अब नहीं दिखेगा टीवी पर नागिन का जलवा, आने वाला है ये ट्विस्ट
हालांकि नये नागिन में वह पुराने ही स्टारकास्ट को शामिल करती हैं या नये सिरे से इसकी कास्टिंग होगी यह तो वक्त बतायेगा.
अनुप्रिया वर्मा, मुंबई। एकता कपूर के शो नागिन ने अपने हर सीजन में दर्शकों का दिल जीता है. मॉनी रॉय को सबसे अधिक लोकप्रियता इसी शो से मिली है. लेकिन पिछले हफ्ते नागिन 3 शो ने टीआरपी चार्ट में खास जगह नहीं बनायी है. वह टॉप 5 में चौथे स्थान पर था.
ऐसे में खबर है कि इस पॉपुलर शो को जल्द ही टीवी से विदाई मिल सकती है. जी हां, खबर है कि सुरभि ज्योति , पर्ल वी पुरी, अनीता हसनंदानी और रजत टोकस वाले इस शो को जल्द ही कलर्स चैनल से विदाई मिल सकती है. खबर है कि एकता कपूर ने इस शो को समय से पहले ऑफ़ एयर करने का फैसला किया है. खबर है कि उन्हीं के शो कवच का दूसरा सीजन पर नागिन 3 की जगह शुरू करने जा रहा हैं. इस शो के ऑडिशंस शुरू भी हो चुके हैं. हालांकि अब तक कोई ऑफिशियल जानकारी साझा नहीं की गयी है.
लेकिन यह भी खबर है कि इस सीजन के अंत होते ही नये सीजन की तैयारी शुरू हो जायेगी और नागिन के नये सीजन को और धमाकेदार तरीके से पेश किया जायेगा, जिसे लेकर खुद एकता उत्साहित हैं. हालांकि नये नागिन में वह पुराने ही स्टारकास्ट को शामिल करती हैं या नये सिरे से इसकी कास्टिंग होगी यह तो वक्त बतायेगा.
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।