Vijay Deverakonda की 'लाइगर' के निर्माता से ईडी ने की 12 घंटे कड़ी पूछताछ, विदेशी सोर्स से पैसा लेने का मामला
Liger Filmmaker Questioned By ED लाइगर में स्पेशल अपीरियंस में माइक टायसन भी थे। इसके चलते इस फिल्म का बजट बहुत ज्यादा था। अब ईडी ने फिल्म के निवेशकों का ब्योरा मांगा है और इसके लिए निर्माता और निर्देशक से कड़ी पूछताछ की है।

नई दिल्ली, जेएनएन। Liger Filmmaker Questioned By ED: विजय देवरकोंडा की फिल्म लाइगर के निर्माता पूरी जगन्नाथ और चारमी कौर की मुश्किलें बढ़ सकती है। दोनों से ईडी ने 12 घंटे कड़ी पूछताछ की है। यह पूछताछ फिल्म लाइगर के निर्माण में लगे पैसे के सोर्स को लेकर हुई है। ईडी को लगता है कि इस फिल्म के निर्माण में विदेशी सोर्स से पैसा लिया गया है जो कि फॉरेन एक्सचेंज मैनेजमेंट एक्ट या फेमा का उल्लंघन है। ईडी ने दोनों को समन किया था और उनके निवेशकों की पहचान उजागर करने के लिए कहा था। यह पूछताछ गुरुवार को हुई है। ईडी ने फिल्म को फाइनेंस करने वाले लोगों के बारे में जानकारी मांगी है।
लाइगर के हिंदी वर्जन को करण जौहर की कंपनी धर्मा प्रोडक्शन ने प्रेजेंट किया था
गौरतलब है कि इस फिल्म के हिंदी वर्जन को करण जौहर की फिल्म प्रोडक्शन कंपनी धर्मा प्रोडक्शन ने प्रेजेंट किया था। लाइगर का निर्देशन पुरी जगन्नाथ ने किया था। वहीं फिल्म में विजय देवरकोंडा, अनन्या पांडे और राम्या कृष्णन की अहम भूमिका थी। वहीं इस फिल्म के माध्यम से विजय देवरकोंडा की बॉलीवुड डेब्यू भी हुई थी। फिल्म के एग्रेसिव प्रमोशन के बावजूद यह बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिर पड़ी थी, जिसके चलते पूरी जगन्नाथ के घर के बाहर फिल्म डिस्ट्रीब्यूटर ने पैसे वापस मांगने के लिए अनशन करने की भी धमकी दी थी।
यह भी पढ़ें: Kantara Box Office 50 Days Collection: कांतारा के 50 दिन पूरे, KGF 2 को इस मामले में चटाई धूल, पढ़ें कुल कमाई
ईडी को लगता है कि लाइगर फिल्म को बनाने में विदेशी पैसे का उपयोग किया गया है
अब एनफोर्समेंट डायरेक्टोरेट को लगता है कि लाइगर फिल्म को बनाने में विदेशी पैसे का उपयोग किया गया है, तब ईडी ने पूरी और चारमी को निवेशकों की पहचान उजागर करने के लिए कहा है। सूत्रों ने इस बारे में बताते हुए कहा, 'एनफोर्समेंट डायरेक्टोरेट के अधिकारियों को कंपनी या उस व्यक्ति का नाम जानना था, जिन्होंने इस फिल्म में पैसा लगाया है। ईडी को लगता है कि यह पैसा विदेश से आया है और वे इस मामले की छानबीन कर रहे हैं कि क्या कोई फेमा के नियम का उल्लंघन हुआ है। इस मामले में दोनों फिल्म निर्माताओं से करीब 12 घंटे तक कड़ी पूछताछ की गई है।'
यह भी पढ़ें: Bhuj:The Pride of India को लेकर दिल्ली हाईकोर्ट का आदेश, अवैध स्ट्रीमिंग करनी होगी बंद, पढ़ें पूरी खबर
लाइगर के लिए विजय देवरकोंडा ने 3 वर्ष कड़ी मेहनत की थी
खबरों की मानें तो कुछ नेताओं का काला धन भी इस फिल्म में लगा हुआ है। इस फिल्म के लिए विजय देवरकोंडा ने 3 वर्ष कड़ी मेहनत की थी। हालांकि फिल्म के औंधे मुंह गिरने से उन्हें कुछ पैसा वापस लौटाना भी पड़ा था। फिल्म के रिलीज होने के पहले ही इस बात की घोषणा कर दी गई है कि विजय देवरकोंडा और पूरी जगन्नाथ अगली फिल्म में भी साथ काम करेंगे। यह फिल्म अगस्त 2023 में रिलीज होने वाली थी। हालांकि बाद में इस प्रोजेक्ट को बंद कर दिया गया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।