडियन चेल्सिया हैंडलर की मेजबानी में विनर्स की घोषणा की गई। गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड्स के बाद अब ओपेनहाइमर ने एक बार फिर यहां भी बाजी मारी है।

    By Vaishali Chandra Edited By: Vaishali Chandra Updated: Mon, 15 Jan 2024 11:03 AM (IST)
    Hero Image
    Entertainment Top 5 News 05 December 2023, (X Image)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Entertainment Top 5 News 15 January 2024: 81वें गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड के बाद अब बारी है 29वें क्रिटिक्स च्वाइस अवॉर्ड्स की। 14 जनवरी (भारतीय समय के अनुसार 15 जनवरी) को अमेरिका के सैंटा मोनिका में क्रिटिक्स च्वाइस अवॉर्ड्स का आयोजन किया गया। स्टैंड अप कॉमेडियन चेल्सिया हैंडलर की मेजबानी में विनर्स की घोषणा की गई। इसके अलावा प्रभास ने मकर संक्रांति के मौके पर अपनी अगली फिल्म का एलान किया है। यहां पढ़ें मनोरंजन जगत से जुड़ी आज की बड़ी खबरें...

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    29वें क्रिटिक्स च्वाइस अवॉर्ड्स्स की घोषणा

    हॉलीवुड में अलग-अलग कैटेगरी के लिए अवॉर्ड्स्स का सिलसिला शुरू हो चुका है। 81वें गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड्स के बाद अब बारी है 29वें क्रिटिक्स च्वाइस अवॉर्ड्स की। 14 जनवरी (भारतीय समय के अनुसार 15 जनवरी) को अमेरिका के सैंटा मोनिका में क्रिटिक्स च्वाइस अवॉर्ड्स का आयोजन किया गया। स्टैंड अप कॉमेडियन चेल्सिया हैंडलर की मेजबानी में विनर्स की घोषणा की गई। यहां पढ़ें पूरी खबर...

    प्रभास की नई फिल्म 'द राजा साब' का एलान

    प्रभास के खाते में एक के बाद एक फिल्में आती जा रही हैं। भले बीते पिछले कुछ साल उनके लिए अच्छे नहीं रहे, लेकिन सालार ने उनके करियर में हिट के पड़े अकाल को दूर कर दिया है। इस बीच अब उन्होंने मकर संक्रांति पर अपनी अपकमिंग फिल्म 'द राजा साब' का एलान कर दिया है। प्रभास ने अपने फैंस को फेस्टिवल पर सरप्राइज दिया और अपकमिंग फिल्म का एलान किया। इसके साथ ही उनका लेटेस्ट लुक सोशल मीडिया पर आते ही वायरल हो गया। यहां पढ़ें पूरी खबर...

    महेश बाबू की 'गुंटूर कारम' पर नोटों की बारिश

    फिल्म 'सरकारु वारी पाता' की सक्सेस के बाद महेश बाबू (Mahesh Babu) 2024 में 'गुंटूर कारम' (Guntur Kaaram) लेकर आए, जो इस वक्त बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा रही है। त्रिविक्रम श्रीनिवास के निर्देशन में बनी तेलुगु एक्शन थ्रिलर 'गुंटूर कारम' 12 जनवरी को दुनियाभर के थिएटर्स में रिलीज हुई। महेश बाबू ने फिल्म में मुख्य भूमिका निभाई है। इसके ट्रेलर ने दर्शकों के बीच ऐसी छाप छोड़ी कि रिलीज होते ही थिएटर्स दर्शकों से फुल हो गए। पहले दिन मूवी ने 40 करोड़ के साथ खाता खोला था। यहां पढ़ें पूरी खबर...

    बॉक्स ऑफिस पर फूली 'सालार' की सांसें

    बॉक्स ऑफिस पर प्रभास की फिल्म सालार के लिए बिजनेस अब मुश्किल हो गया है। रिलीज के बाद फिल्म ने बुलेट ट्रेन की स्पीड में कलेक्शन किया। चंद दिनों में 100 और फिर 200 करोड़ क्लब में एंट्री भी कर गई। हालांकि, अब बिजनेस मंद पड़ गया है। सालार के लिए वीकेंड भी कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाया। नौबत ये आ गई कि फिल्म करोड़ से अब लाख में बिजनेस कर रही है। यहां पढ़ें पूरी खबर...

    बिग बॉस 17 अपडेट

    बिग बॉस 17 में आगे बढ़ने के लिए कंटेस्टेंट्स अब जान की बाजी लगा रहे हैं। शो भले 17 कंटेस्टेंट्स के साथ शुरू हुआ था, लेकिन दिल, दिमाग और दाम लगाकर गिनती के खिलाड़ी ही आगे बढ़ पाए। अब इनमें भी एक-दूसरे को पीछे छोड़ने की जद्दोजहद चल रही है। इस बीच बिग बॉस ने ऐसा नॉमिनेशन करवाया कि घरवालों के होश उड़ गए। यहां पढ़ें पूरी खबर...