Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Tamannaah Bhatia के गाने पर 'हाथी' ने दिखाया डांस का करतब, हैरतअंगेज वीडियो देख नहीं होगा आंखों पर यकीन

    Updated: Sat, 09 Mar 2024 07:39 PM (IST)

    रजनीकांत स्टारर फिल्म जेलर (Jailer) अपने आप में बेहद खास फिल्म है। इसकी कहानी के साथ-साथ गानों ने भी फैंस का बखूबी दिल जीता। खासतौर पर तमन्ना भाटिया के लुका वालिया (Kaavaalaa Song) गाने ने सबको काफी प्रभावित किया। अब सोशल मीडिया पर एक लेटेस्ट वीडियो सामने आया है जिसमें एक हाथी इस गाने की धुन पर करतब दिखाता नजर आ रहा है।

    Hero Image
    तमन्ना के गाने पर हाथी का डांस (Photo Credit-Instagram)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। सोशल मीडिया एक ऐसा प्लेटफॉर्म हैं, जहां आए दिन कुछ न कुछ वायरल और ट्रेंड होता रहता है। हाल ही में एक लेटेस्ट वीडियो सामने आया है, जिसमें एक हाथ साउथ सुपरस्टार रजनीकांत की फिल्म जेलर के गाने पर डांस का करतब दिखा रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तमन्ना भाटिया पर फिल्माया गया लुका वालिया (Kaavaalaa Song) गाने पर वह अपने कैसे इस तरह से नाच रहा है,उसमें एक ट्विस्ट छिपा है। आइए इस लेख में थोड़ा डिटेल्स में जानते हैं।

    तमन्ना भाटिया के गाने पर हाथी ने किया डांस

    जेलर बीते साल रिलीज हुई रजनीकांत की सुपरहिट फिल्म है। इस मूवी का डायरेक्शन नेल्सन दिलीप कुमार ने किया। सिनेमाघरों से लेकर बॉक्स ऑफिस तक जेलर ने अपना धाक जमाई। इस मूवी में रजनीकांत के साथ साइड रोल में तमन्ना भाटिया भी दिखीं। फिल्म में उनका एक गाना लुका वालिया काफी ज्यादा पॉपुलर हुआ। सोशल मीडिया पर इस गाने पर जमकर रील्स बने।

    View this post on Instagram

    A post shared by Instant Bollywood (@instantbollywood)

    इस बीच इंस्टेंट बॉलीवुड ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर एक लेटेस्ट वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक हाथी तमन्ना भाटिया के लुका वालिया की धुन पर डांस करता दिख रहा है। इस वीडियो को देखकर आप भी हैरान हो जाएंगे और आपकी आंखें इस बात पर यकीन नहीं करेंगी की ये एक असली हाथी नहीं।

    लेकिन सच ये है कि एक कोई हकीकत का हाथी नहीं बल्कि कुछ लोगों का ग्रुप है,जो हाथी की वेशभूषा में इस तरह के डांस वीडियो बनाता है। हालांकि इसकी बनवाट एक दम असली है। अनिल आर्ट्स इंस्टा पेज पर इसके कई सारे वीडियो आपको आसानी से देखने को मिल जाएंगे।

    View this post on Instagram

    A post shared by Anil (@_anil.arts_)

    इस मूवी में दिखेंगी तमन्ना

    गौर करें तमन्ना भाटिया के वर्क फ्रंट की तरफ तो जल्द ही वह फिल्म ओडेला 2 में नजर आएंगी। इस समय अदाकारा ओडेला पार्ट 2 की शूटिंग के बनारस में मौजूद हैं। बीते कल यानी शिवरात्रि के मौके पर इस फिल्म का फर्स्ट लुक पोस्टर भी सामने आया। जिसमें तमन्ना भाटिया का लुक देखते ही बनता है।

    ये भी पढ़ें- Tamannaah Bhatia ने ट्यूब टॉप में दिखाई मदमस्त अदाएं, हद से ज्यादा गॉर्जियस लुक देख उड़े फैंस के होश