Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Aamir Khan की पोस्ट पर एली अवराम ने जताई खुशी, सॉन्ग ‘फिदाई’ के लिए कही ये बात

    By Nitin YadavEdited By:
    Updated: Mon, 01 Mar 2021 09:14 PM (IST)

    बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर खान ने बीते रविवार को एली अवराम और सलमान युसुफ खान के नए सॉन्ग ‘फिदाई’ पर प्रतिक्रिया देते हुए दिल खोलकर तारीफ की थी। अब एली अवराम ने आमिर की पोस्ट पर खुशी जाहिर करते हुए सॉन्ग फिदाई की टीम को बधाई दी है।

    Hero Image
    Aamir Khan and Eli Avram photo source @elliavrram instagram

    नई दिल्ली, जेएनएन। बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर खान ने बीते रविवार को एली अवराम और सलमान युसुफ खान के नए सॉन्ग ‘फिदाई’ पर प्रतिक्रिया देते हुए दिल खोलकर तारीफ की थी। इस बीच अब एली अवराम ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर आमिर खान को टैग करते हुए एक पोस्ट शेयर की है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जिसमें उन्होंने आमिर खान की पोस्ट के फोटो के साथ एक मैसेज शेयर कर खुशी जाहिर की है और सॉन्ग ‘फिदाई’ की टीम की ताऱीफ करते हुए शुभकामनाएं दी हैं। एली अवराम ने पोस्ट शेयर कर कैप्शन लिखा, ‘इस प्यार और समर्थन के लिए बहुत बहुत धन्यवाद आमिर खान। हमने इस सॉन्ग को बनाने के लिए काफी मेहनत की है, ये वास्तव में ‘फिदाई’ की पूरी टीम के लिए खुशी और आभार का क्षण है।’

     

     

     

     

     

     

     

     

    View this post on Instagram

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

    A post shared by Elli AvrRam (@elliavrram)

    रविवार को आमिर खान ने अपने ऑफिशियल ट्विटर पर एली अवराम और सलमान युसुफ को टैग करते हुए लिखा, ‘फिदाई क्या शानदार वीडियो और गाना है। गाने में एली अवराम और सलमान युसुफ खान की जोड़ी कमाल की है, सौरभ प्रजापति की कोरियोग्राफी और निर्देशन भी काफी शानदार है। साथ ही अमित लखानी के लिरिक्स और राहुल जैन की आवाज ने इस सॉन्ग को अद्भुत बना दिया है। ‘फिदाई’ की पूरी टीम को बधाई।’

    बता दें अभिनेत्री एली अवराम, एक्टर और कोरियोग्राफर सलमान युसुफ खान का नया सॉन्ग ‘फिदाई’ हाल ही में रिलीज हुआ है। इस सॉन्ग में एली-सलमान की कमेस्ट्री और उनका शानदार डांस फैंस को काफी पसंद आ रहा है। साथ ही इस गाने ने कई नए रिकॉर्ड स्थापित कर लिए हैं। वहीं कुछ मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इस सॉन्ग की कहानी को दो भागों में बनाया गया है और कहानी को गाने के अगले भाग में पूरा किया जा सकता है। इस सॉन्ग को 25 फरवरी को रिलीज किया गया था और अबतक इसको 10 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं।

     

     

     

     

     

     

     

     

    View this post on Instagram

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

    A post shared by Elli AvrRam (@elliavrram)

    हाल ही एक्ट्रेस एली अवराम ने अपने इंस्टाग्राम पर अभिनेता आमिर खान के साथ तस्वीरें शेयर की थी। जिसमें एक्ट्रेस ने उनके साथ काम करने के अपने अनुभव को शेयर किया है। साथ ही एली ने तस्वीरें शेयर कर कैप्शन लिखा, ‘सबसे विनम्र, दयालु और सहायक आमिर खान, मेरे साथ काम करने के लिए आपका धन्यवाद।’

    comedy show banner
    comedy show banner