Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Entertainment News: व्हाइट टाइगर फिल्म के अभिनेता आदर्श ने साझा किये अपने भावुक पल, कहा- करियर के शुरुआती दौर में...

    By Jagran NewsEdited By: Paras Pandey
    Updated: Tue, 19 Dec 2023 03:30 AM (IST)

    Entertainment News हालीवुड में काम करने का मौका आसानी से नहीं मिलता है। हिंदी सिनेमा के कई कलाकार ऐसे हैं जिन्होंने हिंदी में काफी काम करने के बाद वह ...और पढ़ें

    Hero Image
    फिर हालीवुड की ओर बढ़ चले आदर्श ( फाइल फोटो)

    हालीवुड में काम करने का मौका आसानी से नहीं मिलता है। हिंदी सिनेमा के कई कलाकार ऐसे हैं, जिन्होंने हिंदी में काफी काम करने के बाद वहां के दरवाजे खटखटाए हैं। हालांकि बात करें अगर द व्हाइट टाइगर फिल्म के अभिनेता आदर्श गौरव की, तो करियर के शुरुआती दौर में ही उन्हें हालीवुड में मौके मिल रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पिछले दिनों खबरें आई थीं कि आदर्श साल 1979 में रिलीज हुई साइंस फिक्शन हारर एलियन फिल्म फ्रेंचाइज की इसी नाम से बनने वाली प्रीक्वल वेब सीरीज में अभिनय करने वाले हैं। अब इससे जुड़ी और जानकारियां सामने आई हैं।

    उनसे जुड़े करीब सूत्र ने बताया कि आदर्श इस सीरीज की शूटिंग के लिए अगले साल आठ जनवरी को बैंकाक के लिए रवाना हो जाएंगे। छह महीने तक आदर्श वहीं रहेंगे। उन छह महीनों में लगभग एक महीने आउटडोर शूटिंग होने वाली है। एलियन फिल्म फ्रेंचाइज की शुरुआत साल 1979 में करने वाले निर्देशक रिडली स्काट इस प्रीक्वल फ्रेंचाइज से केवल निर्माता के तौर पर जुड़ेंगे। 

    वहीं फार्गों जैसी प्रसिद्ध सीरीज का निर्देशन करने वाले नुआ हाली इस शो के निर्देशन की बागडोर संभालेंगे। शो में स्लाइटली नाम के पात्र की भूमिका निभाने वाले आदर्श का रोल ऐसा होगा, जो दिमागी तौर पर बच्चे जैसा है, लेकिन उसका शरीर वयस्कों की तरह विकसित है। शो में उनका लुक इंसानों की तरह नहीं, बल्कि दूसरे ग्रह के प्राणियों जैसा होगा।