Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Drishyam October 2 Dialogue: दो अक्टूबर को लेकर महात्मा गांधी के अलावा अजय देवगन की इस फिल्म का लोकप्रिय डायलॉग भी हो रहा है वायरल

    By Rupesh KumarEdited By:
    Updated: Fri, 02 Oct 2020 05:19 PM (IST)

    Drishyam October 2 Dialogue जिन लोगों ने फिल्म नहीं देखी है उन्हें बता दें कि फिल्म में हीरो अजय देवगन और उनका परिवार इस तारीख का उपयोग एक हत्या से बाहर निकलने के लिए एक नकली सीन बनाकर करते है।

    अजय देवगन स्टारर फिल्म 'दृश्यम' का एक लोकप्रिय डायलॉग है।

    नई दिल्ली, जेएनएनl 2 अक्टूबर पूरे भारत में गांधी जयंती के रूप में मनाया जाता है। हालांकि ट्विटर पर मीम बनाने वालों के लिए आज का दिन किसी और बात के लिए भी खास हैl वे इसे भी वायरल कर रहे हैl यह कुछ और नहीं अजय देवगन स्टारर फिल्म 'दृश्यम' का एक लोकप्रिय डायलॉग है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जिन लोगों ने यह फिल्म देखी है, वे निश्चित रूप से इस सीन से वाकिफ होंगेl जिन लोगों ने फिल्म नहीं देखी है, उन्हें बता दें कि फिल्म में हीरो अजय देवगन और उनका परिवार इस तारीख का उपयोग एक हत्या से बाहर निकलने के लिए एक नकली सीन बनाकर करते है।

    फिल्म में इस डायलॉग को बार-बार दोहराया जाता है, जो अंततः फिल्म के पूरे कथानक को बदल देता है। फिल्म की रिलीज के बाद से यह ट्विटर पर लोगों के लिए वार्षिक महोत्सव की तरह हो गया है और लगभग हर 2 अक्टूबर से पहले इस डायलॉग पर बने कई मीम पोस्ट किए जाते है। निशिकांत कामत द्वारा निर्देशित इस फिल्म में अजय देवगन, श्रेया सरन, तब्बू, इशिता दत्ता, रजत कपूर और अन्य की प्रमुख भूमिका हैं। यह फिल्म इसी नाम से 2013 की मलयालम फिल्म का हिंदी रीमेक है। इसे दर्शकों और आलोचकों से समान रूप से सकारात्मक समीक्षा मिली थी।

    अभिनेता अजय देवगन ने रविवार को डॉटर दिवस पर अपने सभी प्रशंसकों को शुभकामना देने के लिए अपनी बेटी निसा की एक तस्वीर साझा की थी। अजय ने प्यार से बात की कि कैसे उनकी बेटी उनकी सबसे कटु आलोचक और उनकी सबसे बड़ी कमजोरी है।

    एक तस्वीर साझा करते हुए उन्होंने लिखा, 'मेरी बेटी, निसा कई मायनों में खास हैं। वह मेरी तीखी आलोचक, मेरी सबसे बड़ी कमजोरी और ताकत भी है। वह एक युवा वयस्क है, लेकिन काजोल और मेरे लिए, वह हमेशा हमारी बच्ची होगीl हैप्पी डॉटर्स डे।' तस्वीर में निसा को घास पर बैठी हुई है और उन्होंने उत्सव के कपड़े पहने हुए है।