Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Ekta Kapoor Birthday: एकता कपूर को इन सीरियल्स ने बनाया टेलीविजन क्वीन, आज हैं करोड़ों की मालिकन, नेट वर्थ में कई बॉलीवुड सेलेब्स को देती हैं मात

    By Vaishali ChandraEdited By:
    Updated: Tue, 07 Jun 2022 09:58 AM (IST)

    स्टार किड होने के बावजूद भी फिल्म नहीं टीवी से एकता कपूर ने अपना करियर शुरू किया और देखते ही देखते इंडियन टेलीविजन की क्वीन बन गईं। अभिनेता जितेंद्र के घर जन्मी एकता मंगलवार को अपना 47वां बर्थडे मना रही हैं।

    Hero Image
    These serials made Ekta Kapoor queen of Indian television

    नई दिल्ली, जेएनएन। माथे पर टीका, हाथों में रत्नों से भरी अंगूठिया, दमदार पर्सनैलिटी वाली एकता कपूर एंटरटेनमेंट वर्ल्ड का जाना माना नाम हैं। स्टार किड होने के बावजूद भी फिल्म नहीं टीवी से उन्होंने अपना करियर शुरू किया और देखते ही देखते इंडियन टेलीविजन की क्वीन बन गईं। टीवी की महारानी अब तक कईयों का करियर बना चुकी हैं। अभिनेता जितेंद्र और प्रोड्यूसर शोभा कपूर के घर जन्मी एकता आज 7 मई को अपना 47वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कई डेली सोप, टेलीविजन व वेब सीरीज और फिल्मों को प्रोड्यूस करने वाली एकता कपूर पर्दे के पीछे रहकर भी इंडस्ट्री पर राज करती हैं। हम पांच, क्योंकि सास भी कभी बहू थी और नागिन जैसे शोज से नाम कमा चुकी एकता अपनी प्रोडक्शन कंपनी बालाजी टेलीफिल्म्स की ज्वाइंट मैनेजिंग डायरेक्टर और क्रिएटिव डायरेक्टर हैं। उन्हें 2012 में एशिया के सोशल इंपावरमेंट अवार्ड-फ्रीडम थ्रू एजुकेशन से नवाजा किया जा चुका है।

    View this post on Instagram

    A post shared by Erk❤️rek (@ektarkapoor)

    जीती हैं लग्जरी लाइफ स्टाइल

    एकता के लाइफ स्टाइल की बात करें तो वे काफी आलीशान जिंदगी जीती हैं। साल 2012 में एकता ने मुंबई में एक आलीशान घर खरीदा था जिसकी कीमत लगभग 7 करोड़ के आसपास है। साथ ही उनके कई अन्य देशों में भी रियल स्टेट प्रॉपर्टीज हैं।

    View this post on Instagram

    A post shared by Erk❤️rek (@ektarkapoor)

    करोड़ों में है नेट वर्थ

    इसके अलावा मुंबई स्थित उनके प्रोडक्शन हाउस बालाजी टेलीफिल्म्स कीमत ही 400 करोड़ के लगभग है। वहीं, एकता की एक महीने में 1 करोड़ के करीब इनकम होती है। साल 2021 में आई रिपोर्ट के अनुसार एकता की नेट वर्थ 13 मिलियन डॉलर यानी 95 करोड़ रुपए है। जो बॉलीवुड के कई बड़े सेलेब्स से कही ज्यादा है। इतना ही नहीं एकता को महंगी गाड़ियों का भी शौक है। उनके कार कलेक्शन में फोर्ड, मर्सिडीज बेंज, ऑडी और बीएमडबल्यू जैसी कई लग्जरी गाड़ियां मौजूद हैं, जिनकी कीमत करोड़ों में हैं।

    ‘K’ की दीवानी हैं एकता

    एकता कपूर को अक्षर ‘K’ से खास लगाव है। उन्होंने 50 से ज्यादा ऐसे शो बनाए हैं जिनके नाम ‘K’ से शुरू होता है। इनमें क्योंकि सास भी कभी बहू थी, कसौटी जिंदगी की, कहानी घर-घर की, कभी सौतन कभी सहेली, कोई अपना सा, कहीं किसी रोज, कुटुंब, कुसुम, कितनी मोहब्बत है, काव्यांजलि, कयामत जैसे पॉपुलर शोज शामिल हैं।

    View this post on Instagram

    A post shared by Erk❤️rek (@ektarkapoor)

    सीरियल्स के बाद किया फिल्मों को प्रोड्यूस

    टीवी वर्ल्ड में कामयाबी पाने के बाद एकता ने फिल्मों में हाथ आजमाना शुरू किया और वहां भी सफलता ही हासिल की। साल 2001 में आई फिल्म क्योंकि..मैं झूठ नहीं बोलता से उन्होंने फिल्में प्रोड्यूस करना शुरू किया और अब तक कृष्णा कॉटेज, वन्स अपॉन ए टाइम इन मुंबई, द डर्टी पिक्चर, रागिनी एमएमएस, हाफ गर्लफ्रेंड, एक विलेन, ड्रीम गर्ल जैसी कई फिल्में प्रोड्यूस की।

    44 की उम्र में बनी सिंगल मदर

    एकता कपूर ने शादी तो नहीं कि है लेकिन वे एक बच्चे की मां हैं। एकता शादी में विश्वास नहीं करती और इसलिए वे इससे दूर ही रहना चाहती हैं, लेकिन उन्हें हमेशा से एक बच्चा चाहिए था और उन्होंने 36 की उम्र में अपने एग्ज फ्रीज करवा लिए। एकता ने साल 2019 में सरोगेसी के जरिए 44 साल की उम्र में एक बेटे को जन्म दिया। जिसका नाम उन्होंने रवि कपूर रखा है।

    View this post on Instagram

    A post shared by Erk❤️rek (@ektarkapoor)

    comedy show banner
    comedy show banner