Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ईद के मौके पर Dulquer Salmaan ने फैंस को दिया तोहफा, रिलीज हुआ 'लकी बस्कर' की टीजर

    Updated: Fri, 12 Apr 2024 12:02 AM (IST)

    साउथ और हिंदी फिल्म के हीरो दुलकर सलमान ( Dulquer Salmaan ) की आने वाली फिल्म लकी भास्कर ( Lucky Baskar ) का टीजर ईद पर मेकर्स ने रिलीज किया है जिसमें वह बॉम्बे के मगाडा बैंक में एक कैशियर के रूप में नजर आ रहे हैं । इस फिल्म में दुलकर एक्ट्रेस मीनाक्षी चौधरी भी नजर आएंगी ।

    Hero Image
    Dulquer Salmaan Lucky Baskhar Teaser (Photo Instagram)

     एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। साउथ अभिनेता दुलकर सलमान (Dulquer Salmaan) इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म 'लकी भास्कर' को लेकर सुर्खियों में है। फिल्म मेकर्स ने ईद के मौके पर 'लकी भास्कर' का टीजर जारी किया, जिसमें बॉम्बे के मगाडा बैंक में एक कैशियर के रूप में दुलकर के चरित्र की एक झलक दिखाई गई है।  

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह भी पढ़ें- Sonam Kapoor पर विवादित कमेंट करने के बाद Rana Daggubati ने मांगी माफी! बोले- 'मैं वाकई परेशान हूं'

    'लकी भास्कर' का मजेदार टीजर

    1 मिनट 19 सेकंड के इस टीजर में  दुलकर सलमान भास्कर बने हुए हैं। जो एक बैंकर की भूमिका में नजर आ रहे हैं। वे एक आम व्यक्ति हैं, जो अपना पूरा दिन दूसरों के लिए पैसा गिनने में बिताते हैं, लेकिन एक दिन उनके पास अचानक बहुत सारा पैसा आ गया, जिससे सभी को आश्चर्य हुआ कि उन्होंने यह पैसा कैसे कमाया। दुलकर के साथ-साथ टीजर में मीनाक्षी चौधरी की भी झलक देखने को मिली है।

    इस दिन रिलीज होगी फिल्म

    फिल्म की रिलीज के बारे में तो सीथारा एंटरटेनमेंट द्वारा फॉर्च्यून फोर सिनेमाज के सहयोग से निर्मित यह फिल्म तेलुगु, मलयालम, तमिल और हिंदी में रिलीज होगी। फिल्म के संगीतकार जीवी प्रकाश कुमार हैं।  यह फिल्म इस साल जुलाई में रिलीज हो सकती है। इसके अलावा दुलकर सुधा कोंगारा द्वारा निर्देशित पावर-पैक थ्रिलर 'सूर्या 43' में  नजर आएंगे। सुधा कोंगारा इससे पहले चर्चित फिल्म 'इरुधि सुत्रु' का निर्देशन किया था। 

    दुलकर सलमान की हिंदी फिल्में

    बता दें कि दुलकर ने साल 2019 में सोनम कपूर के साथ फिल्म 'द जोया फैक्टर' से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। वह सनी देओल और पूजा भट्ट के साथ 'चुप- रिवेंज ऑफ द आर्टिस्ट' में भी नजर आ चुके हैं।

    यह भी पढ़ें- Dulquer Salmaan के लिए क्रेजी हुए फैंस, 'लकी भास्कर' के सेट पर पहुंची भयंकर भीड़, Ayesha Khan भी कर रही हैं काम

    comedy show banner
    comedy show banner