Drishyam October 2 Dialogue: दो अक्टूबर को लेकर महात्मा गांधी के अलावा अजय देवगन की इस फिल्म का लोकप्रिय डायलॉग भी हो रहा है वायरल
Drishyam October 2 Dialogue जिन लोगों ने फिल्म नहीं देखी है उन्हें बता दें कि फिल्म में हीरो अजय देवगन और उनका परिवार इस तारीख का उपयोग एक हत्या से बाहर निकलने के लिए एक नकली सीन बनाकर करते है।
नई दिल्ली, जेएनएनl 2 अक्टूबर पूरे भारत में गांधी जयंती के रूप में मनाया जाता है। हालांकि ट्विटर पर मीम बनाने वालों के लिए आज का दिन किसी और बात के लिए भी खास हैl वे इसे भी वायरल कर रहे हैl यह कुछ और नहीं अजय देवगन स्टारर फिल्म 'दृश्यम' का एक लोकप्रिय डायलॉग है।
जिन लोगों ने यह फिल्म देखी है, वे निश्चित रूप से इस सीन से वाकिफ होंगेl जिन लोगों ने फिल्म नहीं देखी है, उन्हें बता दें कि फिल्म में हीरो अजय देवगन और उनका परिवार इस तारीख का उपयोग एक हत्या से बाहर निकलने के लिए एक नकली सीन बनाकर करते है।
Remember it's 2nd october tomorrow. Vijay and his family went to Panji to attend the Chinmaya Swami's Satsang, and also had Pav Bhaji. The next day,i.e, on 3rd october they returned back.#Drishyam
— Shayantan Paul (@ShayantanP) October 1, 2020
फिल्म में इस डायलॉग को बार-बार दोहराया जाता है, जो अंततः फिल्म के पूरे कथानक को बदल देता है। फिल्म की रिलीज के बाद से यह ट्विटर पर लोगों के लिए वार्षिक महोत्सव की तरह हो गया है और लगभग हर 2 अक्टूबर से पहले इस डायलॉग पर बने कई मीम पोस्ट किए जाते है। निशिकांत कामत द्वारा निर्देशित इस फिल्म में अजय देवगन, श्रेया सरन, तब्बू, इशिता दत्ता, रजत कपूर और अन्य की प्रमुख भूमिका हैं। यह फिल्म इसी नाम से 2013 की मलयालम फिल्म का हिंदी रीमेक है। इसे दर्शकों और आलोचकों से समान रूप से सकारात्मक समीक्षा मिली थी।
@ajaydevgn #Drishyam pic.twitter.com/X8YEEH6mW8
— Soham Vaghela (@28Sv15) October 1, 2020
अभिनेता अजय देवगन ने रविवार को डॉटर दिवस पर अपने सभी प्रशंसकों को शुभकामना देने के लिए अपनी बेटी निसा की एक तस्वीर साझा की थी। अजय ने प्यार से बात की कि कैसे उनकी बेटी उनकी सबसे कटु आलोचक और उनकी सबसे बड़ी कमजोरी है।
@ajaydevgn Kal 2 October hai, yaad se sab ko samjha dena. -#Drishyam pic.twitter.com/T8oHkxSXGn
— Mubeen Ganatra (@Mubeen_Ganatra) October 1, 2020
एक तस्वीर साझा करते हुए उन्होंने लिखा, 'मेरी बेटी, निसा कई मायनों में खास हैं। वह मेरी तीखी आलोचक, मेरी सबसे बड़ी कमजोरी और ताकत भी है। वह एक युवा वयस्क है, लेकिन काजोल और मेरे लिए, वह हमेशा हमारी बच्ची होगीl हैप्पी डॉटर्स डे।' तस्वीर में निसा को घास पर बैठी हुई है और उन्होंने उत्सव के कपड़े पहने हुए है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।