Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Chup First Song Out: दुलकर सलमान और श्रेय धन्वंतरी की फिल्म 'चुप' का सॉन्ग 'गया गया' रिलीज, रोमांस-रोमांच के बीच दिखी गजब की केमिस्ट्री

    Chup First Song आर बल्की के निर्देशन में बनी फिल्म चुप सितंबर के अंत में रिलीज होने के लिए पूरी तरह से तैयार है। अब सोमवार को फिल्म का पहला गाना गया गया गया रिलीज कर दिया गया है। इस गाने में रोमांस और रोमांच की झलक दिख रही है।

    By Nitin YadavEdited By: Updated: Mon, 12 Sep 2022 07:27 PM (IST)
    Hero Image
    Dulquer Salmaan and Shrey Dhanwantri film Chup first song Gaya Gaya released.

    नई दिल्ली, जेएनएन।Chup First Song Out: चीनी कम, पा, पैडमैन जैसी फिल्में देने वाले आर बल्की अपनी फिल्मों के अलग विषय के जाने जाते हैं। लेकिन इन दिनों वो अपनी फिल्म चुप-रिवेंज ऑफ आर्टिस्ट को लेकर छाए हुए हैं। ये एक मिस्ट्री थ्रिलर फिल्म होगी, जिसमें सनी देओल, श्रेय धन्वंतरी और पूजा भट्ट मुख्य किरदार में नजर आने वाली हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रोमांस और रोमांच से भरपूर है सॉन्ग

    अब उनकी इस फिल्म का पहला गाना गया गया गया रिलीज हो चुका है। ये गाना रोमांस और रोमांच के ट्विस्ट से भरा हुआ है। रिलीज हुए इस गाने में दुलकर सलमान और श्रेया धन्वंतरी रोमांटिक अंदाज में दिख रहे हैं। साथ ही गाने के बीच में दिख रही मर्डर मिस्ट्री की झलक सस्पेंस बनाए हुए है, जो रोमांच को बढ़ा रहा है। इस रोमांस और रोमांच से भरपूर इस गाने को अमित त्रिवेदी ने कंपोज किया है और स्वानंद किरकिरें ने इसको लिखा है। गाने को रचना रूपाली मोघे और शाश्वत सिंह ने अपनी मधुर आवाज में गाया है।

    यहां देखें सॉन्ग वीडियो

    इस गाने के बारे में बात करते हुए निर्देशन ने एएनआई से कहा, अमित त्रिवेदी ने एक शानदार काम किया है। किसी भी फिल्म के लिए संगीत बेहद महत्वपूर्ण हो जाता है और सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि फिल्म से इसका संबंध है। 'चुप' रोमांस और रोमांच का एक असामान्य संलयन है और इसका संगीत दोनों को शामिल करना था।

    View this post on Instagram

    A post shared by Dulquer Salmaan (@dqsalmaan)

    'गया गया' में फिल्म के रहस्यों को भी शामिल किया गया है और इस सबसे मैं बहुत खुश हूं। पूरा गाना मनमोहक है। आर बाल्की द्वारा निर्देशित इस फि्ल्म निर्माण होप प्रोडक्शंस और राकेश झुनझुनवाला प्रणब कपाड़िया द्वारा किया जा रहा है और अमित त्रिवेदी ने म्यूजिक दिया है।

    इस दिन रिलीज होगी चुप

    आपको बता दें कि इस फिल्म की स्क्रिप्ट को खुद आर बाल्की ने लिखी है। वहीं फिल्म के स्क्रिन प्ले और डायलॉग को आर बाल्की, राजा सेन औऱ ऋषि विरमानी द्वारा लिखा गया है। ये साइकोलोजिकल फिल्म इस महीने के अंत 23 सितंबर, 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

    जानकारी के मुताबिक, ये रोमांटिक साइकोपैथ थ्रिलर फिल्म बॉलीवुड के मास्टर निर्माता गुरू दत्त को श्रदांजलि है।

    ये भी पढ़ें:Sanjay Dutt South Film: केजीएफ 2 के बाद संजय दत्त साउथ फिल्म में फिर बनेंगे विलेन? इस एक्टर के उड़ाएंगे होश