Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Dulhe Raja Rights: शाह रुख खान ने खरीदे गोविंदा और रवीना टंडन की फिल्म ‘दुल्हे राजा’ के राइट्स, जल्द बनाएंगे रीमेक?

    By Nitin YadavEdited By:
    Updated: Tue, 06 Sep 2022 02:22 PM (IST)

    शाह रुख खान ने साल 1998 में आई फिल्म दुल्हे राजा के राइट्स को खरीद लिया है और वो अब इस फिल्म के रीमेक को तैयारियां में जुडे हुए हैं। जानकारी के अनुसार इसी फिल्म के रीमेक की स्क्रिप्ट तैयार करने का काम फरहाद सामजी को दिया गया है।

    Hero Image
    Shah Rukh Khan buy rights of Govinda and Raveena Tandon film Dulhe Raja.

    नई दिल्ली, जेएनएन।Dulhe Raja Rights: शाह रुख खान का प्रोडक्शन हाउस रेड चिलीज एंटरटेनमेंट के बैनर तले एक के बाद के धामकेदार फिल्म बना रहा है। बीते दिनों इस बैनर की फिल्म डार्लिंग्स, लव हॉस्टल, बदला, क्लास ऑफ 83 और बॉब बिस्वास जैसी फिल्मों का निर्माण कर चुका है। अब फिल्म जगत में चर्चा है कि शाह रुख खान ने साल 1998 में आई कॉमिक सेपर फिल्म दुल्हे राजा के नेगेटिव और रीमेक राइट्स को खरीद लिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पिंकविला की रिपोर्ट के अनुसार, शाह रुख खान कॉमेडी जॉनर की फिल्मों के बड़े फैन रहे हैं। गोविंदा और रवीना टंडन की फिल्म दुल्हे राजा एक एंटरटेनर फिल्म में से एक रही है, जो उनको भी खूब पसंद है। और अब उन्होंने इस फिल्म के डिजिटल राइट्स को खरीद लिया है। लेकिन अब एक टीम ये तय करेगी कि आज के दर्शकों को ध्यान में रखते हुए दुल्हे राजा का किस तरीके से पेश किया जाए।

    Dulhe Raja

    स्क्रिप्ट पर चल रहा है काम?

    इसी रिपोर्ट्स में दावा करते हुए ये भी बताया कि दुल्हे राजा के राइट्स को लेकर लंबे वक्त से डील अटकी हुई थी और इस फिल्म की स्क्रिप्ट पर फरहाद सामजी काम कर रहे हैं। लेकिन इन दिनों वो सलमान खान की फिल्म किसी का भाई किसी की जान को निर्देशन में व्यस्त हैं। इस फिल्म को पूरा करने के बाद फरहाद दुल्हे राजा की स्क्रिप्ट पर काम करेंगे। स्क्रिप्ट के आधार पर ही आज के वक्त को देखते हुए रीमेक के लिए कास्टिंग का काम शुरू होगा।

    बात अगर दुल्हे राजा की करें तो साल 1998 में रिलीज हुई इस फिल्म का निर्देशन हरमेश मल्होत्रा ने किया था। ये फिल्म गोविंदा और रवीना टंडन की जोड़ी की सबसे मजेदार फिल्मों में से एक है। फिल्म में गोविंद, रवीना टंडन के अलावा कादर खान, प्रेम चोपड़ा, जॉन लीवर, असरानी जैसे कलाकारों ने अहम किरदार निभाया है। अब ये देखना दिलचस्प होगा कि इस फिल्म के रीमेक की कहानी और कास्ट कैसे होते हैं।

    पठान से करेंगे बड़े पर्दे पर वापसी

    वहीं, बात अगर शाह रुख खान के वर्कफ्रंट की करें तो वो अगले साल रिलीज होने वाली फिल्म पठान में नजर आने वाले हैं। शाह रुख लंबे वक्त बाद पठान से सिल्वर स्क्रीन पर वापसी करने जा रहा है। पठान में शाह रुख खान देशभक्ति से प्रेरित किरदार निभाते हुए दिखाई देंगे। उनकी ये फिल्म अगले साल गणतंत्र दिवस के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज होगी।