Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'दूर हठ जा...' यंग फैन पर चिल्लाते हुए Elvish Yadav का वीडियो हुआ वायरल, सेल्फी लेने की कर रहा था कोशिश

    Updated: Sat, 26 Jul 2025 04:37 PM (IST)

    यूट्यूबर और बिग बॉस ओटीटी 2 के विजेता एल्विश यादव एक बार फिर विवादों में है। अब उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें वो एक यंग फैन को डांटते नजर आ रहे हैं। कई यूजर्स को उनका ये बर्ताव पसंद नहीं आया और वो उनकी आलोचना करने लगे।

    Hero Image
    एल्विश यादव ने लगाई फैन को डांट (फोटो-इंस्टाग्राम)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। यूट्यूबर और बिग बॉस ओटीटी 2 (Bigg Boss Ott 2) के विजेता एल्विश यादव (Elvish Yadav) का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो देखने के बाद लोग एल्विश यादव की उनके बुरे व्यवहार के लिए आलोचना कर रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फैन को एल्विश ने लगाई डांट

    वायरल हो रहे इस वीडियो में, एक लड़का एल्विश के पास सेल्फी लेने के लिए जाता हुआ दिखाई दे रहा है, जब वह अपनी नीली मर्सिडीज में बैठने जा रहे होते हैं। बच्चा सेल्फी लेनी की कोशिश करता है और एल्विश कुछ देर रुकने के बाद बच्चे पर चिल्लाते हुए कहते हैं,"अरे हट जा।"

    यह भी पढ़ें- कैंसिल नहीं हुआ Khatron Ke Khiladi 15? एल्विश यादव की वीडियो से मिला Rohit Shetty के शो का बड़ा अपडेट

    सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो

    ये घटना कहां की है ये अभी पता नहीं चल पाया है लेकिन सोशल मीडिया पर यूजर्स फैंस के साथ यूट्यूबर के इस तरह के व्यवहार की आलोचना कर रहे हैं। इस वीडियो को टेली चक्कर ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है और दावा किया है कि वीडियो में चिल्ला रहा शख्स एल्विश है।

    हालांकि वीडियो में एल्विश का चेहरा साफ तौर पर नहीं दिख रहा है, लेकिन नेटिजन्स ने दूसरे हिंट से उन्हें तुरंत पहचान लिया। कई लोगों ने उसकी गाड़ी की नंबर प्लेट की ओर इशारा किया और यह भी दावा किया कि यह एल्विश की आवाज है।

    फैंस को अच्छा नहीं लगा एल्विश का बर्ताव

    इस घटना के बाद एल्विश को ऑनलाइन तीखी प्रतिक्रिया मिलने लगी। कई लोगों ने एल्विश के व्यवहार को, खासकर उस बच्चे के प्रति 'अपमानजनक' और 'अनावश्यक' बताया है। हालांकि, उनके प्रशंसकों ने उनका बचाव किया है। एल्विश, जिनके प्रशंसकों की संख्या बहुत ज्यादा है ने अभी तक वायरल क्लिप या उससे जुड़ी आलोचनाओं पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है।

    रियलिटी शो बिग बॉस ओटीटी सीजन 2 जीतने के बाद प्रसिद्धि पाने वाले एल्विश अक्सर विवादों में घिरे रहते है। रेव पार्टियों के लिए कथित तौर पर सांप का जहर लेने के लिए वन्यजीव अधिनियम के तहत गिरफ्तार होने से लेकर यूट्यूबर मैक्सटर्न द्वारा हत्या के प्रयास का आरोप उन पर लग चुका है।

    यह भी पढ़ें- Elvish Yadav के फैंस ने दिव्यांका त्रिपाठी के साथ किया गाली-गलौच? एक्ट्रेस ने दिया मुंह तोड़ जवाब