Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Ek Villian 2: जल्द बनेगा एक विलेन का सीक्वल, सिद्धार्थ मल्होत्रा और रितेश देशमुख की जगह होंगे ये एक्टर

    By Mohit PareekEdited By:
    Updated: Tue, 07 Jan 2020 10:03 AM (IST)

    Ek Villian 2 जल्द ही एक विलेन का सीक्वल बनने जा रहा है जिसमें जॉन अब्राहम और आदित्य रॉय कपूर अहम भूमिका में नजर आ सकते हैं।

    Ek Villian 2: जल्द बनेगा एक विलेन का सीक्वल, सिद्धार्थ मल्होत्रा और रितेश देशमुख की जगह होंगे ये एक्टर

    नई दिल्ली, जेएनएन। बॉलीवुड एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा और एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर स्टारर फिल्म 'एक विलेन' को काफी पसंद किया गया था। अब दर्शकों को जल्द ही फिल्म का दूसरा पार्ट भी देखने को मिलेगा। बताया जा रहा है कि फिल्म के डायरेक्टर मोहित सूरी फिल्म 'मलंग' की रिलीज के बाद 'एक विलेन' का सीक्वल बनाने जा रहे हैं। खास बात ये है कि इस बार फिल्म में सिद्धार्थ मल्होत्रा नजर नहीं आएंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मुंबई मिरर ने फिल्म की सीक्वल बनने की पुष्टि करते हुए बताया है कि इस बार सिद्धार्थ मल्होत्रा को जॉन अब्राहम रीप्लेस कर सकते हैं। रिपोर्ट के अनुसार, फिल्म के सीक्वल में जॉन अब्राहम और आदित्य रॉय कपूर अहम भूमिका में नजर आएंगे। फिल्म को भूषण कुमार और एकता कपूर प्रोड्यूस करने जा रहे हैं, जबकि फिल्म का निर्देशन मोहित सूरी के हाथ में रहेगा।

    साथ ही बताया जा रहा है कि यह फिल्म डायरेक्ट सीक्वल नहीं होगा। साथ ही इस फिल्म में भी लव स्टोरी देखने को मिलेगी और सिद्धार्थ-रितेश के स्थान पर जॉन-आदित्य नजर आएंगे। आपको बता दें कि इस सुपरहिट फिल्म में रितेश देशमुख ने विलेन के किरदार में थे, जिसकी लोगों ने काफी तारीफ की थी। वहीं, फिल्म में एक्ट्रेस को लेकर जानकारी सामने नहीं आई है।

    एक विलेन की कहानी गुरु (सिद्धार्थ मल्होत्रा) और आयशा (श्रद्धा कपूर) की है, जिसमें सिद्धार्थ ने एक गुंडे का किरदार निभाया था जो कि श्रद्धा से प्यार करने लगता है। फिल्म में सीरियल किलर की भूमिका रितेश देशमुख ने निभाई थी। अब फिल्म के अन्य कास्ट की घोषणा होना बाकी है और जल्द ही फिल्म की रिलीज डेट और शूटिंग की जानकारी भी सामने आ जाएगी।

    comedy show banner
    comedy show banner