Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Emmy Awards 2022 Nominations: एमी अवॉर्ड्स में 'सक्सेशन’ 25 तो स्क्विड गेम’ 13 कैटेगरीज में कर रही है मुकाबला

    By Vaishali ChandraEdited By:
    Updated: Mon, 12 Sep 2022 07:47 PM (IST)

    Emmy Awards 2022 Nominations List Recap दुनिया के सबसे पॉपुलर अवॉर्ड्स में से एक एमी अवॉर्ड्स 2022 की बस कुछ घंटे में ही घोषणा होने वाली है। इस साल कई शानदार फिल्में और वेब सीरीज के बीच कड़ा मुकाबला है।

    Hero Image
    Emmy Awards 2022 Nominations List Recap, ANI

    नई दिल्ली, जेएनएन। यूनाइटेड स्टेट्स ऑफ अमेरिका के सबसे पॉपुलर अवॉर्ड्स में से एक एमी अवॉर्ड्स (74th Emmy Awards) के 74वें संस्करण के विनर्स की घोषणा बस कुछ घंटे के बाद होने वाली है। एमी अवॉर्ड्स इस बार 13 सितंबर को लॉस एंजेलिस में होगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसके साथ ही अवॉर्ड्स को लेकर लोगों के बीच बेकरारी बढ़ गई है। विनर्स के नाम सामने आने से पहले नॉमिनेशन की लिस्ट पर एक नजर डाले तो सबसे आगे 'सक्सेशन’ (Succession) नजर आ रही हैं। इस सीरीज को सबसे अधिक 25 एमी नॉमिनेशन मिले हैं। इसके अलावा कोरियन ड्रामा ‘स्क्विड गेम’ (Squid Game) को बेस्ट ड्रामा के लिए 13 नॉमिनेशन मिले हैं।

    एक्टर जेसन बैटमैन, ब्रिएन कॉक्स, ली जुंग जे, बॉब ओडेवक्रिक, एडम स्कॉट, जेमी स्ट्रॉन्ग बेस्ट एक्टर की कैटेगरी में नॉमिनेट हुए हैं। जबकि जोडी कॉमर, लौरा लाइनर, जेंडाया, मेलानी लिंस्की, सैंड्रा ऑइल और रीज विदरस्पून को बेस्ट एक्ट्रेस की कटैगरी में नॉमिनेट हुई हैं। यहां देखें नॉमिनेशन की पूरी लिस्ट...

    बेस्ट ड्रामा सीरीज

    • बेटर कॉल साउल
    • यूफोरिया
    • ओजार्क
    • सेवरेंस
    • स्क्विड गेम
    • स्ट्रेंजर थिंग्स
    • सक्सेशन
    • येलोजैकेट्स

    ड्रामा सीरीज के बेस्ट एक्टर

    • जेसन बैटमैन (ओजार्क)
    • ब्रिएन कॉक्स (सक्सेशन)
    • ली जुंग जे (स्किवड गेम)
    • बॉब ओडेवक्रिक (बेटर कॉल सॉल)
    • एड्म स्कॉट (सेवरेंस)
    • जेमी स्ट्रॉन्ग (सक्सेशन)

    ड्रामा सीरीज की बेस्ट एक्ट्रेस

    • जोडी कॉमर (किलिंग ईव)
    • लौरा लाइनर (ओजार्क)
    • जेंडाया (यूरिया)
    • मेलानी लिन्स्की (यलो जैकेट्स)
    • सैंड्रा ऑइल (किलिंग इव)
    • रीज विदरस्पून (द मॉर्निंग शोइंग)

    बेस्ट कॉमेडी सीरीज

    • एबट एलीमेंट्री
    • बैरी
    • कर्ब योर एंथुसियाज्म
    • हैक्स
    • द मारवेल्स मिसेज मैसेल
    • ओनली मर्डर्स इन द बिल्डिंग
    • टेड लॉसो
    • व्हॉट वी डू इन द शैडोज

    कॉमेडी सीरीज के बेस्ट एक्टर

    • डोनाल्ड ग्लोवर - अटलांटा
    • बिल हैडर - बैरी
    • निकोलस हाउल्ट - द ग्रेट
    • स्टीव मार्टिन - इमारत में केवल हत्याएं
    • मार्टिन शॉर्ट - बिल्डिंग में केवल हत्याएं
    • जेसन सुडेकिस - टेड लासो

    कॉमेडी सीरीज की बेस्ट एक्ट्रेस

    • राहेल ब्रोसनाहन - द मार्वलस मिसेज मैसल
    • क्विंटा ब्रूनसन - एबट प्राथमिक
    • केली कुओको - द फ्लाइट अटेंडेंट
    • एले फैनिंग - द ग्रेट
    • इस्सा राय - इनसेक्योर
    • जीन स्मार्ट - हैक्स

    लिमिटेड या एंथोलॉजी सीरीज

    • डोपेसिक
    • द ड्रॉप आउट
    • इनिंग बैटिंग
    • पेस्ट और
    • द डेनियल लोट्स

    बेस्ट टेलीविजन मूवी

    • चिप 'एन' डेल: रेस्क्यू रेंजर्स
    • रे डोनोवन: द मूवी
    • रेनो 911!: द हंट फॉर क्वानोन
    • द सर्वाइवर

    इनके अलावा बेस्ट वेराइटी टॉक सीरीज, वेराइटी स्केच सीरीज, वेराइटी स्पेशल (लाइव) के साथ ही कई और कैटेगरी के नॉमिनेशन शामिल हैं।

    यह भी पढ़ें: Emmys Awards 2022: इंडिया में कब, कहां और कैसे देख सकते हैं एमी अवॉर्ड्स, पढ़िए पूरी डिटेल्स