'दूर हठ जा...' यंग फैन पर चिल्लाते हुए Elvish Yadav का वीडियो हुआ वायरल, सेल्फी लेने की कर रहा था कोशिश
यूट्यूबर और बिग बॉस ओटीटी 2 के विजेता एल्विश यादव एक बार फिर विवादों में है। अब उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें वो एक यंग फैन को डांटते नजर आ रहे हैं। कई यूजर्स को उनका ये बर्ताव पसंद नहीं आया और वो उनकी आलोचना करने लगे।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। यूट्यूबर और बिग बॉस ओटीटी 2 (Bigg Boss Ott 2) के विजेता एल्विश यादव (Elvish Yadav) का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो देखने के बाद लोग एल्विश यादव की उनके बुरे व्यवहार के लिए आलोचना कर रहे हैं।
फैन को एल्विश ने लगाई डांट
वायरल हो रहे इस वीडियो में, एक लड़का एल्विश के पास सेल्फी लेने के लिए जाता हुआ दिखाई दे रहा है, जब वह अपनी नीली मर्सिडीज में बैठने जा रहे होते हैं। बच्चा सेल्फी लेनी की कोशिश करता है और एल्विश कुछ देर रुकने के बाद बच्चे पर चिल्लाते हुए कहते हैं,"अरे हट जा।"
यह भी पढ़ें- कैंसिल नहीं हुआ Khatron Ke Khiladi 15? एल्विश यादव की वीडियो से मिला Rohit Shetty के शो का बड़ा अपडेट
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो
ये घटना कहां की है ये अभी पता नहीं चल पाया है लेकिन सोशल मीडिया पर यूजर्स फैंस के साथ यूट्यूबर के इस तरह के व्यवहार की आलोचना कर रहे हैं। इस वीडियो को टेली चक्कर ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है और दावा किया है कि वीडियो में चिल्ला रहा शख्स एल्विश है।
हालांकि वीडियो में एल्विश का चेहरा साफ तौर पर नहीं दिख रहा है, लेकिन नेटिजन्स ने दूसरे हिंट से उन्हें तुरंत पहचान लिया। कई लोगों ने उसकी गाड़ी की नंबर प्लेट की ओर इशारा किया और यह भी दावा किया कि यह एल्विश की आवाज है।
#ElvishYadav apne fans ki izzat nahi karta toh hamare Sanatan Dharam ki kya karega ? pic.twitter.com/IwmrheMOhE
— Jitesh (@Chaotic_mind99) July 24, 2025
फैंस को अच्छा नहीं लगा एल्विश का बर्ताव
इस घटना के बाद एल्विश को ऑनलाइन तीखी प्रतिक्रिया मिलने लगी। कई लोगों ने एल्विश के व्यवहार को, खासकर उस बच्चे के प्रति 'अपमानजनक' और 'अनावश्यक' बताया है। हालांकि, उनके प्रशंसकों ने उनका बचाव किया है। एल्विश, जिनके प्रशंसकों की संख्या बहुत ज्यादा है ने अभी तक वायरल क्लिप या उससे जुड़ी आलोचनाओं पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है।
रियलिटी शो बिग बॉस ओटीटी सीजन 2 जीतने के बाद प्रसिद्धि पाने वाले एल्विश अक्सर विवादों में घिरे रहते है। रेव पार्टियों के लिए कथित तौर पर सांप का जहर लेने के लिए वन्यजीव अधिनियम के तहत गिरफ्तार होने से लेकर यूट्यूबर मैक्सटर्न द्वारा हत्या के प्रयास का आरोप उन पर लग चुका है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।