Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Drishyam 2 Trailer Out : इस बार पुलिस के चंगुल में बुरे फंसे विजय सलगांवकर, 'दृश्यम 2' का धमाकेदार ट्रेलर आउट

    By Tanya AroraEdited By:
    Updated: Mon, 17 Oct 2022 02:07 PM (IST)

    Drishyam 2 Trailer Out अजय देवगन और तब्बू स्टारर फिल्म दृश्यम 2 का फैंस को बेसब्री से इंतजार है। अब हाल ही में मेकर्स ने इस सस्पेंस थ्रिलर फिल्म का ट्रेलर रिलीज कर दिया है जिसमें विजय सलगांवकर बने अजय देवगन पुलिस के चंगुल में फंसे नजर आए।

    Hero Image
    drishyam 2 trailer release ajay devgn tabu and akshaye khanna suspense thriller release on this date. Photo Credit/Instagram

    नई दिल्ली, जेएनएन। Drishyam 2 Trailer Release: अजय देवगन और तब्बू स्टारर सस्पेंस थ्रिलर फिल्म 'दृश्यम' ने बॉक्स ऑफिस के साथ-साथ ऑडियंस के दिलों पर भी राज किया था। सात साल के बाद अब एक बार फिर से विजय सलगांवकर का केस दोबारा खुलने वाला है। दृश्यम 2 को लेकर काफी समय से चर्चा है। इस फिल्म से अब तक तब्बू और अक्षय खन्ना के पोस्टर सामने आ चुके हैं। इसके अलावा 2 अक्टूबर को फिल्म का रीकॉल ट्रेलर रिलीज किया गया था। अब फैंस की उत्सुकता को कायम रखते हुए मेकर्स ने फिल्म 'दृश्यम 2' का ट्रेलर रिलीज कर दिया है। सस्पेंस से भरपूर इस ट्रेलर में अजय देवगन इस बार पुलिस के चंगुल में बुरी तरह से फंसते हुए नजर आ रहे हैं। इस ट्रेलर से आप एक पल भी अपनी नजरें नहीं हटा पाएंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलिस के सामने हार जाएगा विजय सलगांवकर का तेज दिमाग 

    2 मिनट 24 सेकंड का ये ट्रेलर सस्पेंस से भरपूर है। 7 साल के बाद 'दृश्यम 2' के साथ 2 अक्टूबर की ये कहानी आगे बढ़ रही है। इस ट्रेलर की शुरुआत होती है, विजय सलगांवकर का किरदार निभाने वाले अजय देवगन के साथ, जो उसी जगह पर पहुंच जाता है, जहां उन्होंने तब्बू के बेटे की बॉडी को दफनाया होता है। 7 साल पहले की तरह ही इस केस में विजय सलगांवकर के परिवार से पुलिस पूछताछ कर रही है। लेकिन इस बार विजय के केस की पूरी जिम्मेदारी अक्षय खन्ना (पुलिस ऑफिसर) के कंधों पर है। अक्षय खन्ना पुलिस की भूमिका में काफी पावरफुल लग रहे हैं, जो विजय सलगांवकर के चालाक दिमाग को मात दे रहे हैं। जो ट्रेलर में अजय देवगन और उनके परिवार के संग माइंड गेम खेलते हुए नजर आ रहे हैं। सस्पेंस से भरपूर यह ट्रेलर आपको एक रोलर कोस्टर राइड पर ले जाएगा।

    View this post on Instagram

    A post shared by Ajay Devgn (@ajaydevgn)

    तब्बू भी पावरफुल किरदार से जीत लेंगी सबका दिल

    दृश्यम में लोगों को जितना अजय देवगन का किरदार पसंद आया था, उतना ही उन्हें तब्बू का किरदार भी भाया था। आगे की सीरीज 'दृश्यम 2' में तब्बू एक पुलिस ऑफिसर के लिए नहीं, बल्कि अपने बेटे को इन्साफ दिलाने के लिए एक मां की तरह लड़ती हुई नजर आएंगी। ट्रेलर में तब्बू इस बार पहले से ज्यादा दमदार लग रही हैं। वह ट्रेलर में अक्षय खन्ना के साथ मिलकर विजय सलगांवकर और उनके परिवार को इतना मजबूर कर देती हैं कि ट्रेलर के एंड में अजय श्रिया सरन से ये कहते हुए नजर आते हैं कि वह पहले की तरह ही अपने दिमाग की सुनेंगे और पुलिस के पास जाकर अपना कन्फेशन कर देते हैं। हालांकि ट्रेलर की तरह ये फिल्म बिलकुल भी स्ट्रेट नहीं है, बल्कि एक रोलर कोस्टर सस्पेंस राइड है।

    इस दिन सिनेमाघरों में रिलीज होगी 'दृश्यम 2' 

    अजय देवगन स्टारर फिल्म 'दृश्यम 2' अगले महीने 18 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। अजय देवगन, तब्बू और अक्षय खन्ना के अलावा इस फिल्म में श्रिया सरन, इशिता दत्ता और रजत कपूर अहम भूमिका में दिखाई देंगे। 'दृश्यम 2' का निर्देशन अभिषेक पाठक ने किया है।

    यह भी पढ़ें: Drishyam 2 New Poster: 'दृश्यम 2' से अजय देवगन का इंटेंस लुक आया सामने, विजय सलगांवकर ने फैंस से पूछा सवाल

    यह भी पढ़ें: Drishyam 2 Akshaye Khanna Look: अजय देवगन संग माइंड गेम खेलते दिखेंगे अक्षय खन्ना, फर्स्ट लुक में दिखाये तेवर