Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Emraan Hashmi: अंधविश्वास के फेर में फंस चुके हैं इमरान हाशमी, नंबर 8 और 13 को लेकर बरतते थे खास सावधानी

    Updated: Thu, 29 Feb 2024 09:03 AM (IST)

    इमरान हाशमी (mraan Hashmi) और श्रिया सरन (Shriya Saran) स्टारर वेब सीरीज शोटाइम (Showtime) कुछ दिनों में ओटीटी पर रिलीज होने वाली है। इस बीच दोनों स्टार्स जोर- शोर से अपनी सीरीज का प्रमोशन कर रहे हैं। एक हालिया इंटरव्यू में इमरान हाशमी और श्रिया सरन अपनी फिल्म आवारापन के दिनों का याद किया और कुछ पुराने किस्से शेयर किए।

    Hero Image
    अंधविश्वास के फेर में फंस चुके हैं इमरान हाशमी, (X Image)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। बॉलीवुड एक्टर इमरान हाशमी इन दिनों अपनी वेब सीरीज 'शोटाइम' को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। एक्टर सीरीज के प्रमोशन को लेकर बिजी चल रहे हैं। इस दौरान इमरान हाशमी ने अपने एक हालिया इंटरव्यू में खुलासा किया कि कभी वो नंबर 8 और 13 को लेकर अंधविश्वास थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इमरान हाशमी के साथ 'शोटाइम' में एक्ट्रेस श्रिया सरन भी शामिल हैं। दोनों ने हाल ही में पिंकविला को एक इंटरव्यू दिया। जहां एक्ट्रेस ने फिल्म आवारापन की शूटिंग के दिनों का किस्सा शेयर किया। श्रिया सरन ने बताया कि आवारापन की शूटिंग के दौरान इमरान हाशमी फिल्म के डायरेक्टर और प्रोड्यूसर को नंबर 8 और 13 को लेकर खास हिदायत देते थे।

    यह भी पढ़ें- Crakk Box Office Day 6: एक हफ्ते में ही निकला विद्युत जामवाल की 'क्रैक' का दम, बिजनेस में भारी गिरावट

    इमरान का अंधविश्वास

    इमरान हाशमी ने इस पर खुलासा किया कि कभी वो नंबर 8 और 13 को लेकर अंधविश्वास थे। इन दोनों नंबरों को लेकर उनका रवैया ओसीडी जैसा हो गया था, क्योंकि वो हर हाल में इनसे बचने की कोशिश करते थे। एक्टर ने कहा कि जब कभी भी शूटिंग के लिए बाहर जाना होता था, तो अपने डायरेक्टर और प्रोड्यूसर्स को पहले ही बात देते थे कि उनके लिए होटल में ऐसे कमरे न बुक किए जाए, जिनके नंबर 8 या 13 हो, या फिर उनका कॉम्बिनेशन इससे मेल खाता हो।

    कैसे खत्म हुआ अंधविश्वास ?

    इमरान हाशमी ने आगे बताया कि नंबर 8 और 13 को लेकर उनका अंधविश्वास समय के साथ- साथ खत्म हो गया,जब एक्टर ने नोटिस किया कि उनके जिंदगी में कई अच्छी घटनाएं इन दो खास तारीखों पर हुई हैं।

    यह भी पढ़ें- बॉलीवुड का 'पाकिस्तान' कहा जाता है राजस्थान का यह कस्बा, कई सुपरहिट फिल्मों की हो चुकी है शूटिंग

    कब रिलीज होगी सीरीज ?

    इमरान हाशमी की वेब सीरीज 'शोटाइम' का डायरेक्शन मिहिर देसाई और अर्चित कुमार ने किया है। वहीं, प्रोडक्शन करण जौहर की कंपनी धर्मा प्रोडक्शंस की डिजिटल शाखा धर्माटिक ने किया है। सीरीज 8 मार्च 2024 को डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज की जाएगी।