Drishyam 2: दृश्यम 2 की रिलीज पर भावुक हुए अजय देवगन, दिवंगत डायरेक्टर निशिकांत कामत संग शेयर की पुरानी तस्वीर
Drishyam 2 Actor Ajay Devgn Remembers Late Director Nishikant Kamat दृश्यम 2 की रिलीज पर फिल्म के लीड हीरो अजय देवगन कुछ इमोशनल नजर आए। उन्होंने दिवंगत डायरेक्टर निशिकांत कामत को याद कर एक पोस्ट शेयर किया जिन्होंने दृश्यम को डायरेक्ट किया था।
नई दिल्ली, जेएनएन। Drishyam 2 Actor Ajay Devgn Remembers Late Director Nishikant Kamat: अजय देवगन की मच अवेटेड सस्पेंस थ्रिलर फिल्म दृश्यम 2 आज यानी 18 नवंबर को रिलीज हो गई है। फिल्म का पहला पार्ट साल 2015 रिलीज हुआ था, जिसे लोगों की जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली थी। फिल्म के डायलॉग और प्लॉट की हर किसी ने तारीफ की थी, जिसे दिवंगत निर्देशक निशिकांत कामत ने डायरेक्ट किया था।
अजय ने निशिकांत कामत को किया याद
दृश्यम 2 की रिलीज पर अजय देवगन कुछ भावुक नजर आए और पहले पार्ट के डायरेक्टर निशिकांत कामत को याद कर उनके साथ एक थ्रोबैक फोटो शेयर की। अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर निशिकांत कामत संग दृश्यम के प्रमोशन के दौरान की तस्वीर शेयर करते हुए अजय ने एक इमोशनल नोट भी लिखा और कहा, "आज दृश्यम का केस सात साल बाद एक बार फिर खुल रहा है, ऐसे में मैं निशिकांत कामत को याद करना चाहूंगा।"
2020 में हो गया था निधन
दृश्यम के अलावा निशिकांत कामत फोर्स, मदारी और रॉकी हैंडसम जैसी फिल्में डायरेक्ट करने के लिए जाने जाते हैं। साल 2020 में सिरोसिस की बीमारी के कारण महज 50 साल की उम्र में उनका निधन हो गया था।
दर्शकों को पसंद आई दृश्यम 2
दृश्यम 2 को मिले रिस्पॉन्स की बात करें तो फिल्म लोगों को पसंद आ रही हैं क्योंकि सोशल मीडिया पर दृश्यम को लेकर अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है। ज्यादातर लोगों ने फिल्म के थ्रिलर और सस्पेंस की तारीफ की और फिल्म को बांध कर रखने वाला बताया है। ट्वीट करते हुए यूजर्स ने अजय देवगन और अक्षय खन्ना की एक्टिंग को इंटेंस बताया है।
फिल्म का पहला पार्ट रहा था सुपरहिट
फिल्म के पहले पार्ट में अजय देवगन एक मर्डर को छिपाते हुए नजर आए थे। फिल्म में उन्होंने कॉमन मैन विजय सलगांवकर का किरदार निभाया था, जो अपने परिवार को बचाने के लिए एड़ी चोटी का जोर लगा देता है। अब पार्ट 2 में यह मर्डर केस एक बार फिर खुल गया है। ऐसे में यह देखने लायक है कि क्या इस बार भी विजय सलगांवकर पुलिस को चकमा दे पाएगा या फिर घुटने टेकने को मजबूर हो जाएगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।