Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Emmy Awards 2023: यह सम्मान पाने वाली पहली इंडियन हैं एकता कपूर, बताया प्रोड्यूसर बनने के फैसले पर मिले थे कैसे ताने

    By Karishma LalwaniEdited By: Karishma Lalwani
    Updated: Tue, 21 Nov 2023 01:37 PM (IST)

    Emmy Awards 2023 न्यूयॉर्क में इस साल का इंटरनेशनल एमी अवॉर्ड शो आयोजित किया गया जहां आर्ट और एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री से दुनियाभर के सितारों को उनके अहम योगदान के लिए सम्मानित किया गया। मशहूर प्रोड्यूसर और फिल्ममेकर एकता कपूर को भी यहां सम्मानित किया गया। यह सम्मान पाने वालीं एकता कपूर पहली इंडियन हैं। एमी अवॉर्ड जीतने के बाद उन्होंने इमोशनल स्पीच दी।

    Hero Image
    Ekta Kapoor Bags 51st International Emmy Award

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। इंटरनेशनल एमी अवॉर्ड्स में इस बार भारतीय कंटेंट और भारतीयों का भी जलवा देखने को मिला। मशहूर बिजनेस वुमन एकता कपूर (Ekta Kapoor) को 51वें एमी अवॉर्ड्स में सम्माति किया गया। एकता पहली और एकमात्र इंडियन हैं, जिन्हें एमी अवॉर्ड मिला है। ऐसे मे ंये पल उनकी फैमिली के साथ ही फैंस के लिए भी गर्व वाला है। एकता कपूर ने इस अवॉर्ड की क्लिप इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए दिल को छू देने वाली बात कही।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एकता कपूर को इंटरनेशनल एमी डायरेक्टोरेट अवॉर्ड

    न्यूयॉर्क में आयोजित किए गए 51वें इंटरनेशनल एमी अवॉर्ड्स में 14 अलग-अलग कैटेगरी में नॉमिनेशन्स रखे गए थे। इन सबके बीच फेमस प्रोड्यूसर और फिल्ममेकर एकता कपूर को आर्ट्स और एंटरटेनमेंट की फील्ड में महत्वपूर्ण योगदान के लिए सम्मानित किया गया। इस अवॉर्ड को रिसीव कर एकता कपूर इमोशनल हो गईं। उन्होंने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर किया, जिसमें लिखा, ''यह आपके लिए है, भारत। हम आपकी एमी को घर ला रहे हैं।''

    इसी के साथ उन्होंने अपनी मां शोभा कपूर को धन्यवाद किया, जिनके साथ उन्होंने ये जर्नी शुरू की।

    एकता ने कहा, ''अपनी-अपनी 18 की उम्र में हम दोनों अपनी-अपनी आइडेंटिटी ढूंढने निकले थे। मुझे आज भी याद है जब हमने लोगों को कहा कि हम प्रोड्यूसर बनना चाहते हैं। तब लोग हैरान थे क्योंकि प्रोड्यूसर का मतलब उन दिनों में सिर्फ मेल से जुड़ा होता है। लेकिन कुछ वर्षों में महिलाओं के रिप्रेजेंटेशन का तरीका बदला है। मैं मेरी पिता और भाई को धन्यवाद करना चाहती हूं, जो मुश्किल वक्त में मेरे साथ खड़े रहे।''

    View this post on Instagram

    A post shared by EktaaRkapoor (@ektarkapoor)

    एकता ने आगे कहा

    ''मैं अपने बेटे और भतीजे लक्ष्य को भी धन्यवाद करना चाहती हूं, जिन्होंने मुझे सिखाया कि सबसे मुश्किल पास्ट कभी-कभी करिश्मा कर देता है। मैं अपने दोस्तों तरुण और रिद्धी, प्रोड्यूसर्स, डायरेक्टर्स और इंडियन फिल्म फ्रैटरनिटी को भी धन्यवाद करना चाहती हूं, जिनके लिए और जिनकी वजह से मैं यहां खड़ी हूं। मैं हमारी कंट्री इंडिया को भी धन्यवाद करना चाहती हूं क्योंकि इसमें मैं अपना रिफ्लेक्शन देखती हूं। ये अवॉर्ड मैं इंडिया को डेडिकेट करना चाहती हूं। मेरी मदरलैंड जिनके लिए मैं ये अवॉर्ड घर लेकर आ रही हूं।''

    इंडस्ट्री के लोगों ने दी बधाई

    एकता कपूर की अचीवमेंट पर उनके परिवार के साथ ही उनके हर फैन और काम करने वाले लोगों को उनपर गर्व महसूस हो रहा है। फिल्म और टेलीविजन फ्रैटर्निटी से उन्हें कई लोगों ने बधाई दी है। उन्हें तुषार कपूर, रिद्धी डोगरा सहित कई नामी लोगों ने बधाई दी।

    टीवी से लेकर फिल्मों में दिया है कमाल का कंटेंट

    इंटरनेशनल एमी अवॉर्ड विनर एकता कपूर ने टेलीविजन के साथ ही फिल्म लाइन में भी कुछ कमाल के कंटेंट दिए हैं। एकता एक ऐसी ताकत हैं, जिन्होंने लगभग 600 मिलियन डॉलर का उद्योग खड़ा किया है, जिसमें 80 प्रतिशत महिलाएं इसका नेतृत्व कर रही हैं। उन्होंने 135 से ज्यादा टेलीविजन शो बनाए हैं। इस लिस्ट में उनकी 50 से अधिक फीचर फिल्में भी शामिल हैं।

    यह भी पढ़ें: Emmy Awards 2023: एकता कपूर ने रचा इतिहास, वीर दास को बेस्ट कॉमेडी के लिए अवॉर्ड, देखें विनर्स की लिस्ट