Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Drishyam 2 रिलीज होने से पहले ही लीक हुआ विजय सलगांवकर का कन्फेशन वीडियो, सोशल मीडिया पर छाए अजय देवगन

    Ajay Devgn shares his confession video before release of film Drishyam 2 अजय देवगन की फिल्म दृश्यम 2 शुक्रवार को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है जिसके पहले ही फिल्म से अजय का कनफेशन वीडियो लीक हो गया है।

    By Vaishali ChandraEdited By: Updated: Thu, 17 Nov 2022 05:27 PM (IST)
    Hero Image
    Ajya Devgn shares his confession video before release of Drishyam 2, Instagram

    नई दिल्ली, जेएनएन। Ajya Devgn shares his confession video before release of Drishyam 2: अजय देवगन की फिल्म दृश्यम 2 जल्द ही सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। फिल्म के पहले पार्ट को जबरदस्त सफलता मिली थी। फिल्म में कॉमन मैन के तेज दिमाग की कहानी दिखाई गई थी कि कैसे अपने परिवार पर खतरा आते देख एक आम आदमी उन्हें बचाने के लिए जान लगा देता है। दृश्यम 2 में कहानी में सात साल बाद आए ट्विस्ट को दिखाया जाएगा। अब फिल्म की रिलीज से पहले ही अजय देवगन का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विजय सलगांवकर ने कुबूल किया अपना गुनाह

    दृश्यम के पहले पार्ट में फिल्म का मेन लीड विजय सलगांवकर (अजय देवगन) एक मर्डर केस छिपाते हुए दिखता है और पुलिस को चकमा देने में कामयाब भी हो जाता है। पुलिस से बचने के लिए विजय सलगांवकर अपने परिवार को 2 अक्टूबर की जो कहानी रटाता है, वह फिल्म देखने वालों को खूब पसंद आया था और इंटरनेट पर खूब वायरल हुआ था। अब दृश्यम 2 में विजय सलगांवकर पुलिस के सामने अपना गुनाह कुबूल करेगा। फिल्म की रिलीज से पहले अजय देवगन का यह कन्फेशन वीडियो वायरल हो गया है।

    View this post on Instagram

    A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)

    वीडियो में अजय ने दिया ये मैसेज

    वीडियो में अजय देवगन अपनी फिल्म के डायलॉग बोलते हुए दिखते हैं और बीच में ही फिल्म को पायरेसी से बचाने का मैसेज शेयर करते हैं। वीडियो में एक्टर ने कहा, "मेरा नाम विजय सलगांवकर है और यह मेरा कनफेशन है। 7 साल पहले भी मुझे यह पता था और आज भी पता है, सच एक पेड़ के बीज की तरह होता है। कभी न कभी बाहर आ ही जाता है। तो 2 अक्टूबर और 3 अक्टूबर का सच यह है कि ऐसे लीक्ड वीडियोज से बच कर रहें। विजय की तरह अपने दिल की नहीं दिमाग की सुनें। इस बार दृश्यों के साथ-साथ हमारे शब्दों पर भी ध्यान दीजिए और ऐसे लीक्ड वीडियोज को रिपोर्ट करें।" इसके बाद अजय देवगन फिल्म की कहानी बताते हुए दर्शकों से फिल्म को सिनेमाघरों में देखने की अपील करते हैं।