Kangana Ranaut Photo: बचपन में इंदिरा गांधी जैसी दिखती थीं कंगना रनोट, बोलीं- परिवार वालों ने दिया था ये नाम
Kangana Ranaut Photo बेहतरीन अदाकारा कंगना रनोट इन दिनों फिल्म इमरजेंसी की शूटिंग में बिजी हैं। इस बीच उन्होंने अपने बचपन की तस्वीरें शेयर की हैं जिसमें वह खुद को पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी जैसे लुक में बता रही हैं।
नई दिल्ली, जेएनएन। बॉलीवुड की बेहतरीन एक्ट्रेस कंगना रनोट इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'इमरजेंसी' को लेकर चर्चा में हैं। एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर पहले ही फिल्म से जुड़ी से कई तस्वीरें शेयर की हैं। फिल्म में कंगना पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का रोल प्ले करते नजर आएंगी। 14 जुलाई को फिल्म का टीजर जारी किया गया था, जिसमें एक्ट्रेस के लुक्स और एक्टिंग की तारीफ की गई थी। कंगना, हुबहू इंदिरा गांधी की तरह नजर आ रही हैं। इस बीच अभिनेत्री ने अपने बचपन की कुछ तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें वह बता रही हैं कि वे बचपन से ही इंदिरा गांधी जैसी दिखती थीं।
कंगना ने शेयर की चाइल्डहुड तस्वीरें
एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम हैंडल पर अपने बचपन की दो तस्वीरों को शेयर करते हुए खुद की तुलना दिवंगत इंदिरा गांधी से की है। एक तस्वीर में कंगना स्कूल यूनिफॉर्म में हैं। इसे कैप्शन करते हुए वह लिखती हैं 'यह महज इत्तेफाक की बात है कि बचपन में उनके रिश्तेदार उन्हें इंदिरा गांधी बुलाते थे क्योंकि उनकी हेयर स्टाइल बिलकुल उनके जैसी थी।'
वहीं, दूसरी तस्वीर को शेयर करते हुए कंगना ने बताया कि वह किसी की हेयर स्टाइल को कॉपी नहीं करती थीं। उन्हें शुरू से ही अपना स्टाइल पसंद था। वह बराबर के पास जाती और अपनी पसंद अनुसार छोटे बाल कटवा कर आ जातीं। क्योंकि कंगना के बाल घुंघराले हैं, इस वजह से छोटे बालों में उन्हें इंदिरा गांधी बुलाया जाता था।
इंदिरा गांधी के लुक में कंगना ने दिखाई अपने किरदार की झलक
कंगना रनोट की 'इमरजेंसी' 1975 के आपातकाल पर आधारित फिल्म है। फिल्म को कंगना रनोट ने बनाई है और वह ही इंदिरा गांधी का रोल प्ले करती नजर आने वाली हैं। कुछ दिन पहले कंगना ने सेट से एक तस्वीर शेयर की थी, जिसमें वह इंदिरा गांधी जैसी नजर आ रही थीं। कंगना ने इसके साथ कैप्शन में अपनी पहचान को लेकर चिंता जताते हुए लिखा कि अभिनेता के तौर पर एक किरदार में ढलने के बाद आप कभी वही पुराने व्यक्ति नहीं रह जाते। एक किरदार की छाप निशान की तरह एक्टर के साथ रहता है।
कब आ रही है फिल्म?
फिल्म 'इमरजेंसी' उन परिस्थितियों को फोकस करते हुए बनाई गई है, जिसके तहत 1975 में आपातकाल घोषित कर दिया गया था। यह फिल्म इमरजेंसी घोषित होने के बाद के परिणाम को भी दिखाएगी। फिल्म की रिलीज डेट को लेकर अनाउंसमेंट नहीं हुई है क्योंकि इसकी शूटिंग अभी भी जारी है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।