Dream Girl 2: के प्रमोशन के दौरान खास लुक में दिखीं अनन्या पांडे, फैंस को पसंद आया एक्ट्रेस का अंदाज
Dream Girl 2 अनन्या पांडे इन दिनों अपनी नयी फिल्म ड्रीम गर्ल 2 की प्रमोशन में व्यस्त हैं। एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें आयुष्मान खुराना भी नज़र आ रहे हैं। फिल्म के ट्रेलर ने अपनी जबरदस्त कॉमेडी और कलाकारों के साथ फैंस को काफी हसाया है। आयुष्मान और अनन्या पांडे की ऑनस्क्रीन केमिस्ट्री देखने के लिए फैंस बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं।

नई दिल्ली, जेएनएन। Dream Girl 2: अनन्या पांडे की मोस्ट अवेटिंग फिल्म 'ड्रीम गर्ल 2' इसी महीने की 25 तारीख को रिलीज हो रही है। अनन्या ने फिल्म का प्रमोशन शुरू कर दिया है। हाल ही में उन्होंने अपने सोशल मीडिया पर एक बीटीएस वीडियो शेयर किया, जिसे देखकर फैंस ने उनके कपड़ों की तारीफ की।
अनन्या पांडे अक्सर जेन-जेड के कपड़ों में नजर आती हैं। उन्हें देखकर फैशन वर्ल्ड में चल रहे लेटेस्ट ट्रेंड का अंदाजा भी लगाया जा सकता है। ड्रीम गर्ल 2 के प्रमोशन के दौरान अनन्या क्रॉप टॉप और क्रोकेट पैंट पहने हुई थीं। टिंटेड मेकअप लुक और उनके सफेद स्नीकर्स ने भी सबका ध्यान खींचा।
छुट्टियां मनाकर आई हैं अनन्या
कुछ दिन पहले ही अनन्या पांडे ने स्पेन में हॉलीडे मनाते हुए खुद की तस्वीरें साझा की थीं। इंस्टाग्राम पर शेयर की गई इन तस्वीरों में अनन्या पिंक बिकिनी में दिखीं। वे बीच के किनारे रिलैक्स मुड़ में अपना वेकेशन मना रही थीं। अनन्या ने अपने पापा चंकी पांडे, मां भावना पांडे और बहन रायसा के साथ कैप्चर की गईं फोटोज भी साझा की थीं। अनन्या की बेस्ट फ्रेंड और शाह रुख खान की बेटी सुहाना खान ने इन फोटोज पर कमेंट करते हुए 'Wowww' लिखा।
नुसरत भरूचा को रिप्लेस कर मिली फिल्म
अनन्या पांडे ने 'ड्रीम गर्ल 2' के लिए नुसरत भरूचा को रिप्लेस किया है। ड्रीम गर्ल का पहला भाग काफी सफल रहा था, फिल्म ने दर्शकों को खूब गुदगुदाया था। इस फिल्म में आयुष्मान खुराना के साथ नुसरत भरूचा को कास्ट किया गया था, दोनों की ऑनस्क्रीन जोड़ी सबको पसंद आई, लेकिन मेकर्स ने पार्ट-2 के लिए नुसरत के बजाय अनन्या को कास्ट किया है।
कास्ट ना होने पर बोली नुसरत
हाल ही में जब नुसरत से इस विषय पर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा, 'यार हम ह्यूमन्स हैं। दर्द सबको होता है, निराशा सबको होती है। एक फिल्म में एक एक्टर को कौन कास्ट करता है और कौन कास्ट होता है, इसको आज तक कोई नहीं समझा है। उन्होंने मुझे कास्ट क्यों नहीं किया, इसका जवाब वही (मेकर्स) दे सकते हैं।
एक्ट्रेस ने आगे बताया कि मैं बस इतना कहना चाहूंगी कि आयुष्मान और डायरेक्टर राज के साथ काम करना मुझे पसंद है। हमने ड्रीम गर्ल के पहले पार्ट में ब्लास्ट किया था। उम्मीद है की ड्रीम गर्ल-2 भी ब्लास्ट करेगी। अगर मैं होती तो और भी ब्लास्ट होता।' इस टिप्पणी पर अनन्या ने अभी तक कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।