Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Entertainment Top 5 News 04 January: शादी के बंधन में बंधीं आमिर खान की बेटी Ira Khan, दो हफ्ते में लुढ़की Dunki

    Entertainment Top 5 News 04 January 2024 शाह रुख खान (Shah Rukh Khan) की फिल्म डंकी का बिजनेस लगातार गिरता जा रहा है। दूसरा हफ्ता पूरा करते-करते फिल्म का कलेक्शन अब निराश करने लगा है। ओपनिंग डे से शाह रुख खान की फिल्म कमाई करने के लिए संघर्ष कर रही है। डंकी के लिए सबसे बड़ी मुसीबत प्रभास की सालार बनी।

    By Vaishali Chandra Edited By: Vaishali Chandra Updated: Thu, 04 Jan 2024 11:07 AM (IST)
    Hero Image
    Entertainment Top 5 News 05 December 2023, (X Image)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Entertainment Top 5 News 04 January 2024: बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान  (Aamir Khan) की बेटी आइरा खान (Ira Khan) और नूपुर शिखरे  (Nupur Shikhare) हमेशा-हमेशा के लिए पति-पत्नी के रिश्ते में बंध चुके हैं। 3 जनवरी को कपल ने मुंबई के ताज लैंड्स एंड में रजिस्टर्ड मैरिज की। वहीं, दूसरी तरफ सालार और डंकी पर एक बार फिर बॉक्स ऑफिस क्लैश भारी पड़ रहा है। यहां पढ़ें मनोरंजन जगत से जुड़ी आज की बड़ी खबरें...

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    400 करोड़ क्लब की ओर बढ़ी सालार

    सालार द सीज फायर: पार्ट 1 थमने को तैयार नहीं है। फिल्म ने रिलीज के 13 दिन पूरे कर लिए है। इसके साथ ही बॉक्स ऑफिस पर सालार एक और रिकॉर्ड बनाने के लिए उतावली हो रही है। प्रभास स्टारर सालार की कहानी और एक्शन दर्शकों को फुल एंटरटेन कर रही है। इसके साथ ही फिल्म छप्परफाड़ कमाई भी करती जा रही है। यहां पढ़ें पूरी खबर...

    आमिर खान ने बेटी की शादी में जमकर लगाए ठुमके

    बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान  (Aamir Khan) की बेटी आइरा खान (Ira Khan) और नूपुर शिखरे  (Nupur Shikhare) हमेशा-हमेशा के लिए पति-पत्नी के रिश्ते में बंध चुके हैं। 3 जनवरी को कपल ने मुंबई के ताज लैंड्स एंड में रजिस्टर्ड मैरिज की। इस दौरान अंबानी परिवार समेत खान और शिखरे परिवार शामिल हुआ। सोशल मीडिया वेडिंग की कई वीडियो सामने आ रही है। इस बीच अब पापा आमिर खान (Aamir Khan) का एक डांस वीडियो भी वायरल हो रहा है। यहां पढ़ें पूरी खबर...

    दो हफ्ते में ही निकली डंकी की हवा

    शाह रुख खान की फिल्म डंकी का बिजनेस लगातार गिरता जा रहा है। दूसरा हफ्ता पूरा करते-करते फिल्म का कलेक्शन अब निराश करने लगा है। ओपनिंग डे से शाह रुख खान की फिल्म कमाई करने के लिए संघर्ष कर रही है। डंकी के लिए सबसे बड़ी मुसीबत प्रभास की सालार बनी। दोनों फिल्में बस एक दिन एक अंतर पर रिलीज हुई। क्रिसमस का फायदा उठाने के लिए मेकर्स ने अपनी फिल्में रिलीज तो कर दी, लेकिन मुनाफे से ज्यादा नुकसान उठाना पड़ गया। यहां पढ़ें पूरी खबर...

    बॉक्स ऑफिस पर लड़खड़ाई 'एनिमल'

    रणबीर कपूर की फिल्म एनिमल ने खूब चर्चा बटोरी। फिल्म की तारीफ भी हुई और आलोचनाएं भी झेलनी पड़ी। कुछ दर्शकों को इतनी पसंद आई कि दो बार फिल्म देख डाली, वहीं कुछ से एक घंटे भी नहीं झेली गई। एनिमल को भले क्रिटिक्स और दर्शकों से मिली-जुली प्रतिक्रिया मिली हो, लेकिन बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ने छप्परफाड़ कमाई की। हालांकि, अब एनिमल का बिजनेस तेजी से गिरने लगा है। यहां पढ़ें पूरी खबर...

    बिग बॉस 17: थप्पड़ कांड के बाद बढ़ सकती है अभिषेक कुमार की मुसीबत

    बिग बॉस सीजन 17 में पिछले हफ्ते एक बड़ा घमासान देखने को मिला। अभिषेक कुमार जो सलमान खान के इस सीजन के सबसे अग्रेसिव कंटेस्टेंट कहे जाते हैं, उन्होंने समर्थ जुरेल की तरफ से लगातार हो रही पोकिंग के बाद उन्हें नेशनल टीवी पर सभी घरवालों के सामने ऐसा तमाचा जड़ा कि हर सदस्य हक्का-बक्का रह गया। बिग बॉस 17 में हाथापाई करना घर के नियम का सबसे बड़ा उल्लंघन है, ऐसे में अभिषेक और समर्थ किसे इस लड़ाई के लिए बिग बॉस हाउस से बाहर करना चाहिए, इसका फैसला घर के तीन सदस्यों ने मिलकर लिया। यहां पढ़ें पूरी खबर...