Entertainment News: फिल्म 'देवा' में शाहिद के साथ नजर आएंगे अभिनेता पावेल गुलाटी,कहा- उनके साथ मिल कर काम करने में...
फिल्म थप्पड़ में सराहना बटोर चुके हैं पावेल फिल्म थप्पड़ से सुर्खियों में आए अभिनेता पावेल गुलाटी अब फिल्म देवा में अभिनेता शाहिद कपूर के साथ स्क्रीन साझा करते नजर आएंगे। रोशन एंड्रयूज द्वारा निर्देशित एक्शन थ्रिलर देवा में पूजा हेगड़े नायिका है। मलयालम फिल्म सैल्यूट का निर्देशन कर चुके रोशन इस फिल्म से हिंदी सिनेमा में पदार्पण कर रहे हैं।

फिल्म थप्पड़ में सराहना बटोर चुके हैं पावेल फिल्म थप्पड़ से सुर्खियों में आए अभिनेता पावेल गुलाटी अब फिल्म देवा में अभिनेता शाहिद कपूर के साथ स्क्रीन साझा करते नजर आएंगे। रोशन एंड्रयूज द्वारा निर्देशित एक्शन थ्रिलर देवा में पूजा हेगड़े नायिका है। मलयालम फिल्म सैल्यूट का निर्देशन कर चुके रोशन इस फिल्म से हिंदी सिनेमा में पदार्पण कर रहे हैं। फिल्म की कहानी एक तेजतर्रार पुलिस आफिसर की है, जो एक हाई प्रोफाइल मामले की जांच कर रहा है।
'ब्लडी डैडी' अभिनेता शाहिद के साथ काम करने को लेकर पावेल का कहना है मैं शाहिद की फिल्मों को देखकर बड़ा हुआ हूं। उनकी फिल्मोग्राफी प्रेरणादायक होने के साथ सराहनीय है। पावेल खुद को भाग्यशाली मानते हैं कि अपने दस साल के अभिनय करियर में उन्होंने अनुराग कश्यप, अनुभव सिन्हा, जोया अख्तर और अश्विनी अय्यर तिवारी जैसे दिग्गजों के साथ काम किया है। वह कहते हैं जब आपके पास इंडस्ट्री का अधिक अनुभव नहीं होता है, तो हर विकल्प भीतर से आता है।
प्रोजक्ट चुनते समय मैं हमेशा यह देखता हूं कि निर्देशन कौन कर रहा है, इसके बाद स्क्रिप्ट आती है। कहानी का मेरे साथ जुड़ाव होना चाहिए, लेकिन एक निर्देशक इसे दूसरे स्तर पर ले जा सकता है या नष्ट कर सकता है। मैं भाग्यशाली रहा हूं कि मुझे अपने करियर की शुरुआत में ही अद्भुत निर्देशकों के साथ काम करने का मौका मिला। यह फिल्म अगले साल सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।