Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Entertainment News: तो ऐसे जुड़ रहे हैं इमरान हाशमी और डान 3 के तार, बोले- खलनायक की भूमिका...

    By Jagran News Edited By: Paras Pandey
    Updated: Fri, 12 Jan 2024 02:15 AM (IST)

    मैंने कभी किसी पारंपरिक हीरो की भूमिका नहीं निभाई है जो पूरी तरह से रोमांटिक या एक्शन हीरो हो। इसके अलावा इमरान अपनी पहली तेलुगु फिल्म ओजी में भी खल चरित्र में नजर आएंगे। अगर इमरान के डान 3 में काम करने के कयास सही होते हैं तो बड़े पर्दे पर इमरान और रणवीर को एकदूसरे के आमने सामने देखना दिलचस्प होगा।

    Hero Image
    आगामी दिनों में वेब सीरीज शोटाइम में नजर आएंगे इमरान

    पिछले साल प्रदर्शित सलमान खान अभिनीत फिल्म टाइगर 3 में अभिनेता इमरान हाशमी ने खलनायक की भूमिका में खूब सराहना बटोरी। अब जब खलनायक भूमिका में इमरान अपना जलवा दिखा चुके हैं, तो उनका नाम रणवीर सिंह अभिनीत फिल्म डान 3 के साथ भी जोड़ा जा रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दरअसल, इमरान को हाल में फिल्म डान 3 के निर्माता और निर्देशक फरहान अख्तर के आफिस में जाते हुए देखा गया। जिससे सिनेमाई गलियारों में यह कयास लगने शुरु हो गए कि इमरान डान 3 में रणवीर के सामने खलनायक की भूमिका निभा सकते हैं।

    हालांकि, इस खबर को लेकर इमरान या निर्माताओं की तरफ से अभी तक कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है। वैसे भी इमरान खल और स्याह चरित्रों में अपने आपको सहज पाते हैं।

    इससे पहले खल चरित्रों को लेकर उन्होंने दैनिक जागरण से बातचीत में कहा था कि मुझे तो खल चरित्रों में बहुत सफलता मिली है। जब मैंने कमर्शियल फिल्मों में हीरो की भी भूमिकाएं निभाई है, उनमें भी एक तरह के निगेटिव पहलू होते थे। 

    मैंने कभी किसी पारंपरिक हीरो की भूमिका नहीं निभाई है, जो पूरी तरह से रोमांटिक या एक्शन हीरो हो। इसके अलावा इमरान अपनी पहली तेलुगु फिल्म ओजी में भी खल चरित्र में नजर आएंगे। अगर इमरान के डान 3 में काम करने के कयास सही होते हैं, तो बड़े पर्दे पर इमरान और रणवीर को एकदूसरे के आमने सामने देखना दिलचस्प होगा।