Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Entertainment Top 5 News 12 Dec: वैष्णो देवी पहुंचे Dunki स्टार शाह रुख, टाइम्स स्क्वायर पर Arjan Vailly का कब्जा

    By Vaishali ChandraEdited By: Vaishali Chandra
    Updated: Tue, 12 Dec 2023 11:09 AM (IST)

    Entertainment Top 5 News 12 December आज यानी 12 दिसंबर को टीवी के मोस्ट पॉपुलर एक्टर्स में से एक रहे सिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth Shukla) का जन्मदिन हैं। भले ही वो इस दुनिया में नहीं हैं लेकिन उनके चाहने वाले इस दिन को बेहद खास बना रहे हैं। एक्टर की बर्थ एनिवर्सरी के मौके पर हम आपको हम उनके करियर से जुड़े दिलचस्प किस्से बता रहे हैं।

    Hero Image
    एंटरटेनमेंट से जगत से जुड़ी आज की बड़ी खबरें (Instagram Images)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Entertainment Top 5 News 12 December: पठान और जवान के बाद शाह रुख खान अब अपनी अगली फिल्म की तैयारी कर रहे हैं। रिलीज से चंद दिन पहले एक्टर वैष्णो देवी मंदिर पहुंचे हैं। जहां से उनका वीडियो वायरल हो रहा है। इसके अलावा एनिमल के गाने अर्जन वैली ने एक रिकॉर्ड अपने नाम किया है। यहां पढ़ें मनोरंजन जगत से जुड़ी आज की बड़ी खबरें...

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'डंकी' की रिलीज से पहले वैष्णो देवी पहुंचे शाह रुख 

    शाह रुख खान ने साल 2023 में सिनेमा को दो ब्लॉकबस्टर फिल्में दीं। साल के आखिर में शाह रुख एक और मोस्ट अवेटेड फिल्म लेकर आ रहे हैं। उनकी अपकमिंग मूवी 'डंकी' कुछ ही दिनों में रिलीज होने के लिए तैयार है। फिल्म की रिलीज से पहले अभिनेता वैष्णो देवी के दर्शन करने पहुंचे हैं। यहां पढ़ें पूरी खबर...

    टाइम्स स्क्वायर पर छाई रणबीर कपूर की एनिमल

    रणबीर कपूर की एनिमल आलोचनाओं के बावजूद शानदार बिजनेस कर रही है। रिलीज के चंद दिनों में ही फिल्म ने 400 करोड़ क्लब में एंट्री कर ली है। वहीं, अब एनिमल भारत के बाद विदेश में छाई हुई है। एनिमल ने थिएटर्स के बाद अब न्यूयॉर्क टाइम्स स्क्वायर पर भी कब्जा कर लिया है। वहीं फिल्म के गाने अर्जन वैली ने भी एक नया रिकॉर्ड बनाया है। यहां पढ़ें पूरी खबर...

    सिद्धार्थ शुक्ला बर्थ एनिवर्सरी

    आज यानी 12 दिसंबर को टीवी के मोस्ट पॉपुलर एक्टर्स में से एक रहे सिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth Shukla) का जन्मदिन हैं। भले ही वो इस दुनिया में नहीं हैं, लेकिन उनके चाहने वाले इस दिन को बेहद खास बना रहे हैं। 12 दिसंबर 1980 को जन्मे सिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth Shukla) को बिग बॉस 13 से देश भर में जबरदस्त पॉपुलैरिटी मिली थी।  2 सितंबर साल 2021 में उन्हें अचानक हार्ट अटैक आया और दुनिया को अलविदा कह दिया। एक्टर की बर्थ एनिवर्सरी के मौके पर हम आपको हम उनके करियर से जुड़े दिलचस्प किस्से बता रहे हैं। यहां पढ़ें पूरी खबर...

    सुमोना चक्रवर्ती को मिला पहला अवॉर्ड

    'द कपिल शर्मा शो' की सुमोना चक्रवर्ती  (Sumona Chakravarti) इन दिनों सातवें आसमान पर हैं, जिसका कारण है उन्हें अवॉर्ड मिलना। जी हां, एक्ट्रेस को 17 साल बाद अवॉर्ड से नवाजा गया है, जिसकी खुशी उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की है। इस पोस्ट पर फैंस से लेकर कई से सेलेब्स उन्हें बधाई दे रहे हैं। यहां पढ़ें पूरी खबर...

    'सैम बहादुर' के बिजनेस में आई बढ़त

    विक्की कौशल की फिल्म सैम बहादुर ने दूसरे वीकेंड पर बॉक्स ऑफिस पर बढ़त बनाई। रिलीज के दौरान फिल्म के आगे बढ़ने की उम्मीद बेहद कम थी, क्योंकि मुकाबले में एक्शन- ड्रामा फिल्म एनिमल थी। हालांकि, सैम बहादुर इसके उलट बिजनेस बढ़ाने की कोशिश कर रही है। विक्की कौशल स्टारर सैम बहादुर, 1 दिसंबर को थिएटर्स में रिलीज हुई है। वहीं, अब फिल्म अपने दूसरे हफ्ते में पहुंच गई है। यहां पढ़ें पूरी खबर...