Entertainment News: सोनाक्षी सिन्हा ने खोले कई राज, कॅालेज के दौरान पिता के बारे में बोला था ये झूठ
कई स्टार किड्स अपनी पहचान को छुपा कर रखना पसंद करते हैं। बात करें अगर दबंग अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा की तो उन्होंने अपने कालेज वालों से काफी समय तक यह बात छुपा रखी थी कि वह अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा की बेटी हैं। एक बार बारिश के दौरान उनके दोस्तों को पता चला कि वह उनकी बेटी हैं। सोनाक्षी ने यह किस्सा सुनाया।

कई स्टार किड्स अपनी पहचान को छुपा कर रखना पसंद करते हैं। बात करें अगर दबंग अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा की, तो उन्होंने अपने कालेज वालों से काफी समय तक यह बात छुपा रखी थी कि वह अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा की बेटी हैं। एक बार बारिश के दौरान उनके दोस्तों को पता चला कि वह उनकी बेटी हैं।
सोनाक्षी ने यह किस्सा सुनाते हुए कहा कि मुंबई की बारिश में आप कहां फंस जाए कुछ कहा नहीं जा सकता है। मैं कालेज में थी। उस दौरान मैंने किसी को बताया नहीं था कि मेरे पिता कौन हैं? मै किसकी बेटी हूं? एक दिन बारिश बहुत होने लगी थी। उस दिन मैं कार से नहीं गई थी।
कालेज में एक लड़की थी, जो मेरे घर के पास ही रहती थी। उन्होंने पूछा कि कौन जुहू (मुंबई का इलाका) जाएगा। मैंने कहां कि मैं चलूंगी। उन्होंने पूछा कहां रहती हो, मैंने पता बताया। वह भी वहीं पास में रहती थी। फिर मैंने कहा कि तुम्हें शत्रुघ्न सिन्हा का घर पता है, मैं उसके पास की बिल्डिंग में रहती हूं। फिर उन्होंने पूछा कि वहां कौन सी बिल्डिंग में। मैंने कहा कि शत्रुघ्न सिन्हा के ही घर जाना है। उन्होंने पूछा वहां क्यों जाना है।
फिर मैंने बताया, क्योंकि मैं वहां रहती हूं। उस दिन के बाद जाकर लोगों को पता चला कि मैं उनकी बेटी हूं। अगले दिन सब कहने लगे तुमने बताया नहीं कि तुम उनकी बेटी हो। आगामी दिनों में सोनाक्षी हारर कामेडी फिल्म काकुड़ा, अपने भाई कुश सिन्हा के निर्देशन में बनी फिल्म निकिता राय एंड द बुक आफ डार्कनेस कुश और वेब सीरीज हीरामंडी में नजर आएंगी।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।