Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Entertainment News: रणवीर के साथ अब परिवार आगे बढ़ाना चाहती हैं दीपिका, बोली- बच्चों से करती हैं...

    By Jagran News Edited By: Paras Pandey
    Updated: Fri, 05 Jan 2024 02:15 AM (IST)

    मैं और रणवीर (दीपिका के पति और अभिनेता रणवीर सिंह) यही मूल्य अपने बच्चों में भी डालना चाहेंगे। इस जवाब के बाद जब दीपिका से पूछा गया कि क्या वह मां बनन ...और पढ़ें

    Hero Image
    दीपिका को है बच्चों से प्यार (फाइल फोटो)

    माता-पिता की सिखाई बातें, उनके दिए मूल्यों को 'फाइटर' अभिनेत्री दीपिका पादुकोण अपने बच्चों में भी डालना चाहती हैं। इसके साथ ही उन्होंने इशारा किया है कि वह अपना परिवार आगे बढ़ाना चाह रही हैं। उनके साथ की कई अभिनेत्रियां मां बन चुकी हैं। ऐसे में दीपिका के दिल में भी अरमान जगे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एक अंतरराष्ट्रीय मैगजीन को दिए इंटरव्यू में दीपिका ने बताया कि उनके माता-पिता ने उन्हें और उनकी बहन को एक आत्मविश्वासी इंसान बनाया है। वह कहती हैं कि मेरे रिश्तेदार और दोस्त आज भी कहते हैं कि मैं सेलिब्रिटी बनने के बाद भी नहीं बदली हूं। 

    यह बातें मेरी परवरिश के बारे में काफी कुछ बयां करती हैं। इस इंडस्ट्री में प्रसिद्धि और पैसे के बीच आप कई बार खो जाते हैं। लेकिन घर पर मुझसे कोई भी सेलिब्रिटी की तरह पेश नहीं आता है। मैं पहले बेटी और बहन हूं। उसे मैं बदलना नहीं चाहूंगी। मेरा परिवार मुझे जमीन से जोड़े रखता है।

    मैं और रणवीर (दीपिका के पति और अभिनेता रणवीर सिंह) यही मूल्य अपने बच्चों में भी डालना चाहेंगे। इस जवाब के बाद जब दीपिका से पूछा गया कि क्या वह मां बनने के बारे में अब सोच रही हैं? इस पर उन्होंने कहा कि बिल्कुल। मुझे और रणवीर को बच्चों से प्यार है। हम उस दिन की प्रतीक्षा कर रहे हैं, जब हम अपना परिवार आगे बढ़ाएंगे।