Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'दम लगाके हईशा' से होगी ओटावा फिल्म फेस्टिवल की शुरुआत

    By Monika SharmaEdited By:
    Updated: Wed, 08 Jul 2015 10:38 AM (IST)

    भारत में दर्शकों और आलोचकों का दिल जीत चुकी फिल्म 'दम लगा के हईशा' अब ओटावा इंडियन फिल्म फेस्टिवल अवॉर्ड्स (ओआईएफएफए) में दिखाई जाएगी। इस महीने के आखिर में आयोजित होने जा रहे इस फेस्टिवल के पहले दिन इस फिल्म की स्क्रीनिंग की जाएगी। ओआईएफएफए 22 जुलाई से 25 जुलाई

    मुंबई। भारत में दर्शकों और आलोचकों का दिल जीत चुकी फिल्म 'दम लगा के हईशा' अब ओटावा इंडियन फिल्म फेस्टिवल अवॉर्ड्स (ओआईएफएफए) में दिखाई जाएगी। इस महीने के आखिर में आयोजित होने जा रहे इस फेस्टिवल के पहले दिन इस फिल्म की स्क्रीनिंग की जाएगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एक दूजे के हुए शाहिद-मीरा

    ओआईएफएफए 22 जुलाई से 25 जुलाई तक चलेगा। 'दम लगा के हईशा' एक शादीशुदा कपल के आसपास घूमती है। पत्नी मोटी और भार-भरकम लेकिन पढ़ी-लिखी है जबकि लड़का पतला-दुबला लेकिन कम पढ़ा-लिखा है। अरेंज्ड मैरिज के बाद उनके सामने क्या-क्या दिक्कतें आती हैं, फिल्म में यही दिखाया गया है।

    फिल्म में लीड रोल में दिखे आयुष्मान खुराना ने कहा, 'मुझे खुशी है कि दम लगा के हाईशा दर्शकों और आलोचकों सभी को पसंद आई। इसके कंटेंट, रियलिज्म और परफोर्मेंस ने इसे साल की बेहतरीन फिल्मों में से एक बनाया है।'

    यशराज फिल्म्स के बैनर तले बनी 'दम लगा के हईशा' का निर्देशन शरत कटारिया ने किया था। फेस्टिवल की ओपनिंग के मौके पर आयुष्मान और उनकी को-स्टार भूमि पेडनेकर भी मौजूद रहेंगी।

    इस फेस्टिवल में 'धनक' और 'हरामखोर' जैसी हिन्दी फिल्में भी दिखाई जाएंगी। 4 दिनों तक चलने वाली इस फेस्टिवल में करीब 15 फिल्में दिखाई जाएंगी।

    हेमा ने बच्ची के पिता को हादसे के लिए जिम्मेदार ठहराया!