एड शूट के चंद मिनट पहले ही मिली थी 'बुरी खबर', पूरी तरह से टूट चुकी एक्ट्रेस ने अब बयां किया दर्द
अपने आंसुओं को रोकते हुए एली ने कहा कि वह सेट पर रोना नहीं चाहतीं थीं इसलिए उन्होंने किसी के साथ खबर शेयर नहीं की यहां तक कि अपने मैनेजर से भी नहीं। एली ने कहा उन्होंने मानसिक रूप से परेशान होने के बावजूद अपना सर्वश्रेष्ठ देने की कोशिश की।
नई दिल्ली, जेएनएन। एक्ट्रेस एली अवराम ने मनीष पॉल के पॉडकास्ट पर अपनी जिंदगी से जुड़ी एक घटना का जिक्र कर रो पड़ीं। मलंग एक्ट्रेस ने खुलासा किया कि वह अभिनेता मनोज बाजपेयी के साथ एक विज्ञापन की शूटिंग कर रही थीं, जब उन्हें घर से एक झकझोर देने वाली खबर मिली जिसके कुछ ही देर बाद उन्हें शॉट देना था।
एली ने मनीष पॉल को बताया कि उनके घर में मेडिकल एमरजेंसी थी बावजूद इसके उन्होंने अपना कमिटमेंट पूरा किया और एड शूट किया। एली ने कहा, 2019 में, मैंने मलंग के लिए शूटिंग शुरू की थी। मैं बैक टू बैक शूटिंग कर रही थी। साथ ही मनोज बाजपेयी संग मेरा एक एड शूट भी था। तभी मेरे मम्मी-पापा का मेरे भाई को लेकर फोन आया कि मेरे भाई को ब्रेन ट्यूमर है और वो उसकी हालत काफी सीरियस है। मेरे लिए ये एक सदमा था।
अपने आंसुओं को रोकते हुए, एली ने कहा कि वह सेट पर रोना नहीं चाहतीं थीं इसलिए उन्होंने किसी के साथ खबर शेयर नहीं की, यहां तक कि अपने मैनेजर से भी नहीं। एली ने कहा कि उन्होंने 'मानसिक रूप से परेशान' होने के बावजूद अपना सर्वश्रेष्ठ देने की कोशिश की। 'मैं पूरी तरह से चौंक गई थी और मैंने अपने मैनेजर को नहीं बताया। मैं सोच रही थी कि अगर मैं किसी को बताऊंगी तो मैं टूट जाऊंगी और पूरी शूटिंग, मेकअप को बर्बाद कर दूंगी'।
मिकी वायरस में मनीष पॉल के साथ काम कर चुकीं एली ने कहा कि उन्होंने शूटिंग खत्म कर ली और आखिरकार उन्हें अपने परिवार से बात करने का समय मिल गया। इमोशनल ऐली ने कहा कि घर पहुंचते ही वह टूट गईं। मनीष ने बताया कि एली का भाई, जो 12 साल से सेना में है, अब ठीक है और रिकवर हो रहें हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।