Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Entertainment News: अब पंकज त्रिपाठी की बेटी की भूमिका में होगी अभिनेत्री संजना सांघी, अपनी फिल्म के बारे में बताई कुछ रोचक बाते

    Entertainment News पंकज त्रिपाठी की बेटी की भूमिका में होंगी संजना फिल्म दिल बेचारा से अपने अभिनय यात्रा की शुरुआत करने वाली अभिनेत्री संजना सांघी अपनी अगली फिल्म कड़क सिंह को लेकर बेहद उत्साहित हैं। अभिनेत्री के मुताबिक जब फिल्म के निर्देशक अनिरूद्ध राय चौधरी ने उन्हें वीडियो काल पर पटकथा सुनाई थी।कड़क सिंह का नरेशन सुनना थोड़ा ट्रिकी था।

    By Jagran NewsEdited By: Paras PandeyUpdated: Sat, 25 Nov 2023 03:00 AM (IST)
    Hero Image
    कड़क सिंह के लिए संजना को नहीं देना पड़ा आडिशन

    पंकज त्रिपाठी की बेटी की भूमिका में होंगी संजना फिल्म दिल बेचारा से अपने अभिनय यात्रा की शुरुआत करने वाली अभिनेत्री संजना सांघी अपनी अगली फिल्म कड़क सिंह को लेकर बेहद उत्साहित हैं। अभिनेत्री के मुताबिक जब फिल्म के निर्देशक अनिरूद्ध राय चौधरी ने उन्हें वीडियो काल पर पटकथा सुनाई थी, तो वह थोड़ा भ्रमित थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    संजना के मुताबिक जब फिल्म का प्रस्ताव आया तब अनिरूद्ध फिल्म लास्ट की एडिटिंग कर रहे थे और उनका ध्यान भटक गया था। कड़क सिंह का नरेशन सुनना थोड़ा ट्रिकी था, लेकिन जब मैंने इसकी पटकथा पढ़ी तो मुझे पसंद आई। करियर के इस पड़ाव पर यह जानकर अच्छा लगा कि टोनी दा (अनिरूद्ध चौधरी) जैसे निर्देशक ने बिना आडिशन दिए फिल्म करने के लिए कहा। मुझे खुशी है कि मैंने यह फिल्म की, अन्यथा मुझे जीवन भर इसका पछतावा रहता।

    जी5 पर रिलीज होने वाली इस फिल्म में अभिनेता पंकज त्रिपाठी वित्तीय अपराध विभाग में संयुक्त निदेशक की भूमिका में हैं, जो भूलने की बीमारी से पीड़ित है। फिल्म में उनकी बेटी की भूमिका संजना निभा रही हैं। पंकज साथ काम करने को लेकर संजना कहती हैं कि मुझे पंकज सर का मुंबई स्थित घर हमेशा याद रहेगा, जहां मैं मोमोज खाती थी और उनकी बेटी के कमरे में झपकी लेती थी। टोनी दा कभी-कभी हमारे साथ आते थे।

    हम शास्त्रीय संगीत सुनते थे और फिल्म के बारे में बात भी नहीं करते थे। हमने ऐसी बहुत सी चीजों के बारे में बात की जो हमारे पात्रों के लिए प्रासंगिक भी नहीं थीं। इन सबके बीच हमारे किरदारों की तैयारी हो गई।