Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Ek Villain Returns CBFC: दिशा पाटनी के इन सीन्स पर सेंसर ने चलाई कैंची, फिल्म को मिला U/A सर्टिफिकेट

    By Tanya AroraEdited By:
    Updated: Sat, 23 Jul 2022 04:52 PM (IST)

    Ek Villain Returns CBFC मोहित सूरी की फिल्म एक विलेन रिटर्न्स जल्द ही सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। फिल्म के लिए दर्शक बहुत ही उत्सुक हैं। लेकिन CBFC के फैसले के बाद मोहित सूरी को अपनी फिल्म से दिशा पाटनी के इन सीन्स को हटाना पड़ा।

    Hero Image
    ek villain returns Cbfc disha patani hot scene cut from mohit suri film. Photo Credit- Instagram

    नई दिल्ली, जेएनएन।Ek Villain Returns CBFC: एक विलेन रिटर्न्स इसी महीने 29 जुलाई 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। मोहित सूरी की इस फिल्म से लोगों को बहुत उम्मीदें हैं। फिल्म में अर्जुन कपूर, जॉन अब्राहम, दिशा पाटनी और तारा सुतारिया मुख्य भूमिका में हैं। फिल्म के ट्रेलर में जबरदस्त सस्पेंस के साथ-साथ दिशा और जॉन के बीच कई हॉट सीन्स भी ट्रेलर में लोगों को देखने को मिले। जिसके बाद हर किसी को यही उम्मीद थी कि सस्पेंस और हॉट सीन्स लोगों को सिनेमाघरों तक खींच लाएंगे। हालांकि अब ऑडियंस की इन उम्मीदों पर पानी फिर सकता है, क्योंकि मोहित सूरी की फिल्म को सर्टिफिकेट देने से पहले सेंसर बोर्ड ने फिल्म के कई सीन्स पर कैंची चला दी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दिशा पाटनी के हॉट सीन्स सहित इन दृश्यों पर चली सेंसर की कैंची

    फिल्म के ट्रेलर को देखने के बाद हर किसी को यही उम्मीद थी कि फिल्म को 'ए' सर्टिफिकेट के साथ पास किया जाएगा, क्योंकि फिल्म में काफी हॉट एंड बोल्ड सीन्स है। लेकिन सेंसर बोर्ड ने मेकर्स को राहत की सास दी और फिल्म को U/A सर्टिफिकेट के साथ पास किया। हालांकि अपनी फिल्म को नुकसान से बचाने के लिए मोहित सूरी को सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन के आदेश को मानते हुए अपनी फिल्म में से कई दृश्यों को हटाना पड़ा। सीबीएफसी ने सिर्फ सीन्स ही नहीं बल्कि फिल्म में से अभद्र शब्दों को भी या तो बीप करने या फिर हटाने के लिए भी मेकर्स को कहा। सीबीएफसी की एक्जामिनिंग कमेटी ने दिशा पाटनी के उन सीन्स को हटाने के लिए कहा या कम करने के लिए कहा, जिसमें वह एक वह कसाई खाने में मांस खाने वाली आरा मशीन पर बैठकर जॉन अब्राहम के साथ हॉट सीन दे रही हैं, इस सीन की एक झलक ट्रेलर में भी दिखाई गई है।

    View this post on Instagram

    A post shared by disha patani (paatni) 🦋 (@dishapatani)

    'एक विलेन रिटर्न्स' के अभद्र शब्दों पर भी चली सेंसर बोर्ड की कैंची

    दिशा पाटनी के इस सीन में से नौ सेकंड की लम्बाई सेंसर बोर्ड द्वारा कम की गई। इसके अलावा फिल्म में अभद्र शब्द और गाली सूचक शब्द भी सेंसर बोर्ड द्वारा हटाए गए हैं। इसके अलावा मोहित सूरी को फिल्म से उन सीन्स को हटाने के लिए भी कहा गया, जिसमें कसाई खाने में मशीन में शरीर के पार्ट काटते हुए दिखाए गए हैं। पूरी कट छट के बाद फिल्म को U/A सर्टिफिकेट दिया गया और इसी के साथ फिल्म की लेंथ कट करके 2 घंटे 8 मिनट की कर दी गई है।