Ek Chatur Naar: 'हर सात मिनट में नया मोड़...' Divya Khosla Kumar ने खोले फिल्म के राज, फैंस को दी ये सलाह
Ek Chatur Naar दिव्या खोसला जिन्होंने यारियां और सनम रे जैसी फिल्मों का निर्देशन किया है अब एक चतुर नार में अभिनय कर रही हैं। उन्होंने कहा कि निर्देशन हो या एक्टिंग वह अपना सौ प्रतिशत देती हैं। दिव्या ने फिल्म की कहानी को दिलचस्प बताया जिसमें हर सात मिनट में नया मोड़ आता है। उन्होंने मोबाइल के उपयोग पर सावधानी बरतने की सलाह दी।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। यारियां’ और ‘सनम रे’ जैसी फिल्मों का निर्देशन कर चुकीं दिव्या खोसला अब अभिनय में हाथ आजमा रही हैं। हालिया प्रदर्शित फिल्म ‘एक चतुर नार’ में झोपड़पट्टी में रहने वाली लड़की की भूमिका में नजर आईं। दिव्या कहती हैं, ‘निर्देशन हो या एक्टिंग, मैं जो भी करती हूं, उसमे अपना सौ प्रतिशत देती हूं। बतौर कलाकार यह जरूरी भी होता है कि आप अपने लिए चैलेंजिंग रोल चुनें। तभी आप अपनी बंदिशों से अलग काम करके खुद को साबित कर सकते हैं। कोई प्रोजेक्ट साइन करने से पहले मैं फिल्म की पूरी कहानी सुनती हूं। इस फिल्म की कहानी मुझे बहुत दिलचस्प लगी कि हर सात मिनट में नया मोड़ आ रहा है।’
क्या है एक चतुर नार की कहानी ?
फिल्म की कहानी एक मोबाइल खो जाने के इर्द-गिर्द घूमती है। इस दौर में मोबाइल फोन हमारे जीवन का अहम हिस्सा बन चुका है। फोन के उपयोग पर दिव्या कहती हैं, ‘मुझे लगता है कि एक समय ऐसा आएगा, जब फोन हमें घुमाएगा। हमें इसकी इतनी आदत होती जा रही है कि एक दिन हमें शायद यह भी पता न चले कि हमारी जिंदगी में क्या हो रहा है। वो भी हमें फोन ही बताएगा। इसलिए फोन के उपयोग में सावधानी जरूरी है। (हंसते हुए) मैं तो अपना ही नहीं दूसरों का फोन भी देखती हूं और उनकी भी जानकारी निकालती हूं।’
फोटो क्रेडिट- सोशल मीडिया
यह भी पढ़ें- 17 साल की उम्र में डेब्यू, फिर अरेंज मैरिज, अब एक्टिंग की दुनिया में नाम कमाना चाहती हैं दिव्या खोसला कुमार
मुकेश भट्ट से एक्ट्रेस ने की थी ये रिक्वेस्ट
आगे अपने लिए अच्छा मौका पाने के बारे में दिव्या कहती हैं, ‘फिल्म ‘सावी’ के दौरान ऐसा हुआ था। जब मुझे पता चला कि भट्ट सर (मुकेश भट्ट) के पास ऐसी कोई स्क्रिप्ट है, तो मैंने उनसे कहा कि सर आप मुझे मौका दीजिए। इसकी ओरिजिनल फिल्म ‘एनीथिंग फार हर’ में लीड मेल एक्टर था। फिर मैंने उनसे रिक्वेस्ट की कि आप इसमें लीड कैरेक्टर एक्ट्रेस को दीजिए। दिलचस्प बात ये है कि उनके दिमाग में भी यही चल रहा था। वह भी उसे वुमन सेंट्रिक फिल्म बनाने के बारे में सोच रहे थे।
फोटो क्रेडिट- सोशल मीडिया
एक चतुर नार 12 सितंबर को थिएटर्स में रिलीज हुई है और इसमें दिव्या खोसला कुमार और नील नितिन मुकेश ने काम किया है। इसके निर्देशक उमेश शुक्ला हैं और कहानी हिमांशु त्रिपाठी ने लिखी है।
यह भी पढ़ें- क्या भूषण कुमार से तलाक ले रहीं हैं Divya Khossla, जानें क्या है पूरी सच्चाई?
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।