Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इमरान हाशमी एक बार फिर बी प्राक संग आएंगे नजर, जल्द रिलीज होगा नया म्यूजिक VIDEO

    By Ruchi VajpayeeEdited By:
    Updated: Fri, 17 Dec 2021 12:39 PM (IST)

    इमरान हाशमी को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है। जुबीन नौटियाल के बाद अब इमरान मशहूर पंजाबी सिंगर और म्यूजिक कंपोजर बी प्राक के साथ एक म्यूजिक वीडियो में नजर आने वाले हैं। ये गाने पिछले सारे गानों की तरह ही जानी ने लिखा है।

    Hero Image
    Image Source: Emran Hasmi Social media page

    नई दिल्ली, जेएनएन। इमरान हाशमी को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है। जुबीन नौटियाल के बाद अब इमरान मशहूर पंजाबी सिंगर और म्यूजिक कंपोजर बी प्राक के साथ एक म्यूजिक वीडियो में नजर आने वाले हैं। ये गाने पिछले सारे गानों की तरह ही जानी ने लिखा है। बता दें कि बी प्राक और इमरान हाशमी की जोड़ी पहले भी साथ नजर आ चुकी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जब इमरान को ये गाना ऑफर हुआ तो वो काफी खुश हो गए थे। उन्होंने बताया, 'करीब तीन साल पहले जब मैं अफनी कार में ट्रेवल कर रहा था, तब मैंने बी प्राक का गाना मन भरेया सुना था और ये मुझे बहुत पंसद आया था। मुझे गाने से प्यार हो गया था। अब, जब मुझे डीआरजे रिकॉर्ड्स की तरफ से कॉल आया और उन्होंने मुझे इस गाने के बारे में बताया जो कि बी प्राक और जानी का है और जब मैंने ये सुना तो तुरंत हां कह दिया।'

    बी प्राक ने इस गाने में इमरान हाशमी की एंट्री पर कहा, 'मैं हमेशा से ही इमरान हाशमी के साथ गाना करना चाहता था क्योंकि वो एक हिट मशीन हैं और रोमेंटिक म्यूजिक के किंग हैं।'' जानी ने बताया कि वो भी चाहते थे कि इस गाने को इमरान हाशमी ही करें। उन्होंने कहा, ''जब मैं इसकी लिरिक्स लिख रहा था, मैं बी प्राक से इमरान के बारे में डिस्कस किया था और जब हमने गाने की कंपोजिशन पूरी की तब तो ये साफ हो गया था कि इस गाने में इमरान ही होंगे।'

    गाने को राज जयसवाल अपने म्यूजिक लेबल डीआरजे रिकॉर्ड्स के अंदर प्रोड्यूस कर रहे हैं। इसे बी प्राक ने गाया, जानी ने लिखा है। जबकि इसे जानी और बी प्राक दोनों ने मिलकर कंपोज किया है। अब इमरान हाशमी इस गाने में नजर आएंगे तो गाना और भी खास होने वाला है। ये गाना अगले साल 2022 में रिलीज होगा। बी प्राक इससे पहले फिलहाल और फिलहाल 2 नाम के दो गाने अक्षय कुमार के साथ भी कर चुके हैं। वहीं एक गाना नवाजुद्दीन सिद्दीकी के साथ भी किया है।  

    comedy show banner
    comedy show banner