Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Dream Girl 2 First Look: लड़की बने आयुष्मान का ये खूबसूरत लुक उड़ा देगा 'रातों की नींद', इस बार कहर ढहाएंगी पूजा

    By Tanya AroraEdited By: Tanya Arora
    Updated: Tue, 25 Jul 2023 11:48 AM (IST)

    Dream Girl 2 First Look आयुष्मान खुराना की आगामी फिल्म ड्रीम गर्ल 2 की जब घोषणा हुई थी तब से ही इस फिल्म को देखने का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। एकता कपूर के प्रोडक्शन में बनी ये फिल्म 25 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज होगी लेकिन उससे पहले मेकर्स ने हाल ही में फिल्म से पूजा बनी आयुष्मान खुराना का नया पोस्टर जारी किया।

    Hero Image
    Dream Girl 2 New Poster Ayushmann Khurrana Look Stunning in Pooja New Look /Instagram

    नई दिल्ली, जेएनएन। Dream Girl 2 First Look: वीडियो जॉकी से एक्टर की जर्नी तय करने वाले आयुष्मान खुराना की हमेशा यही कोशिश रहती है कि वह अपनी फिल्मों के माध्यम से अपने चाहने वालों के लिए कुछ नया लेकर आए। पिछले कुछ समय से उनकी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर भले ही कुछ खास कमाल न कर पा रही हों, लेकिन उनकी आगामी फिल्म 'ड्रीम गर्ल-2' का फैंस को बड़ी ही बेसब्री से इंतजार है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस फिल्म की जब से पहली झलक सामने आई है, तब से ही फैंस 'पूजा' उर्फ आयुष्मान खुराना के ट्रेलर को देखने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। मेकर्स ने कुछ दिनों पहले ही ये घोषणा की थी कि वह इस 25 जुलाई को फैंस को एक बड़ा सरप्राइज देने वाले हैं।

    सरप्राइज क्या है, इस पर से पर्दा उठना अभी बाकी है, लेकिन उससे पहले आयुष्मान खुराना ने फिल्म का नया पोस्टर रिलीज किया है, जिसे एकटक आप भी देखते रह जाएंगे।

    आयुष्मान खुराना ने शेयर किया नया पोस्टर

    'हैलो मैं पूजा बोल रही हूं' इस डायलॉग को आयुष्मान खुराना की जुबान से सुनने के लिए फैंस के कान तरस गए हैं, लेकिन जब आप आयुष्मान खुराना के इस नए पोस्टर को देखेंगे, तो आपकी निगाहें इस पर से नहीं हटेंगी। कुछ देर पहले ही आयुष्मान खुराना ने अपनी इंस्टा स्टोरी एक पोस्टर शेयर किया है, जिसमें शिमरी ब्लू और मैरून लहंगे में एक्टर का फिगर देखते ही बन रहा है।

    इतना ही नहीं, लंबे बालों और पाउट करते हुए आयुष्मान खुराना का ये खूबसूरत लुक होश उड़ा देने वाला है। इसके अपोजिट मिरर में उनका एक और लुक है, जिसमें वह हाथ में लिपस्टिक पकड़े हुए हैरान परेशान नजर आ रहे हैं।

    View this post on Instagram

    A post shared by Ayushmann Khurrana (@ayushmannk)

    इस दिन सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है 'ड्रीम गर्ल 2'

    ड्रीम गर्ल 2 में आयुष्मान खुराना के अलावा अनन्या पांडे भी मुख्य भूमिका निभा रही हैं। दोनों की जोड़ी पहली बार ऑडियंस को बड़े पर्दे पर देखने को मिलेगी। गदर 2 और ओह माय गॉड 2 के दो हफ्ते बाद आयुष्मान खुराना 'पूजा' बनकर एक बार फिर से अपने दर्शकों का मनोरंजन करेंगे।

    ये फिल्म 25 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इस फिल्म का निर्देशन राज शांडिल्य ने किया है। ड्रीम गर्ल 2 को एकता कपूर 'बालाजी प्रोडक्शन' प्रोड्यूस कर रहा है।