Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Entertainment News: क्या कपिल शर्मा शो TV पर लौटेगा? या इस OTT प्लेटफॉर्म पर भी हो सकता है लाईव

    By Jagran News Edited By: Paras Pandey
    Updated: Thu, 04 Jan 2024 02:46 AM (IST)

    इस पर दैनिक जागरण से बातचीत में लेकर नेटफ्लिक्स इंडिया में कंटेंट उपाध्याक्ष मोनिका शेरगिल जानकारी देते हुए कहती हैं कि भले दूसरे डिजिटल प्लेटफार्म्स ...और पढ़ें

    Hero Image
    टीवी के बाद डिजिटल प्लेटफार्म पर हंसाएंगे कपिल शर्मा

    पिछले दिनों खबरें आई थीं कि कामेडियन कपिल शर्मा और सुनील ग्रोवर के बीच सुलह हो गई है। दोनों एक बार फिर एक दूसरे के साथ कामेडी शो करने के लिए तैयार हैं। कपिल शर्मा शो के कई कलाकार इस शो से जुड़े हैं, जिसकी झलक एक प्रोमो के जरिए देखी गई थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    टीवी पर चलने वाले कपिल शर्मा शो का प्रसारण सप्ताहांत होता आया है। ऐसे में नेटफ्लिक्स पर क्या इस शो को हर सप्ताह एपिसोड की तरह दिखाया जाएगा या डिजिटल प्लेटफार्म के अंदाज में एक साथ सारे एपिसोड प्रदर्शित कर दिए जाएंगे? 

    इस पर दैनिक जागरण से बातचीत में लेकर नेटफ्लिक्स इंडिया में कंटेंट उपाध्याक्ष मोनिका शेरगिल जानकारी देते हुए कहती हैं कि भले दूसरे डिजिटल प्लेटफार्म्स पर शोज लाइव या हर दिन के हिसाब से दिखाए जा रहे हों। फिलहाल नेटफिक्स पर लाइव शोज की स्ट्रीमिंग को लेकर हम नहीं सोच रहे हैं। जब हमारे पास उसके लिए सही आइडियाज होंगे, तो सोचा जाएगा। कपिल शर्मा शो के लिए जरूर कह सकती हूं कि इसे हम लाइव स्ट्रीमिंग नहीं करेंगे। 

    यह शो एपिसोड दर एपिसोड आएगा या फिर एक साथ सारे एपिसोड देखने को मिलेंगे, उसके लिए थोड़ा इंतजार करना होगा। जैसे हमने सभी को इस खबर से चौंका दिया है कि कपिल शर्मा शो अब डिजिटल प्लेटफार्म पर आ रहा है। वैसे ही कब आ रहा है, किस फार्मेट में आ रहा है, कैसे उस शो की ताजगी को हम बनाए रखेंगे, उसकी घोषणा जल्द करेंगे।