Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Entertainment News: निर्देशक इंद्र कुमार के कहने पर जावेद जाफरी ने किया अपना लुक चेंज, कहा फिल्म के लिए पहली बार...

    By Jagran NewsEdited By: Paras Pandey
    Updated: Wed, 06 Dec 2023 03:00 AM (IST)

    धमाल 4 में काम करने के लिए उत्सुक हैं जावेद फ्रेंचाइज फिल्मों के दौर में उन कहानियों को आगे बढ़ाना स्वाभाविक है जो पहले ही बतौर फ्रेंचाइज स्थापित हो चुकी हैं। इनमें साल 2007 में रिलीज हुई इंद्र कुमार निर्देशित फिल्म धमाल की कहानी को साल 2011 में डबल धमाल और साल 2019 में टोटल धमाल के नाम से आगे बढ़ाया गया।

    Hero Image
    धमाल 4 में काम करने के लिए उत्सुक हैं जावेद

    फ्रेंचाइज फिल्मों के दौर में उन कहानियों को आगे बढ़ाना स्वाभाविक है जो पहले ही बतौर फ्रेंचाइज स्थापित हो चुकी हैं। इनमें साल 2007 में रिलीज हुई इंद्र कुमार निर्देशित फिल्म धमाल की कहानी को साल 2011 में डबल धमाल और साल 2019 में टोटल धमाल के नाम से आगे बढ़ाया गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अब धमाल 4 में इसे आगे बढ़ाने की तैयारी है। इसकी पुष्टि इस फ्रेंचाइज के अभिनेता जावेद जाफरी ने इंस्टाग्राम लाइव चैट के दौरान की। उन्होंने कहा कि धमाल 4 बनने वाली है। इसकी तैयारियां चल रही हैं। फिल्म में निभाया मानव का मेरा पात्र यादगार रहा है। 

    धमाल 4 में काम करने के लिए उत्सुक हैं जावेद

    इससे जुड़ी बहुत यादें हैं। इंदू जी (इंद्र कुमार) ने मेरे पात्र का एक खाका बनाया था। उन्होंने कहा था कि यह पात्र भोला है, बाकी लोगों से दिमाग के मामले में थोड़ा कमजोर है और इसका बड़ा भाई इसे संभालता है। इंदू जी ने यह पात्र तो मुझे समझा दिया, लेकिन कहीं न कहीं उन्हें लग रहा था कि पता नहीं कि मैं यह कर पाऊंगा या नहीं। उन्होंने मुझसे कहा कि जावेद तुम तो स्मार्ट दिखते हो, तुम्हारी आवाज भी भारी है। मैंने उनसे कहा कि मैं हर चीज पर काम कर लूंगा।

    मैं समझ रहा था कि मैं फिल्म में रितेश (देशमुख), अरशद (वारसी) और संजय (दत्त) के किरदारों में सबसे कमजोर था। अगर मैं अपनी आवाज में बात करता, तो उसमें भारीपन ज्यादा है। मैंने अपनी आवाज को सौम्य कर लिया, झुककर खड़ा होता था।

    कपड़ों में मैंने डंगरीज को चुना, जिसे पहनते ही बच्चों जैसा लगने लगते हैं। वह मेरे लुक से खुश थे। मैंने अमेरिकन ब्रिटिश-कामेडी जोड़ी लारेल और हार्डी के लारेल से प्रेरित अपने पात्र को बनाया था। वह पूरी तरह से काफी नहीं था, लेकिन लारेल का पात्र मेरे लिए रेफरेंस प्वाइंट की तरह था। अब धमाल 4 बनने वाली है, मैं उसे लेकर उत्सुक हूं।