Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Entertainment Top 5 News 02 Nov: शाह रुख खान की डंकी के टीजर ने मचाया गदर, टाइगर 3 ने फैंस को दिया स्पेशल ऑफर

    By Vaishali ChandraEdited By: Vaishali Chandra
    Updated: Thu, 02 Nov 2023 06:11 PM (IST)

    Entertainment Top 5 News 02 November टाइगर 3 से जब सलमान खान का पहला ही मैसेज सामने आया था तब से ही फैंस इस फिल्म के थिएटर में आने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। मेकर्स भी इस कोशिश में लगे हुए हैं कि जब तक ये फिल्म थिएटर में नहीं आ जाती फैंस इससे जुड़े रहे।

    Hero Image
    एंटरटेनमेंट से जगत से जुड़ी आज की बड़ी खबरें (Instagram Images)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Entertainment Top 5 News 02 November: हिंदी सिनेमा के सुपरस्टार शाह रुख खान की आने वाली फिल्म 'डंकी' का हर कोई बड़ी बेसब्री से इंतजार कर रहा है। इस फिल्म को लेकर फैंस में जबरदस्त हाइप देखने को मिल रहा है। ऐसे में 2 नवंबर यानी आज शाह रुख के बर्थडे के मौके पर फिल्म डंकी का शानदार टीजर रिलीज कर दिया गया है। इसके अलावा उनकी पिछली रिलीज जवान ओटीटी पर स्ट्रीम कर दी गई है। यहां पढ़ें मनोरंजन जगत से जुड़ी आज की बड़ी खबरें...

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    टाइगर 3 से पहले मेकर्स ने फैंस के सामने रखा ये बंपर ऑफर

    सलमान खान और कटरीना कैफ की फिल्म टाइगर 3 की अब उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है। इस फिल्म की रिलीज को महज अब 10 दिन ही बचे हुए हैं। टाइगर 3 से जब सलमान खान का पहला ही मैसेज सामने आया था, तब से ही फैंस इस फिल्म के थिएटर में आने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। मेकर्स भी इस कोशिश में लगे हुए हैं कि जब तक ये फिल्म थिएटर में नहीं आ जाती फैंस इससे जुड़े रहे। अब हाल ही में मेकर्स ने Tiger 3 से पहले फैंस के सामने एक ऐसा ऑफर रखा है, जिससे सुनने के बाद वह खुशी से निश्चित तौर पर उछल पड़ेंगे। यहां पढ़ें पूरी खबर...

    शाह रुख खान ने रिलीज किया डंकी का टीजर

    शाह रुख खान खबरों में बने रहने के लिए किसी वजह के मोहताज नहीं है। साल 2023 की शुरुआत से एक्टर अपनी फिल्मों की वजह से चर्चा में छाए हुए हैं। अब गुरुवार को एक्टर अपने बर्थडे की वजह से सुर्खियां बटोर रहे हैं। इस बीच 2 नवंबर को उनकी फिल्म डंकी की पहली झलक 'डंकी ड्रॉप 1' के नाम से रिलीज कर दी गई है।यहां पढ़ें पूरी खबर...

    वीकेंड ओटीटी रिलीज

    शाह रुख खान के जन्मदिन के मौके पर उनकी ब्लॉकबस्टर जवान (Jawan On OTT) की रिलीज के साथ ओटीटी के लिए यह हफ्ता बेहद खास हो गया है। सिनेमाघरों में शानदार प्रदर्शन के बाद फिल्म अब ओटीटी पर तमिल, तेलुगु और हिंदी में रिलीज कर दी गयी है। इसके अलावा इस हफ्ते कई वेब सीरीज और फिल्में आयी हैं, जिन्हें वीकेंड की फुरसत में देखा जा सकता है। इस हफ्ते अभी तक आ चुकी और आने वाली सीरीज और फिल्मों की पूरी लिस्ट। यहां पढ़ें पूरी खबर...

    छठे दिन '12th फेल' ने नहीं मानी हार

    हिंदी सिनेमा के मशहूर फिल्मकार विधु विनोद चोपड़ा के निर्देशन में बनी फिल्म '12th फेल' सिनेमाघरों में कमाल का प्रदर्शन कर रही है। जिसके चलते हर दिन '12th फेल' के कलेक्शन में तेजी से बढ़ोतरी भी देखने को मिल रही है। मौजूदा समय में '12th फेल' फैंस की पहली पसंद बनी हुई है। इस बीच बॉलीवुड सुपरस्टार विक्रांत मैसी की फिल्म '12th फेल' के 6वें दिन के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के आंकड़े सामने आ गए हैं, ऐसे में आइए जानते हैं कि इस मूवी ने बीते गुरुवार कितनी कमाई की है। यहां पढ़ें पूरी खबर...

    ओटीटी पर स्ट्रीम हुई जवान

    बॉलीवुड के मेगा सुपरस्टार शाह रुख खान की इस साल की बेहतरीन फिल्म 'जवान' ने फैंस का जमकर एंटरटेन किया। बॉक्स ऑफिस पर ऐतिहासिक कमाई कर के 'जवान' फैंस की फेवरेट बनी। इस बीच सिनेमाघरों में धूम मचाने के बाद शाह रुख खान की फिल्म 'जवान' ओटीटी प्लेटफॉर्म पर दस्तक दे चुकी है। यहां पढ़ें पूरी खबर...