Dream Girl 2 Release: 'ड्रीम गर्ल 2' स्क्रीनिंग पर स्पॉट हुईं सुहाना खान, शनाया कपूर-नव्या नंदा संग दिए पोज
Dream Girl 2 Screening आयुष्माना खुराना और अनन्या पांडे की पॉपुलर फिल्म ड्रीम गर्ल 2 आज से सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। इस फिल्म को लेकर हर कोई काफी एक्साइटेड नजर आ रहा है। बीती रात ड्रीम गर्ल 2 की मुंबई में स्पेशल स्क्रीनिंग रखी गई जिसमें तमाम फिल्मी सितारों ने शिरकत की। इस दौरान स्टार किड्स सुहाना खान शनाया कपूर और नव्या नंदा भी एक साथ दिखाई दीं।
नई दिल्ली जेएनएन: Suhana Khan On Dream Girl 2 Screening: निर्देशक राज शांडिल्य की कॉमेडी फिल्म 'ड्रीम गर्ल 2' का हर कोई बड़ी ही बेसब्री से इंतजार कर रहा था। ऐसे में अब 'ड्रीम गर्ल 2' सिनेमाघरों रिलीज हो गई है। आयुष्मान खुराना और अनन्या पांडे की इस मूवी को लेकर ऑडियंस में काफी जबरदस्त क्रेज देखने को मिल रहा है।
बीती रात मुंबई में 'ड्रीम गर्ल 2' की स्पेशल स्क्रीनिंग रखी गई, जिसमें इंडस्ट्री के तमाम फिल्मी सितारों ने शिरकत। इस खास मौके पर शाह रुख खान की लाड़ली सुहाना खान अपनी सहेलियां शनाया कपूर और नव्या नंदा के साथ नजर आ आईं।
'ड्रीम गर्ल 2' की स्क्रीनिंग पर सुहाना ने की शिरकत
'ड्रीम गर्ल 2' को लेकर फैंस काफी एक्साइटेड नजर आ रहे हैं, तो वहीं स्टार किड्स के बीच भी इस फिल्म को लेकर तगड़ा हाइप बना हुआ है। इस बीच वूमप्ला इंस्टाग्राम हैंडल पर एक लेटेस्ट वीडियो सामने आया है, जोकि 'ड्रीम गर्ल 2' की स्क्रीनिंग के दौरान का है।
इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि सुहाना खान अपनी सहेलियां शनाया कपूर और नव्या नंदा के साथ पोज देती हुईं नजर आ रही है। एक्टर संजय कपूर की बेटी शनाया कपूर और अमिताभ बच्चन की नातिन नव्या नंदा शाह रुख खान की बेटी सुहाना खान की बहुत अच्छी दोस्त हैं। बचपन से लेकर अब तक ये सहेलियां एक साथ पली बड़ी हुई हैं। वहीं 'ड्रीम गर्ल 2' की लीड एक्ट्रेस अनन्या पांडे भी सुहाना की बेस्ट फ्रेंड हैं।
ऐसे में अपनी पक्की दोस्त अनन्या की फिल्म के रिलीज के मौके पर सुहाना ने शिरकत की है। सोशल मीडिया पर इन स्टार किड्स का ये लेटेस्ट वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इतना ही नहीं अनन्या के कथित बॉयफ्रेंड आदित्य रॉय कपूर भी 'ड्रीम गर्ल 2' की स्क्रीनिंग पर नजर आए।
जल्द ही एक्टिंग में डेब्यू करेंगी सुहाना खान
शाह रुख खान की बेटी सुहाना खान बहुत जल्द एक्टिंग की दुनिया में कदम रखने वाली हैं। दरअसल डायरेक्टर जोया अख्तर की 'द आर्चीज' के जरिए सुहाना अपना डेब्यू करेंगी।
सुहाना की इस अपकमिंग फिल्म का हर कोई बेसब्री से इंतजार कर रहा है। गौर करें 'द आर्चीज' की रिलीज डेट की तरफ तो ये फिल्म मशहूर ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर 24 नवंबर को रिलीज होगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।